1 Din Me 20000 Kaise Kamaye? 5 आसान और प्रभावी तरीके जानें!
क्या यह मुमकिन है कि आप सिर्फ 24 घंटे में ₹20,000 कमा सकें? सुनने में यह भले ही असंभव लगे, लेकिन आज की इस डिजिटल दुनिया में ये संभव है। बशर्ते इसके लिए आपको सही कौशल और प्लानिंग के साथ सही दिशा में काम करना होगा।
अगर आप भी 1 दिन में 20,000 रुपये कमाने में इच्छुक हैं, तो इस आर्टिकल पर नजर जरुर डालिएगा। क्योंकि इस लेख में, हम आपको पैसे कमाने के कुछ ऐसे अनोखे और प्रभावी तरीके बताएंगे, जो आपके सपनों को पंख देंने का काम करेंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरु करते हैं…
1 दिन में 20,000 कमाने के शानदार तरीकें
1. Commission Sale ( एफिलिएट मार्केटिंग )

कमीशन सेल जिसे आम भाषा में एफिलिएट मार्केटिंग भी कहा जाता है, एक ऐसा तरीका है, जो आपको 1 दिन में 20,000 रुपये तक कमाकर दे सकता है। आपको बता दें कि एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर सेवा को प्रमोट करके उसकी बिक्री करवाते हैं। बिक्री होने पर आपको प्रत्येक बिक्री पर कुछ प्रतिशत कमीशन प्राप्त होता है, जो आपकी कमाई हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से 1 दिन में 20,000 कैसे कमाएं?
- 1 दिन में 20,000 कमाने हैं, तो सबसे पहले आपको किसी ई-कॉमर्स कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। ये कंपनी कोई भी हो सकती है, जैसे – Amazon Affiliate Program, Flipkart Affiliate Program आदि।
- इसके बाद आपको प्रोडक्ट की Niche ( कैटेगरी ) सैलेक्ट करनी होगी। यह आपकी रुची और ट्रेंड के अनुसार हो सकती है।
- अब आपको प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, और उसका एफिलिएट लिंक जनरेट करना है।
- इस एफिलिएट लिंक को आपको अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट या ग्रुप्स में शेयर करना है।
- अब जो भी इस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो प्रत्येक बिक्री पर आपको कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा कमीशन के तौर पर मिलेगा।
- अलग-अलग प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन रेट अलग-अलग हो सकता है।
- अगर आप दिन में 15-20 प्रोडक्ट सेल करते हैं, तो आप 1 दिन में 20,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- ज्यादा कमीशन कमाने के लिए ऐसे प्रोडक्ट का चयन करें, जिसकी मार्केट में डिमांड काफी ज्यादा है।
- ज्यादा कमीशन वाले प्रोडक्ट को टॉप लिस्ट में रखें।
- ऑडियंस को प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अच्छा सा कंटेंट या वीडियो बनाएं।
इसे भी पढ़ें: Sabse Jyada Cashback Dene Wala App
2. गेम ऑर्गेनाइजर

हो सकता है, गेम ऑर्गेनाइजर का नाम आपने ना सुना हो, लेकिन बडे शहरों में यह नाम और काम तेजी से फैल रहा है। गेम ऑर्गेनाइजर आमतौर पर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी भी पार्टी या इवेंट में लोगों का मनोरंजन करने के लिए उन्हें अलग-अलग तरीके के मजेदार गेम खिलवाता है।
तो अगर आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं, जो अनोखे खेल खिलवाना जानते हैं, तो आप गेम ऑर्गेनाइजर का काम कर सकते हैं।
गेम ऑर्गेनाइजर बनकर 1 दिन में ही 20,000 रुपये कैसे कमाएं?
- यह काम करने के लिए आपको बड़ी-बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के संपर्क में रहना होगा, ताकि जब भी गेम ऑर्गेनाइजर की जरुरत पड़े, वो आपको की कॉन्टेक्ट करे।
- बर्थडे या एनिवर्सरीज पार्टियों में म्यूजिकल चेयर, डंब शराड्स, या क्विज़, बोरी रेस, डांस जैसे अनोखे गेम्स खिलवाएं।
- किसी कॉरपोरेट कंपनी या कॉलेज के लिए फन गेम्स, आइस-ब्रेकर एक्टिविटीज या स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित करें।
- गेम ऑर्गेनाइजर बनकर आप 1 दिन में 1 इवेंट से ही 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- नए-नए और अनोखे खेलों की तलाश करते रहें।
- इवेंट के लिए एक एंटरटेनमेंट पैकेज तैयार करें, जिसमें सभी चार्जेज के बारे में लिखा हुआ हो।
- लोकल ब्रांड्स से स्पॉन्सरशिप लें और खेलों के दौरान उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अतिरिक्त कमाई करें।
इसे भी पढ़ें: 1 Din Me 20000 Kaise Kamaye?
3. फ्रीलांसिंग

1 दिन में 20,000 रुपये कमाने के लिए फ्रीलांसिंग भी एक बेहतरीन तरीका है। फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है, जिसमें आपको आपके स्किल के लिए Pay ( भुगतान ) किया जाता है। यहां काम करने के कोई तय घंटे नहीं है, आप अपनी मर्जी से काम करने के घंटे और समय दोनों तय कर सकते हैं। फ्रिलांसिंग में आप अपने बोस खुद होते हैं।
हैना, कमाल की चीज। हो सकता है कि अब आपके मन में सवाल आ रहा हो, कि फ्रिलांसिंग करने के लिए आपके पास कौन-कौन से जरुरी स्किल होने चाहिए। तो आपको बता दूं कि अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग आदि स्किल्स की जानकारी है, तो आप फ्रीलांसिंग करके 1 दिन में 20,000 रुपये कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?
फ्रीलांसिंग से 1 दिन में 20,000 रुपये कैसे कमाएं?
- फ्रीलांसिंग करने के लिए सबसे पहले Fiverr, Upwork ,Truelancer जैसी वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाएं।
- अपने अनुभव के आधार पर गिग तैयार करें, जिसमें आप अपने स्किल का दाम तय करें।
- अब अपने इंटरेस्ट के अनुसार जॉब्स या प्रोजेक्ट की तलाश करें।
- सही जॉब प्रोजक्ट मिलने पर काम के लिए अप्लाई करें, और जरुरी टेस्ट कंप्लीट करें।
- अब अगर आप टेस्ट पास कर लेते हैं, या कंपनी को आपकी प्रोफाइल पसंद आ जाती है, तो वो आपको वह प्रोजक्ट पूरा करने के लिए हायर कर लेगी।
- सही समय पर प्रोजक्ट को पूरा करें और लास्ट डेट तक उसे क्लाइंट को सौंप दें।
- प्रोजक्ट पूरा होने के बाद आपको आपकी मेहनत के अनुसार भुगतान कर दिया जाएगा।
- आपको बता दें कि फ्रिलांसिंग में अक्सर आपको डॉलर्स में पे किया जाता है, उस हिसाब से फ्रिलांसिंग से 1 दिन में 20,000 रुपये कमाना आसान है।
जरुरी टिप्स –
- किसी भी फ्रिलांसिंग प्लेटफॉर्म पर आईडी बनाने से पहले उसके रिव्यू और फैक्ट्स जरुर चैक करें।
- प्रोफाइल में अपने स्किल और पुराने प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स जरुर दें।
4. डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री करके

ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री करके भी आप 1 दिन में 20,000 रुपये कमा सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि डिजिटल प्रोडक्ट आखिर होते क्या हैं, तो आपको बता दें, कि कोई भी ऐसे प्रोडक्ट या उत्पाद, जिन्हें आप ऑनलाइन खरीदते, बेचतें और इस्तेमाल करते हैं, वो डिजिटल प्रोडक्ट कहलाते हैं।
यह डिजिटल प्रोडक्ट अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जैसे – ई-बुक, म्युजिक, सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन कोर्स, वीडियो गेम, पोडकास्ट इत्यादि। दिन में ऑनलाइन कोर्स और वीडियो गेम जैसे 4-5 डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री करके आप 20,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री कैसे करें?
- डिजिटल प्रोडक्ट के अनुसार वेबसाइट का चयन करें।
- वेबसाइट पर अपना डिजिटल स्टोर बनाएं।
- प्रोडक्ट की डिटेल्स और फोटो अपलोड़ करें।
- SEO और ट्रेंडिंग की-वर्ड्स का इस्तेमाल करें, ताकि आपके प्रोडक्ट पर ट्रैफिक आए।
- ऑर्डर मिलने पर प्रोडक्ट को बेंचे, और भुगतान प्राप्त करें।
जरुरी टिप्स –
- ईमेल मार्केटिंग के जरिए आप अपने ऑनलाइन स्टोर पर ट्रैफिक लाएं, ताकि बिक्री पर प्रभाव पड़े।
- प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: यूट्यूब पर गोल्डन प्ले बटन कब मिलता है और उसके बाद कितनी कमाई होती है?
5. अपनी प्रॉपर्टी किराए पर देकर

अगर आपके पास कोई भी ऐसी प्रॉपर्टी है, जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उसे किराए पर देकर आप 1 दिन में 20,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। जैसे अगर आपके पास शहर की प्रीमियम लोकेशन पर कोई घर है, जिसमें आप नहीं रहते हैं, तो आप Airbnb जैसी सेवाओं के माध्यम से उसे किराए पर चढ़ा दें। यहां आपको दिन के हिसाब से घर का किराया मिलेगा। और यह किराया आपके घर की लोकेशन और सुविधा के अनुसार 20,000 रुपये भी हो सकता है।
इसके अलावा आप अपनी कार, फर्नीचर आदि को भी किराए पर देकर 1 दिन में 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
जरुरी टिप्स
- प्रॉपर्टी किराए पर देने से पहले मार्केट रेट को समझें, और उसी अनुसार अपनी प्रॉपर्टी की रेट लगाएं।
- प्रॉपर्टी की मरम्मत और साफ-सफाई करवाकर उसे आकर्षक बनाएं।
- ध्यान रहे प्रॉपर्टी में फर्नीचर भी लगा हो।
- किराएदार के साथ उचित रेंट एग्रीमेंट बनाएं, जिसमें सभी नियम और शर्तें स्पष्ट रूप से लिखी हों।
इसे भी पढ़ें: एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?
निष्कर्ष
इंटरनेट पर फ्रिलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन बिक्री जैसे बहुत सारे तरीकें हैं, जिनसे 1 दिन में 20,000 रुपये कमाएं जा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको इन सभी तरीकों की गहन जानकारी दी है। सही दिशा में प्रयास और अपने कौशल का सही उपयोग करके आप 1 दिन में 20,000 कमाने का लक्ष्य हासिल जरुर करेंगे।
आज के इस डिजिटल युग ने पैसे कमाने के अथाह रास्ते खोल दिए हैं, लेकिन हमारे पाठकों से हमारी अपील है, कि वे कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के पीछे ना भागें, अपने स्किल को सुधारें, और लगातार अपने स्किल को अपडेट करते रहें। आपका स्किल ही आपको पैसे कमाकर दे सकता है। तो अपने अंदर के हुनर को पहचानें, और समय -समय पर उसे तराशें।
FAQs: 1 दिन में 20,000 कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – एक दिन में 20,000 रुपये कैसे कमाएं?
Ans – 1 दिन में 20,000 रुपये कमाने के लिए आप फ्रिलांसिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको घंटे के हिसाब से अपना स्किल ( कटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग इत्यादि) बेचना है और पैसे कमाने हैं।
Q. 2 – घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं?
Ans – घर पर रहकर पैसे कमाने हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का तरीका अपनाएं। इसमें आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है, और उसकी बिक्री करवानी है। बिक्री होने पर आपको कमीशन के तौर पर आपका हिस्सा मिल जाएगा।
Q. 3 – 20,000 कमाने के तरीकें कौन-कौनसे हैं?
Ans – 20,000 रुपये कमाने के लिए आप अलग-अलग तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। जैसे – फ्रिलांसिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री इत्यादि।