5-10 Hazaar Mein Shuru Hone Wale Business

5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस: कम लागत, लाखों का मुनाफा!

बिजनेस करके लाखों रुपये कमाना चाहते हैं, लेकिन बजट नहीं है, तो ये बिजनेस आइडियाज आपके लिए ही है। इन बिजनेस आइडियाज में आपको लाखों रुपये का निवेश करने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है, आप मात्र 5-10 हजार रुपये का निवेश करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

अब अगर आपको ये बात मजाक लग रही है, तो कोई बात नहीं। ये आर्टिकल पूरा पढ़कर आप खुद समझ जाएंगे कि 5-10 हजार रुपये में बिजनेस शुरु करना संभव हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 5-10 हजार रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में डिटेल में बताएंगे। तो आइए जानते हैं, इन बिजनेस आइडियाज के नाम… 

5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस आइडियाज

1. फूलों की खेती 

फूलों की खेती 

फूलों की खेती एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप 10 हजार रुपये का निवेश करके लाखों की इनकम जनरेट कर सकते हैं। अगर आपके पास खाली जमीन है, तो फूलों की खेती करने के लिए आपको बीज, खाद और सिचांई की जरुरत होगी। हर मौसम में मुनाफा कमाने के लिए आप बारहमासी फूलों की खेती शुरु कर सकते हैं, जिसमें – गेंदा, गुलाब, चमेली, रजनीगंधा आदि शामिल हैं। 

  • फूलों की खेती में आपको शुरुआत में बीज लाकर पौध तैयार करनी है। 
  • इसके बाद आपको खेत में क्यारी बनाकर पौध को लगाना है। 
  • अब समय-समय पर खाद और सिचांई करके पौधे का संरक्षण करना है। 
  • कुछ ही महीनों में ये पौधे आपको फूल देने लेंगे, जिन्हें बेचकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। 

मांग और आपूर्ती – 

फूलों की खेती के बिजनेस में डिमांड की बात की जाएं, तो आमतौर पर पूजा-पाठ और सजावट के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर फूलों की खेती करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फूलों की खेती करने के बाद आप इन्हें अपने आस-पास की मंडियों में बेच सकते हैं। गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। 

लागत और कमाई – 

बारहमासी फूलों की खेती करने के लिए आपको बीज-खाद आदि लाने होंगे, जिसमें आपको कम से कम 8-10 हजार रुपये का खर्चा करना होगा। इन फूलों को मार्केट में बेचकर आप 80,000 – 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि आपका मुनाफा आपकी अच्छी फसल पर निर्भर करता है। 

यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

2. मेहंदी आर्टिस्ट 

मेहंदी आर्टिस्ट 

मेहंदी लगाना भी एक बिजनेस है, जो शादियों और त्यौहारों के सीजन में बहुत पैसे कमाता है। इस बिजनेस को 5-10 हजार रुपये में आसानी से शुरु किया जा सकता है। यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको मेहंदी लगाना आना चाहिए।

  • बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले एक मेहंदी पार्लर खोलना होगा, जिसे आप अपने घर पर ही शुरु कर सकेत हैं। 
  • आपको अपने घर या पार्लर के बाहर मेंहदी के पोस्टर और अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल देनी होगी। 
  • सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। 
  • आप चाहें, तो लोगों को मेहंदी सिखाने का काम भी शुरु कर सकते हैं। यह एक तरह की कोचिंग है, जिससे आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे। 

मांग और आपूर्ती 

मेंहदी के बिजनेस में डिमांड की बात करें, तो त्यौहार और शादियों के सीजन में इस बिजनेस की डिमांड सामान्य से बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में सीजन के दिनों में मेंहदी लगाकर आप हजारों रुपयों की कमाई कर सकते हैं। ऑफ सीजन में आप लोगों को मेहंदी सिखाकर अपने बिजनेस को कंटीन्यु कर सकते हैं। मेहंदी के ऑर्डर लेने के लिए आप सोशल मीडिया और कॉन्टेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

लागत और कमाई

इस बिजनेस को आप 5 हजार रुपये से भी कम लागत में शुरु कर सकते हैं। आपको बस विज्ञापन और पोस्टर पर पैसा खर्चा करना होगा। अगर आप चाहें, तो मुख्य बाजार में कोई दुकान भी किराए पर लेकर अपना मेहंदी पार्लर खोल सकते हैं। जिसमें आपके 5-10 हजार रुपये खर्च हो जाएंगे। 

लागत के बाद अब चलिए आते हैं, कमाई पर। इस बिजनेस में सीजन के दिनों में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आमतौर पर मार्केट में सिंपल मेंहदी डिजाइन की रेट 150 – 300 रुपये प्रति हाथ, और ब्राइडल मेंहदी के 1,500 – 5,000 रुपये है। अगर आप बड़े शहरों में रहते  हैं, तो आप इसका दुगना पैसा भी कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

3. बिंदी का बिनजेस 

बिंदी का बिनजेस 

5-10 हजार रुपये में बिंदी बनाने का बिजनेस भी शुरु किया जा सकता है। यह बहुत ही सामान्य बिजनेस है, जिसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं। अब घर रहकर बिंदी बनाने का बिजनेस कैसे शुरु किया जा सकता है, चलिए जानते हैं – 

  • बिंदी बनाने के लिए आपको एक छोटी सी मशीन की जरुरत होगी। जो 1,000 – 5,000 रुपये के बीच आ जाएगी। 
  • इसके बाद आपको बिंदी बनाने के लिए, मखमल का कपड़ा, स्टोन, मोती, चिपकाने वाला गोंद इत्यादि कच्चे माल की जरुरत होगी। 
  • आप ट्रेडिंग डिजाइन के अनुसार बिंदियों का उत्पादन कर सकते हैं। 

मांग और आपूर्ती 

बिंदी भारतीय महिलाओं के 16 श्रृंगार में से एक है, जिसे वो रोजाना इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में बिंदी की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है। आप अपने घर पर ही बिंदी बनाने का बिजनेस शुरु करके, और आस-पास की रिटेल दुकानों पर उनकी पूर्ती करवाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

लागत और मुनाफा 

बिंदी का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे। बात करें मुनाफे की तो इस बिजनेस से आप महीने में 20,000 – 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप बड़ी संख्या में बिंदियों की स्प्लाई करते हैं, तो आप महीने में 50,000 से ज्यादा भी कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस

4. स्प्राउट्स चाट  

स्प्राउट्स चाट  

आजकल सुबह-सुबह हेल्दी खाने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप सुबह-सुबह नाश्ते के समय पर स्प्राउट्स चाट बनाने का बिजनेस करते हैं, तो आप इस बिजनेस से कुछ ही घंटों में महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे आप 5-10 हजार रुपये में शुरु कर सकते हैं। 

  • स्प्राउट्स चाट का बिजनेस करने के लिए आपको कच्चे माल के तौर पर साबुत मूंग-चना,  प्याज, टमाटर, खीरें, चाट मसाला, नमक, अन्य मसालें आदि चाहिए होंगे। 
  • पैकिंग के लिए आपको कुछ कंटेनर, चम्मच और प्लेट की आवश्यकता होगी। 
  • आप एक छोटे से ठेले से इस बिनजेस को शुरु कर सकते हैं। 

मांग और आपूर्ती  

आजकल लोग स्वास्थ्य को लेकर जागरुक हो रहे हैं, लेकिन समय की कमी के चलते वो इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। लेकिन अगर उन्हें बाहर खाने के हेल्दी ऑप्शन मिलें, तो वो इसे जरुर खाते हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस में मांग हमेशा बनी रहेगी। 

स्प्राउट्स एक हेल्दी नाश्ता है, तो आप जिम, योगा सेंटर, पार्क  और स्टेडियम के आस-पास स्प्राउट्स का ठेला लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

लागत और मुनाफा 

स्प्राउट्स चाट के बिजनेस को आप 5-10 हजार रुपये की लागत में शुरु कर सकते हैं।  कमाई की बात करें, तो इस बिजनेस से आप एक महीने में 35,000 – 50,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 3 लाख में बिजनेस आइडिया

5. मिट्टी के बर्तन 

मिट्टी के बर्तन 

मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस भी 5 से 10 हजार रुपये में शुरु होने वाला बिजनेस आइडिया है। आमतौर पर कुम्हार जाति के लोग मिट्टी के बर्तन बनाते हैं, लेकिन अगर आपमें मिट्टी के बर्तन बनाने की कला है, तो आप भी यह बिजनेस आसानी से शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको अलग-अलग तरह के मिट्टी के बर्तन बनाने होंगे, जैसे – घड़े, कुल्हड़, दिये, तवा, इत्यादि। इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं। 

  • मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए आपको एक पारंपरिक चाक चाहिए होगा। 
  • कच्चे माल के तौर पर मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मिट्टी और रंग की जरुरत होगी। 
  • बर्तनों को पकाने के लिए आपको एक भट्टी की आवश्यकता भी होगी। 

मांग और आपूर्ती 

गर्मियों के दिनों में मिट्टी के बर्तनों की मांग ज्यादा होती है। वर्तमान समय में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होकर भी मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं। चाय की दुकानों पर अक्सर कुल्हड़ की डिमांड होती है। ऐसे में यह बिजनेस शुरु करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। मिट्टी के बर्तनों की आपूर्ती करने के लिए आप स्थानिय बाजार में खुद की दुकान खोल सकते हैं, या फिर आप अन्य बड़ी दुकानों पर अपने माल की सप्लाई कर सकते हैं। 

लागत और मुनाफा 

10,000 रुपये की लागत में मिट्टी के बर्तन बनाने का व्यापार शुरु किया जा सकता है। बात करें मुनाफे की तो मिट्टी के अलग-अलग बर्तन बनाकर आप महीने में 40,000 – 50,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – 

पैसे कमाने के लिए बहुत सारे बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें कम निवेश में शुरु करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं । आज के आर्टिकल में हमने आपको 5-10 हजार रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है। उम्मीद है, कि ये बिजनेस आइडियाज आपको पसंद आए होंगे।

अपना करियर बनाने के लिए आप इनमें से किसी भी बिजनेस को अपनी रुचि और कौशल के अनुसार चुन सकते हैं, और कम लागत में पैसा कमाना शुरु कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Mineral Water Business Idea: मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

FAQs: 5 से 10 हजार रुपये में शुरु होने वाले बिजनेस आइडियाज को लेकर अक्सर पूछे गए जवाब

Q.1 – कम पैसों में कौन सा बिजनेस करें?

Ans – कम पैसों में बिजनेस शुरु करना हैं, तो मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरु करें। शादियों और त्यौहारों के सीजन में इस बिजनेस से आप महीने में 50,000 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस को आप 5,000 रुपये से भी कम कीमत में शुरु कर सकते हैं। 

Q. 2 – 10000 रुपए में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें? 

Ans – बाहरमासी फूलों की खेती का बिजनेस 10,000 रुपये में शुरु किया जा सकता है। यह बिजनेस आपको 80,000 – 1 लाख रुपये की कमाई करके दे सकता हैं। 

Q. 3 – 5000 में कौन सा बिजनेस चालू करें?

Ans – 5000 रुपये में आप फ्रूट चाट और स्प्राउट्स चाट, बेचने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इन बिजनेस में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

Q. 4 – कम पैसों में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

Ans – मिट्टी बनाने का बिजनेस कम पैसों में शुरु होने वाला सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है। इसे आप एक पारंपरिक चाक, मिट्टी और भट्टी की सहायता से शुरु कर सकते हैं। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *