Best Earning App Without Investment For Students

Best Earning App Without Investment for Students 2025

महंगी होती पढ़ाई ने बहुत सारे स्टूडेंट्स के सामने पैसों की तंगी की समस्या उत्पन्न कर दी है। जिसकी वजह से बहुत सारे लोग अपनी पढ़ाई भी छोड़ रहे हैं। ऐसे में आज के डिजिटल युग में पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा इनकम कमाना अब हर स्टूडेंट की जरुरत बन गया है। लेकिन अगर आपके पास स्किल है, तो एक्स्ट्रा इनकम कमाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है। 

स्टू़डेंट के तौर पर पैसे कमाने के लिए आप बहुत सारे काम कर सकते हैं, जैसे – ऑनलाइन टास्क कंप्लीट करना, फ्रिलांसिंग, कंटेंट क्रिएशन आदि। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स हैं, जो छात्रों के लिए बेस्ट अर्निंग ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अगर आप इन ऑप्शन्स के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल पूरा जरुर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं कौन-से हैं वे बेस्ट अर्निंग ऐप्स जो स्टूडेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। 

Table of Contents

स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने वाले बेहतरीन ऐप

1. Mcash 

Mcash: Best Earning App Without Investment for Students

यह एक डेली रिवार्ड ऐप है, जहां आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आप आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले सात दिनों तक लगातार ऐप में लॉग इन करने पर आपको फ्री में 10 रुपये मिलते हैं, इसके बाद आप ऐप में अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके कुछ सिक्के, कैश या रिवॉर्ड्स प्राप्त करते हैं, जिन्हें अलग-अलग पेमेंट मैथड़ के माध्यम से आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Mcash ऐप से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौन से हैं? 

  • ऐप में मौजूद गेम खेलकर । 
  • आसान से टास्क कंप्लीट करके । 
  • Spin Wheel खेलकर । 
  • न्यूज पढ़कर । 
  • सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब देकर । 
  • अपने दोस्तों और परिवारवालों को invite करें और रिवार्ड पाएं। 
ऐप का नाम Mcash 
कुल डाउनलोड़ 1M+ 
रेटिंग्स 4.3 स्टार 
Payment Method Paytm Wallet, PayPal , Gift Cards and Vouchers
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: New Money Earning App Without Investment

2. Cashli 

Cashli : Earning App Without Investment for Students

स्टूडेंट्स के कमाई करने के लिए यह एक बेस्ट ऐप है, जिससे आप बिना किसी निवेश के पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप यूजर्स को एफिलिएट प्रोग्राम की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जहां आप ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के शीर्ष ब्रांड के प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दे सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां फाइनेशियल प्रोडक्ट ( वित्त उत्पाद ) भी बेच सकते हैं। यह ऐप आपको वित्तीय सलाहकार बनने और वित्तीय उत्पाद बेचकर कमीशन कमाने में मदद करता है। यहां यात्रा के शौकीन लोग यात्रा क्षेत्र में अवसर पा सकते हैं, जबकि शिक्षा में रुचि रखने वाले लोग शैक्षिक सेवाओं और उत्पादों को बढ़ावा दे सकते हैं।

Cashli ऐप से पैसे कैसे कमाएं? 

  • Cashli ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। 
  • ऐप डाउनलोड करके शुरू करें और फिर प्लेटफ़ॉर्म, वित्तीय उत्पादों और बिक्री रणनीति के बारे में प्रशिक्षण वीडियो देखें। 
  • वीडियो देखने के बाद आप अपने इंटरेस्टिंग क्षेत्र में काम करना प्रारंभ करें। 
  • इस ऐप पर स्टूडेंट कॉल सेंटर के साथ-साथ प्रभावशाली लोगों, DSA और टेलीग्राम समूह के मालिकों के रूप में टीमों में काम कर सकते हैं।
  • इस ऐप पर काम करके आप महीने के 20-40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
ऐप का नाम Cashli: Money Earning App
कुल डाउनलोड़ 50K+
रेटिंग्स 4.0 स्टार 
Payment Method बैंक ट्रांसफर 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Sabse Jyada Cashback Dene Wala App

3. Google Tasks

Google Tasks: Best Earning App Without Investment for Students

यह एक मोबाइल ऐप है, जो गूगल के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने होंगे। इस ऐप पर आप अपने सभी डिवाइस पर सिंक होने वाले टू-डू के साथ, कहीं से भी, कभी भी अपने कामों को मैनेज, कैप्चर और एडिट कर सकते हैं। आप Gmail और Google Calendar के साथ इंटीग्रेशन की मदद से आप काम तेज़ी से पूरे कर सकते हैं।

Google Tasks ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ टास्क कंप्लीट करने होंगे, जो कि निम्नलिखित है – 

  • दुकान की तस्वीर लेना
  • सर्वे के सवालों का जवाब देना
  • इंग्लिश से किसी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना
  • डेटा ट्रांसक्रिप्शन
  • छोटे-छोटे सर्वेक्षण पूरे करना
  • मैपिंग सुधारना
ऐप का नाम Google Tasks
कुल डाउनलोड़ 10M+
रेटिंग्स 4.6 स्टार 
Payment Method Paypal 
ऑफिशियल लिंक Play Store

4. Fiverr 

Fiverr : Earning App Without Investment for Students

यह एक फ्रिलांसिंग ऐप है, जहां आप अपने स्किल ( कौशल ) के आधार पर काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो यह पैसे कमाने के लिए एक शानदार ऐप है। इस एप पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, जिसमें आपको अपने एजुकेशन, क्वालिफिकेश और अपने वर्क एक्सपीरियंस के बारे में बताना होगा। आप चाहें तो अपने वर्क सैंपल भी प्रोफाइल में एड कर सकते हैं।

इसके बाद आपको अपने काम की एक कीमत तय करनी होगी, और अपने रुची वाले क्षेत्र से जुड़े प्रोजक्ट में अप्लाई करना होगा। क्लाइंट या कंपनी से रिप्लाई आने के बाद आप उस प्रोजक्ट पर काम करना शुरु कर सकते हैं।

Fiverr ऐप से पैसे कमाने के लिए जरुरी स्किल ? 

  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग 
  • राइटिग और ट्रांसलेशन 
  • वॉइस ओवर या ऑडियो इंजीनियरिंग 
  • बिजनेस 
  • वीडियो और एनिमेशन मेकिंग 
  • वीडियो और फोटो एडिटिंग 
  • प्रोग्रामिंग, आदि। 
ऐप का नाम Fiverr – Freelance Service
कुल डाउनलोड़ 10M+
रेटिंग्स 3.9 स्टार 
Payment Method PayPal, Bank Transfer ( अमेरिका), Fiverr Revenue Card, और Payoneer
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?

5. FeaturePoints

FeaturePoints: Best Earning App Without Investment for Students

स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने के लिए यह भी एक बेहतरीन ऐप है। इस ऐप में आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने होंगे, जिसके बदले में आपको डॉलर्स में पैसे मिलते हैं। इस पैसों को PayPal नकद, वीज़ा प्रीपेड नकद, या Amazon, और गिफ्ट कार्ड्स में रिडीम कर सकते हैं।

टास्क कंप्लीट करने के अलावा आप इस ऐप के रेफरल लिंक को अपने दोस्तों के बीच शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको कोई दोस्त आपके रेफरल लिंक से ऐप में साइनअप करता है, तो आपको उसकी कमाई का 10% मिलता है। 

FeaturePoints ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

  • गेम खेलकर 
  • सर्वे कंप्लीट करके 
  • ऐप्स डाउनलोड़ करके 
  • ऐप रेफर करके 
ऐप का नाम FeaturePoints: Earn Free Cash
कुल डाउनलोड़ 10M+
रेटिंग्स 3.5 स्टार 
Payment Method Visa, PayPal, Amazon, Gift Cards 
ऑफिशियल लिंक Play Store

6. BookScouter

BookScouter: Earning App Without Investment for Students

अगर आप स्टूडेंट्स हैं, तो यह ऐप आपके बहुत काम आने वाला है। इस ऐप पर आप अपनी पुरानी बुक्स ( किताबें ) बेचकर अच्छा पैसा कमा सकता है। इस ऐप के यूज्ड बुक्स एंड टेक्स्टबुक प्राइस कम्पैरिजन इंजन से आप 30 से अधिक किताबें खरीदने वाली वेबसाइट्स के ऑफर्स से तुलना कर सकते हैं। अच्छी डील मिलने पर किताबों को बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

BookScouter ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

इस ऐप पर अपनी पुरानी किताबें बेचकर आप पैसे कमाते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले बुक के ISBN या बारकोड को स्कैन करना होगा। इसकी मदद से आप अच्छा ऑफर ढूंढ पाएंगे। डील पक्की होने के बाद आप इस ऐप के शिपिंग लेबल से मुफ्त में बुक्स की शिपिंग करके पेमेंट चेक या पेपल की मदद से पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। 

ऐप का नाम BookScouter
कुल डाउनलोड़ 5L+
रेटिंग्स 2.5 स्टार 
Payment Method Paypal 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Spin Karke Paise Kamane Wala App

7. Quizys

Quizys : Earning App Without Investment

क्विज खेलना पसंद है, तो आप Quizys ऐप पर पूछे गए सवालों का जवाब देकर कैश में पैसे कमा सकते हैं। मनोरंजन के साथ-साथ इस ऐप की मदद से आप अपने ज्ञान को भी बूस्ट कर सकते हैं। यहां आपको क्विज में सही जवाब देने पर सिक्के मिलेंगे, जिन्हें आप UPI पेमेंट मैथड़ की मदद से कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Quizys ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको क्विज खेलना होगा, जो अलग-अलग कैटेगरी के हो सकते हैं। इस ऐप पर आप मैथ क्विज भी सॉल्व कर सकते हैं। यह ऐप आपको अकेले और ग्रुप में क्विज सॉल्व करने की सुविधा देता है। 

ऐप का नाम Quizys: Play Quiz & Earn Cash
कुल डाउनलोड़ 500K + 
रेटिंग्स 3.9 स्टार 
Payment Method UPI मैथड़ 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

8. Pocket Money

Pocket Money: Best Earning App Without Investment

स्टूडेंट हैं और पैसे कमाने हैं?, तो Pocket Money ऐप आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इस ऐप से आप रोजाना पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको बस कुछ आसान से टास्क कंप्लीट करने हैं, जिनके बदले में आपको अनलिमिटेड मुफ़्त मोबाइल रिचार्ज और वॉलेट कैश मिलता है। जीते गए वॉलेट कैश की मदद से आप शॉपिंग, कैब बुकिंग, बिल भुगतान, मूवी टिकट आदि खरीद सकते हैं।

पॉकेट मनी ऐप से पैसे कैसे कमाएं ?

पॉकेट मनी ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए टास्क कंप्लीट करने होंगे – 

  • दूसरे ऐप्स डाउनलोड़ करके। 
  • ऐप में आने वाले ऑफर्स का फायदा उठाकर ।
  • वीडियो देखकर ।
  • गेम खेलकर ।
  • ऐप रेफर करके। 
ऐप का नाम Pocket Money: Earn Wallet Cash
कुल डाउनलोड़ 10M+
रेटिंग्स 4.1 स्टार 
Payment Method वॉलेट कैश 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: 1 Din Me 20000 Kaise Kamaye?

9. Amazon 

Amazon : Earning App Without Investment

वैसे तो यह एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, लेकिन पैसे कमाने के लिए स्टूडेंट्स इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि Amazon से पैसे कैसे कमाते हैं, तो चलिए जानते हैं –

बिना निवेश के Amazon से पैसे कैसे कमाएं? 

  • एफिलिएट मार्केटिंग 
  • ई-बुक पब्लिश करके ( Kindle Direct Publishing के माध्यम से ) 
  • Amazon Pay पर कैशबैक प्राप्त करके

अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं, तो आप अमेजन पर खुद का ई-स्टोर शुरु करके, प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अमेजन की मदद से आप महीने के 30,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। 

ऐप का नाम Amazon 
कुल डाउनलोड़ 500M +
रेटिंग्स 4.1 स्टार 
Payment Method UPI के माध्यम से 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

10. Swagbucks

Swagbucks : Best Earning App Without Investment

रोजाना पैसे कमाने हैं, तो आप स्वैगबक्स ऐप का इस्तेमाल कीजिए। यह एक ऑनलाइन सर्वे ऐप है, जो आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने पर पैसे देता है। ऐप में जीते गए पैसो को आप Paypal और Amazon Pay के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Swagbucks ऐप से पैसे कैसे कमाएं?

  • गेम खेलकर 
  • ऑनलाइन सर्वे पूरे करके
  • छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके
ऐप का नाम Swagbucks Play Games + Surveys
कुल डाउनलोड़ 10M + 
रेटिंग्स 4.4 स्टार 
Payment Method Paypal और Amazon Pay 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?

निष्कर्ष

इंटरनेट पर स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने के बहुत सारे तरीकें हैं। जैसे – फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन सर्वे, कंटेंट क्रिएशन, टास्क कंप्लीट करना, आदि। आज के आर्टिकल में हमने आपके सामने 10 ऐसे बेहतरीन ऐप्स की जानकारी दी है, जहां अपने स्किल का इस्तेमाल करके आप भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।  

हालांकि, किसी भी ऐप का उपयोग करने से पहले उसकी विश्वसनीयता जांचना आवश्यक है ताकि आपके साथ किसी भी तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो। सही प्लेटफॉर्म का चयन करके छात्र अपनी आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते हैं और अपने कौशल को भी निखार सकते हैं।

FAQs: स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

Ans – घर बैठे पैसे कमाने के लिए स्टूडेंट्स Google Tasks ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको गूगल की तरफ से दिए गए टास्क कंप्लीट करने हैं, और पैसे कमाने है। 

Q.2 – क्या कोई स्टूडेंट बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमा सकता है?

Ans – जी हां, BookScouter ऐप की मदद से स्टूडेंट बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपनी पुरानी किताबें इस ऐप पर बेचनी है, और पैसा कमाना है। 

Q.3 – भारत में एक छात्र के रूप में कमाई कैसे करें?

Ans – छात्र के रुप में कमाई करने के लिए आप Fiverr ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक फ्रिलांसिंग ऐप है, जहां आप कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलेपमेंट जैसे स्किल के आधार पर डॉलर्स में कमाई कर सकते हैं। 

Q. 4 – स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

Ans – अपने मोबाइल में Mcash ऐप डाउनलोड़ करके आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको बस ऐप में गेम खेलना, टास्क कंप्लीट करना, न्यूज पढ़ना जैसे छोटे-छोटे काम करने होंगे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *