Business Idea For Students

छात्रों के लिए 10 बेहतरीन बिजनेस आइडिया: Business Idea For Students

अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से हैं, और अभी पढ़ाई ही कर रहे हैं, तो हो ना हो लेकिन कई बार आपके मन ने यह सोचा होगा, कि काश आप अपना का खर्चा खुद उठा सकें। लेकिन क्या ऐसा कोई उपाय है, जिससे आप पढ़ाई करते-करते पैसे कमा सकते हैं? हां, ऐसा उपाय है।

डिजिटलीकरण के इस जमाने ने स्टूडेंट्स के सामने ऐसे बहुत से अवसर पैदा कर दिए हैं, जिनसे वो पढ़ाई के साथ-साथ ही कमाई भी कर सकते हैं। भारत में तो बहुत से ऐसे बिजनेस भी हैं, जिन्हें पढ़ाई के साथ छोटे स्तर पर शुरु करके आप अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए इंटरनेट पर Business Idea For Students या स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़िएगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पढ़ाई के साथ शुरु होने वाले कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडियाज की पूरी जानकारी देंगे।

Table of Contents

Top 10 Business Idea For Students

1. नोट्स और किताबें बेंचकर

नोट्स और किताबें बेंचकर

नोट्स और किताबें बेचना किसी भी स्टूडेंट के लिए सबसे आसान पैसा कमाने का तरीका हैं। इसे आप एक बिजनेस के तौर पर भी छोटे लेवल पर शुरुआत कर सकते हैं। आज इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स और ऐप्स ऐसे हैं, जहां आप खुद के बनाए हुए नोट्स बेच सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास पुरानी किताबें हैं, तो उन्हें भी आप अलग-अलग ऐप पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ये ऐप्स और वेबसाइट इसके बदले में आपसे कुछ कमीशन वसूल करती हैं। कमीशन काटने के बाद जो भी पैसा बचता है, वो सारा आपके अकाउंट मेें आ जाता है। 

नोट्स बेचकर पैसे कमाने से पहले इन बातों का ध्यान रखेंं –

  • मार्केट रिसर्च करें और मार्केट की जरुरतों को समझें। 
  • नोट्स को व्यवस्थित करें। 
  • नोट्स की गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करें। 
  • सही प्लेटफॉर्म का चयन करें। 
  • अपने नोट्स का उचित मूल्य निर्धारण करें। 
  • अपनी प्रतिष्ठा ( रेप्यूटेशन ) को बनाएं रखें। 

नोट्स बेचने के लिए फेसम ऐप्स और वेबसाइट 

  • ClassStudy
  • SoupStudypool
  • Nexus
  • NotesOne

चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के नाम बताते हैं, जहां आप अपनी पुरानी किताबें बेच सकते हैं – 

  • Bookchor 
  • Dump

यह भी पढ़े: Bina Mehnat Ke Paise Kaise Kamaye

2. ड्रॉपशिपिंग

ड्रॉपशिपिंग

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, और बिना निवेश किए कुछ ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जिससे आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकें और खुद की फीस खुद भर पाएं। तो ड्रॉपशिपिंग आपके लिए एकदम परफेक्ट बिजनेस आइडिया है। 

यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आपको प्रोडक्ट्स खरीदने या उसका स्टॉक रखने की जरुरत नहीं पड़ती है। आप किसी थर्ड पार्टी सप्लायर के साथ मिलकर अपनी ऑनलाइन शॉप खोल सकते हैं। क्योंकि ड्रॉपशिपिंग में जब कोई ग्राहक ऑर्डर देता है, तो वो आर्डर आपको सप्लायर के पास भेजना है। इसके बाद प्रोडक्ट डायरेक्ट सप्लायर द्वारा ग्राहक को डिलीवर किया जाता है। इस प्रक्रिया में आपका जो भी कमीशन बनता है, वो आपको आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में ड्रॉपशिपिंग को आप कभी ना बंद होने वाले बिजनेस की संज्ञा दे सकते हैं। 

ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस कैसे करें? 

  • मार्केट रिसर्च करें और अपनी Niche तय करें। 
  • बिजनेस के लिए सप्लायर खोजें। यह कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट हो सकती है। 
  • प्रोडक्ट सेल करने के लिए खुद का ऑनलाइन स्टोर स्थापित करें। 
  • पेमेंट मैथड़ का चयन करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने स्टोर को प्रमोट करें। 
  • ग्राहकों को आकर्षित करें, उनसे ऑर्डर प्राप्त करें और उसे आगे सप्लायर को फॉर्वर्ड करें। 
  • अब सप्लायर उस प्रोडक्ट को कस्टमर के एड्रेस पर पहुंचा देगा। 
  • आसान शब्दों में आप कह सकते हैं, कि ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में आपका मुख्य काम सप्लायर के लिए ग्राहक खोजना है, जिसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं। 

ड्रॉपशिपिंग करने के लिए फेसम प्लेटफॉर्म – 

  • WooCommerce
  • Shopify 
  • AliExpress 
  • eBay 

यह भी पढ़े: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

3. ट्रांसलेशन सर्विस 

ट्रांसलेशन सर्विस

यह एक ऐसी सर्विस है, जिसमें आपको एक भाषा में लिखे हुए आर्टिकल, किताब, वेबसाइट कटेंट और वीडियो स्क्रिप्ट आदि को दूसरी भाषा में कन्वर्ट करना होता है। ऐसे में अगर आपको एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान है, तो आप ट्रांसलेशन सर्विस का काम करना शुरु कर सकते हैं। 

स्टूडेंट के लिए यह एक बेस्ट बिजनेस आइडिया है, जिसे आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ शुरु कर सकते हैं। शुरुआत में इसे आप छोटे लेवल पर शुरु करें, फिर जैसे-जैसे आपको काम मिलने लगें, आप खुद की ट्रांसलेशन एजेंसी शुरु कर सकते हैं। 

ट्रांसलेशन सर्विस से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं – 

  • Translatorscafé
  • Truelancer
  • Upwork
  • FlexJobs
  • linkedin

यह भी पढ़े: विदेशी बिजनेस आइडिया

4. पेपर मेशी क्राफ्ट 

पेपर मेशी क्राफ्ट 

Handicraft भी स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। ऐसे में अगर आप बहुत ही कम निवेश के साथ कोई Handicraft का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप पेपर मेशी क्राफ्ट शुरु कर सकते हैं। यह एक ऐसी हस्तकला है, जिसमें आपको पेपर से होम डेकोर की वस्तुएं बनानी होती हैं। 

अब पुराने अखबार तो सभी के घर में होते हैं, और आप पेपर मेशी के आइटम्स इन अखबारों से ही बना सकते हैं। अगर आपको पेपरमेशी क्राफ्ट की नॉलेज नहीं है, तो आप यूट्यूब से इसे सीख सकते हैं। देश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो अपने घर को सजाने के लिए पेपरमेशी क्राफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरु करते हैं, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

पेपर मेशी क्राफ्ट से पैसे कमाने के तरीके – 

  • पेपर मेशी आइटम्स को बेचने के लिए आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ( Amazon Handmade, eBay, Shopify ) पर खुद का ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं। 
  • इन प्लेटफॉर्म्स पर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करें, और डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट्स की डिटेल के बारे में बताएं। 
  • अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Instagram, Facebook, telegram, Whatsapp group ) पर प्रमोट करें। 
  • ऑर्डर मिलने पर तय समय में ग्राहक को प्रोडक्ट की सप्लाई करें। 

यह भी पढ़े: 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस

5. ट्रेडिंग

ट्रेडिंग 

ट्रेडिंग भी कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने का एक बेहतरीन विकल्प है। हालांकि इसके लिए आपको शेयर मार्केट, स्टॉक्स, क्रिप्टोकरेंसी और म्यूचुअल फंड्स आदि की जानकारी होना बहुत ज्यादा जरुरी है। 

इसी के साथ ट्रेडिंग में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी, टेक्निकल एनालिसिस को समझना होगा, Market Volatility को समझते हुए निवेश की सही रणनीति बनानी होगी। पैसे कमाने के इस तरीकें में वित्तिय जोखिमों का खतरा होता है, हालांकि शेयर मार्केट और ट्रेडिंग में अपनी नॉलेज बढ़ाकर आप इसमें पैसे कमा सकते हैं। 

ट्रेडिंग के लिए फेसम प्लेटफॉर्म 

  • Zerodha
  • Upstox
  • Groww 
  • MetaTrader 5
  •  5paisa Etc. 

यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

6. प्रोडक्ट रिव्यू 

प्रोडक्ट रिव्यू 

ऑनलाइन रिव्यू करके भी पैसे कमाएं जा सकते हैं। इंटनेट पर बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए आपको अच्छा-खासा पैसा देती हैं। ये प्रोडक्ट कुछ भी हो सकते हैं, जैसे – कोई बुक, ऑनलाइन कोर्स, गैजेट्स, सर्विस, सॉफ्टवेयर, ऑनलाइन गेम, आदि। 

ऑनलाइन रिव्यू देकर पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – 

A. Blogging Website – 

अगर आपके पास खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट है, तो आप प्रोडक्ट बेस्ड ब्लॉग लिखकर, उस प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं। इस रिव्यू के बदले कंपनी आपको पैसे देगी, क्योंकि यह एक Paid Review होगा। इसी के साथ आप प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी एड करके अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं। 

B. यूट्यूब 

अगर आपका खुद का यूट्यूब चैनल है, तो आप वहां भी प्रोडक्ट रिव्यू की वीडियोज बनाकर पोस्ट कर सकते हैं, और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल्स हैं, जो मुख्य रुप से प्रोडक्ट रिव्यू करके ही पैसे कमा रहे हैं। ऐसे में आप भी इस लिस्ट में अपनी भागिरदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। 

C. ऑनलाइन सर्वे साइट्स 

यूट्यूब और ब्लॉगिंग साइट्स के अलावा आप Swagbucks और Toluna जैसी ऑनलाइन सर्वे साइट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये साइट्स आपको ऑनलाइन रिव्यू लिखने पर अच्छे खासे पैसे देती हैं। 

यह भी पढ़े: बेस्ट पैसा कमाने का तरीका

7. कंटेंट राइटर 

कंटेंट राइटर

स्टूडेंट एज में अक्सर लोगों को लिखने का बहुत ज्यादा शौक होता है, ऐसे में अगर आपको भी लिखने का शौक है, तो आप कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपने इंटरेस्ट के अनुसार खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट शुरु कर सकते हैं। जहां आपको वेबसाइट बनाने के बाद, रोजाना एक ब्लॉग शेयर करना है, जो जानकारियों से भरपूर होना चाहिए। जैसे-जैसे आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगेगा, आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसा कमाना शुरु कर देंगे।

इसके अलावा आप चाहें तो अलग-अलग कंपनियों के लिए कंटेंट राइटर की पार्ट टाइम जॉब्स भी कर सकते हैं। भारत में बहुत सारी न्यूज एजेंसी और कंपनियां हैं, जिन्हें कंटेंट राइटर की जरुरत होती हैं, ऐसे में उनकी जरुरत को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।

Content Writing Jobs सर्च करने के लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं – 

  • WriterAccess
  • daily hunt
  • Upwork
  • Guru.com etc. 

यह भी पढ़े: मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?

8. फास्ट फूड का ठेला लगाएं 

फास्ट फूड का ठेला लगाएं

अगर आप एक स्टूडेंट हैं, और पढ़ाई करते हुए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप पार्ट टाइम फास्ट फूड का ठेला भी लगा सकते हैं। आमतौर पर जितने भी फास्टफूड के ठेले होते हैं, उनपर शाम के समय कस्टमर्स की भीड़ ज्यादा होती है। ऐसे में आप दिन में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं, और शाम को लोकल एरिया में फास्ट फूड का ठेला लगा सकते हैं। 

फास्ट-फूड का ठेला लगाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी, जैसे – 

  • नगर निगम परमिट कार्ड ( स्ट्रीट वेण्डर कार्ड )
  • FSSAI लाइसेंस 
  • GST रजिस्ट्रेशन ( चाहें तो बनवा सकते हैं हैं, कुछ बहुत ज्यादा जरुरी नहीं है। ) 

इस बिजनेस में अगर आपकी बिक्री अच्छी होती हैं, तो आप महीने के 50,000 रुपये की इनकम भी जनरेट कर सकते हैं। वड़ा पाव गर्ल और बीटेक पानीपुरी वाली इस बिजनेस के सबसे अच्छे उदाहरण हैं, जिन्होंने एक ठेले पर बिजनेस शुरु किया और आज उनकी कमाई हजारों-लाखों रुपयों में है। 

हो सकता है कि यह पढ़कर आपके मन में सवाल आ जाए कि फास्ट-फूड का ठेला तो ठीक हैं, लेकिन अपने स्टॉल पर आप क्या बेचेंगे, तो चिंता बिल्कुल भी मत कीजिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे फास्ट-फूड बिजनेस आइडिया बताएंगे, जो मार्केट में सबसे ज्यादा पैसे कमा रहे हैं – 

  • मोमोज का ठेला
  • चाइनीज फास्ट फूड़ का ठेला 
  • गोल-गप्पे का ठेला 
  • देशी फास्ट-फूड का ठेला
  • वड़ा पाव का ठेला 
  • साउथ इंडियन फूड आदि। 

यह भी पढ़े: चलता फिरता बिजनेस

9. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएं 

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएं 

इंटरनेट पर Business Idea For Students सर्च कर रहे हैं? तो क्यों ना आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएं। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया हैं, जिसमें आप बिना किसी निवेश के हजारों रुपये कमा सकते हैं। जी हां बिना किसी निवेश के आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करना है। 

  • ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले बच्चे इकट्ठे करने होंगे। इसके लिए आप अपने घर के आस-पास पेरेंट्स से बात कर सकते हैं। 
  • शुरुआत में आप अपने घर की छत या आंगन में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। 
  • अगर आप एक बच्चे से 500 – 1000 रुपये भी चार्ज करते हैं, और आपके पास 10 बच्चे भी हैं, तो दिन के मात्र 1.5 से 1 घंटे ट्यूशन पढ़ाकर आप महीने के 5,000 – 10,000 यूं ही कमा लेंगे। 
  • हमारी आपको सलाह है कि आप जिस सब्जेक्ट में माहिर हैं, उसी सब्जेक्ट से जुड़े स्टूडेंट्स को आप कोचिंग पढ़ाएं। छोटे बच्चों को तो आप ऑल सब्जेक्ट भी पढ़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस

10. डाटा एंट्री 

डाटा एंट्री

स्टूडेंट्स के लिए यह एक बेस्ट बिजनेस आइडिया या जॉब है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है, और आपको कंप्यूटर की नॉलेज हैं, तो आप किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर डाटा एंट्री का काम शुरु कर सकते हैं। 

आप अपने आस-पास की टेक कंपनियों में इस जॉब की तलाश कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो अलग-अलग फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे – अपवर्क, फ्रीलांसर, गुरु डॉट कॉम इत्यादि पर भी आप इस काम की तलाश कर सकते हैं। यह काम करके आप महीने के 20,000 – 40,000 रुपये कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Sabse Jyada Cashback Dene Wala App:

निष्कर्ष – 

एक छात्र ( Student )के तौर पर बिजनेस शुरू करना आसान नहीं हैं, लेकिन अगर आप सही जानकारी और रणनीति के साथ कोई बिजनेस शुरु करते हैं, तो यह आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनाने में मदद करता है। 

आज का हमारा आर्टिकल ऐसे छात्रों के लिए ही है, जो छोटी उम्र में ही बिजनेस शुरु करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हमने आपके सामने 10 ऐसे बिजनेस आइडियाज रखें हैं, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से शुरु कर सकते हैं। तो आज ही अपनी स्किल्स के अनुसार एक बिजनेस आइडिया चुनें और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाएं!

उम्मीद है, यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरुर करिएगा। अगर इन आइडियाज को लेकर कोई भी सवाल आपके मन में है, तो कमेंट बॉक्स में टाइप करें, हमारी टीम आपके उन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश जरुर करेगी। 

यह भी पढ़े: डीलरशिप बिज़नेस आइडियाज

FAQs: छात्रों के लिए बिजनेस आइडियाज को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – स्टूडेंट कौन सा बिजनेस शुरू कर सकता है?

Ans – स्टूडेंट के तौर पर आप बहुत से बिजनेस शुरु कर सकते हैं, जैसे – ट्यूशन, कंटेंट राइटिंग, फ्रिलांसिंग, वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी इत्यादि। 

Q. 2 – स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट?

Ans – बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह एक ऐसा व्यापार मॉडल है, जिसमें आपको प्रोडक्ट का स्टॉक रखने की जरुरत नहीं है। आप किसी थर्ड पार्टी सप्लायर के साथ मिलकर अपनी ऑनलाइन शॉप खोल सकते हैं। जब कोई ग्राहक ऑर्डर देता है, तो वो आर्डर आपको सप्लायर, ग्राहक के पास भेज देगा। 

Q. 3 – छात्र मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Ans – अपने फोन की मदद से प्रोडक्ट रिव्यू करके एक स्टूडेंट पैसे कमा सकता है। प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए आपके पास खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना चाहिए। 

Q. 4 – 12th के बाद पैसे कैसे कमाएं?

Ans – आप चाहें तो शाम के समय किसी फास्ट-फूड का ठेला लगाकर आप पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। यह बिजनेस करते हुए आप अपनी पढ़ाई भी कंटीन्यू कर सकते हैं। 

Q. 5 – क्या कोई स्टूडेंट बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमा सकता है?

Ans – डाटा एंट्री और ट्रांसलेशन सर्विस ऑफर करके आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *