Business Ideas For Men

Top 10 पुरुषों के लिए बिज़नेस आइडिया: कम लागत में ज्यादा मुनाफा!

आज की अनिश्चितताओं भरी जिंदगी में पैसे कमाने के लिए सिर्फ नौकरी पर निर्भर रहना सही नही हैं। बिज़नेस करना अब सिर्फ बड़े उद्योगपतियों का एकाधिकार नहीं रह गया है, बल्कि अब आम लोग भी अपने स्किल का इस्तेमाल करते हुए नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस छोटा-मोटा बिजनेस कर रहे हैं। इन लोगों ने ये नहीं सोचा की कोई बिजनेस कितना छोटा है, या कितना बड़ा है। इन्होंने सिर्फ मेहनत की।

सोचिए अगर MBA चाय वाले ने सोचा होता, कि वो पढ़ लिखकर सिर्फ चाय बेचने का छोटा सा काम कर रहा है, तो क्या वो इतना बड़ा बिजनेस बन पाता? शायद नहीं। लेकिन अपनी सोच को बड़ा बनाकर ही आज वो इतना सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन पाया है। ऐसे में अगर आप भी खुद का बिजनेस करने का सोच रहे हैं,  या फिर इंटरनेट पर पुरुषों के लिए बिज़नेस आइडिया तलाश रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है।

क्योंकि आज के लेख में हम आपके सामने कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज पर चर्चा केरेंगे, जो पुरुषों के लिए आदर्श साबित हो सकते हैं। छोटे स्तर पर शुरु होने वाले ये बिजनेस आइडियाज आपको बड़े मुनाफे तक पहुंचाने की हिम्मत रखते हैं। अगर आप मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं, तो ये बिजनेस आइडिया आपको नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सकता है।

Top 10 Business Ideas For Men (पुरुषों के लिए व्यापार विचार) 

1. कार रिपेयरिंग शॉप 

कार रिपेयरिंग शॉप

आधुनिकता के इस जमाने में भारत की लगभग हर फैमली के पास खुद की कार या बाइक है। जिसके चलते मार्केट में कार-बाइक की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस की भारी डिमांड रहती है, ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़ा बिजनेस शुरु करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। 

  • यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले आटोमोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखना होगा।
  • अपनी दुकान के लिए  गाडियों के आटो पार्ट्स और कुछ मशीनें खरीदनी होंगी।
  •  इसके बाद आपको अपने स्टोर के लिए लोकेशन और कुछ कर्मचारियों का चयन करना होगा। 
  • अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया, विज्ञापन और होर्डिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हो सकता है शुरुआत में कस्टमर्स की संख्या कम हो, लेकिन अगर एक बार आपका बिजनेस चल गया तो आप अच्छी कमाई करना शुरु कर देंगे। 

बिजनेस का नाम कार रिपेयरिंग शॉप 
संभावित लागत 1-5 लाख रुपये 
संभावित कमाई 50,000 से 2 लाख रुपये तक 
जरुरी स्किल ऑटो रिपेयरिंग, मैकेनिकल स्किल्स, क्लाइंट डीलिंग इत्यादि।

यह भी पढ़े: Big Business Ideas In Hindi

2. इंटीरियर डेकोरेशन 

इंटीरियर डेकोरेशन 

अगर आप इंटरनेट पर पुरुषों के लिए बिज़नेस आइडिया खोज रहे हैं, तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए खास हो सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें आप लोगों का घर सजाने में उनकी मदद करते हैं। 

दरअसल इंटीरियर डेकोरेटर का मुख्य काम लोगों के घर, ऑफिस या दुकानों में मौजूद जगह में क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए उसे डेकोर और डिजाइन करना होता है। ऐसे में अगर आपके पास यह स्किल मौजूद है, तो आप इंटीरियर डेकोरेशन का काम कर सकते हैं। हालांकि यह काम करने के लिए आपको इंटीरियर डिजाइनिंग में डिग्री या डिप्लोमा करना होगा। आधुनिकता के इस जमाने में आजकल हर कोई अपना घर डिजाइन करवा रहा है, ताकि उनका घर अच्छा दिखाई दे। 

बिजनेस का नाम इंटीरियर डेकोरेशन 
संभावित लागत 50,000 – 2 लाख रुपये तक 
संभावित कमाई 40,000 – 4 लाख रुपये ततक 
जरुरी स्किल क्रिएटिविटी, जरुरी सॉफ्टवेयर की जानकारी, इंटीरियर डिजाइनिंग में डिग्री या डिप्लोमा 

यह भी पढ़े: 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

3. इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस सेंटर 

इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस सेंटर 

हर किसी के घर में आज टीवी, फ्रीज, कूलर, AC, मोटर जैसे जरुरी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स हैं, जिनको समय-समय पर रिपेयरिंग की जरुरत होती है। ऐसे में अगर आप एक आदमी हैं, और इंटरनेट पर पुरुषों के लिए बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, तो आप खुद का इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर भी शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस भी कह सकते हैं, क्योंकि जब तक इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम रहेंगे, ये दुकान चलती रहेगी। 

  • इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस सेंटर शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में या मुख्य बाजार में दुकान किराए पर लेनी होगी। 
  • इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सामान को सही करने के लिए जरुरी मशीने और 2- 4 प्रशिक्षित कर्मचारियों को भर्ती करना होगा। 
  • इसके बाद आप लोगों को रिपेयरिंग और डिवाइस क्लिनिंग की सुविधा देना शुरु कर सकते हैं। 
  • अपनी दुकान को प्रमोट करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • कस्टमर्स बढ़ाने के लिए आप लोगों के घर जाकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। 
बिजनेस का नाम इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विस सेंटर 
संभावित लागत 1-3 लाख रुपये तक 
संभावित कमाई 50,000 से 1.5 लाख रुपये तक  
जरुरी स्किल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट को रिपेयर करना आना चाहिए 

यह भी पढ़े: गांव में मशीनरी बिजनेस

4. कंसल्टेंट 

कंसल्टेंट 

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें आपको कम से कम 7-10 सालों का एक्सपीरियंस होना बहुत जरुरी है। अगर आपके पास किसी भी एक क्षेत्र में गहन जानकारी और अच्छा अनुभव है, तो आप खुद की कंसल्टेंसी सर्विस या कंपनी शुरु कर सकते हैं, जो 20,000 से 70,000 रुपये में आसानी से शुरु की जा सकती है, और लोगों को सलाह देने के बदले में आप अच्छी-खासी फीस वलूस सकते हैं। इस बिजनेस को आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका भी कह सकते हैं। 

किन क्षेत्रों में दी जा सकती हैं कंसल्टेंसी सर्विस 

  • IT 
  • हेल्थ 
  • बिजनेस
  • फाइनेंस
  • सोशल मीडिया 
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • वास्तु शास्त्र 
  • HR 
  • मेंटल हेल्थ इत्यादि। 
बिजनेस का नाम कंसल्टेंट 
संभावित लागत 20,000 से 70,000 रुपये 
संभावित कमाई 50,000 – 1 लाख रुपये या इससे ज्यादा 
जरुरी स्किल अपने क्षेत्र से जुड़ी गहन जानकारी, विश्लेषण, क्लाइंट डीलिंग, दूसरों की भावनाओं को समझ सकें। 

यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

5. फिटनेस ट्रेनिंग 

फिटनेस ट्रेनिंग 

अगर आप फिटनेस प्रेमी हैं, तो आप अपने इस प्रेम को बिजनेस में बदलकर पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। 

आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को फिट रहने के तरीकें बता सकते हैं। उन्हें छोटी-छोटी एक्सरसाइज या वर्कआउट बता सकते हैं, जिन्हें वो घर पर ही आसानी से कर सकते हैं, उनके लिए डाइट चार्ट प्लान कर सकते हैं, जिसके बदले में आप उनसे कुछ वसूल सकते हैं। आमतौर पर फिटनेस ट्रेनर एक सेशन के 500 – 1,000 रुपये चार्ज करते हैं। ऐसे में यह बिजनेस आपको कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमा कर दे सकता है। 

बिजनेस का नाम फिटनेस ट्रेनिंग 
संभावित लागत 20,000 – 1 लाख रुपये तक 
संभावित कमाई 40,000 – 2 लाख रुपये 
जरुरी स्किल फिटनेस नॉलेट, प्रोटीन डाइट, हेल्दी डाइट आदि की जानकारी। 

यह भी पढ़े: कैसे करें 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

6. DJ सर्विस 

DJ सर्विस 

DJ पार्टियों और शादियों की जान है। ऐसे में अगर आपको संगीत और मनोरंजन का शौक है,  जो आप DJ यानी की जिस्क जॉकी बनकर लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं। अगर आप पार्ट-टाइम बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए एकदम बेस्ट है, क्योंकि आमतौर पर पार्टियां शाम को होती है, तो आपको अपना काम भी शाम या रात को ही करना होगा।

हालांकि डीजे की सुविधाएं देने के लिए आपको साउंड सिस्टम, लाइट्स आदि की जरुरत होगी। बात करें बिजनेस में कमाई की तो, शादियों, इवेंट्स, बर्थडे पार्टी, बैचेलर पार्टीज, कॉर्पोरेट पार्टी, डांस कॉम्पीटीशन आदि में अपनी सेवाएं देकर आप महीने के 4-5 लाख रुपये कमा सकते हैं।

बिजनेस का नाम DJ सर्विस 
संभावित लागत 3-6 लाख रुपये 
संभावित कमाई 4-5 लाख रुपये 

यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

7. टूरिस्ट गाइड 

टूरिस्ट गाइड 

अगर आप एक ऐसे शहर में रहते हैं, जहां का पर्यटक काफी ज्यादा फेमस हैं, या जहां की लोककलाएं काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं, और देशी-विदेशी लोग अक्सर वहां घूमने के लिए आते हैं, तो आप अपने ही शहर में टूरिस्ट गाइड बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, जिसमें आपको पर्यटकों को अपने यहां के गौरव इतिहास, भूगोल और धार्मिक कल्चर की जानकारी देनी होती है। 

अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि एक प्रोफेशनल टूरिस्ट गाइड कैसे बनें तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं – 

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या डिग्री करें। 
  • आप चाहें तो इतिहास या भूगोल में भी अपनी ग्रेजुएशन कर सकते हैं। 
  • स्थानीय सरकारी या प्राइवेट टूरिस्ट संस्था में आप अपने आपको एक टूरिस्ट गाइड के तौर पर रजिस्टर करवा सकते हैं। 
  • टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आपका कम्यूनिकेश स्किल बेहतर होना चाहिए। 
  • आपको हिंदी और अग्रेंजी दोनों भाषाओं को ज्ञान होना जरुरी है। 
बिजनेस का नाम टूरिस्ट गाइड 
संभावित लागत बिना किसी निवेश के साथ टूरिस्ट गाइड बन सकते हैं। 
संभावित कमाई 20,000 – 50,000 रुपये 
जरुरी स्किल लोकल टूरिस्ट प्लेस की हिस्ट्री और भूगोल का ज्ञान, बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल, हिंदी और अग्रेजी भाषा की जानकारी होना कंप्लसरी है, 

यह भी पढ़े: Business Idea For Students

8. ट्रांसपोर्टेशन सर्विस

ट्रांसपोर्टेशन सर्विस

अगर आप एक पुरुष हैं, तो आप ट्रांसपोर्टेशन सर्विस का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। आमतौर पर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस का काम लोगों या सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना होता है। 

यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको खुद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरु करनी होगी, जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी, जैसे – 

  • कंपनी के नाम का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • GST नंबर 
  • टैन नंबर 
  • माल वाहक लाइसेंस 
  • यात्री वाहक लाइसेंस 
  • वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र 
  • राष्ट्रीय परमिट 
  • शॉप एक्ट लाइसेंस इत्यादि। 
बिजनेस का नाम ट्रांसपोर्टेशन सर्विस
संभावित लागत 5 – 10 लाख रुपये तक 
संभावित कमाई ₹50,000 – ₹5 लाख 
जरुरी स्किल मैनेजमेंट स्किल 

यह भी पढ़े: 50 लाख में कौन सा बिजनेस करें?

9. वीडियो क्रिएशन एजेंसी 

वीडियो क्रिएशन एजेंसी 

आज के इस बदलते जमाने में अगर आप एक डिजिटल बिजनेस शुरु करने का सोच रहे हैं, तो आप खुद की वीडियो क्रिएशन एजेंसी भी शुरु कर सकते हैं। देखिए आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, जिसमें हर कोई अपने ब्रांड या कंपनी को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना चाहता है, वीडियोज बनाकर ये अपने प्रोडक्ट खूबियां बताना चाहते हैं। लेकिन हर किसी व्यक्ति के पास वीडियो क्रिएशन और स्क्रिप्ट राइटिंग का स्किल नहीं होता है। 

ऐसे में बहुत सारी कंपनियां है, जो वीडियो क्रिएशन के लिए लोगों को हायर कर रही हैं। ऐसे में अगर आपके पास यह स्किल है, तो आप अपने इस हुनर से लाखों रुपये कमा सकते हैं। आप चाहें, तो खुद की एक एजेंसी भी शुरु कर सकते हैं, जो क्लाइंट्स के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स के अनुसार वीडियो बनाकर दे। इसके बदले में आप अपने क्लाइंट से अच्छी-खासी फीस वसूल सकते हैं। 

बिजनेस का नाम वीडियो क्रिएशन एजेंसी
संभावित लागत 50,000 – ₹2 लाख रुपये तक 
संभावित कमाई 80,000 – 5 लाख रुपये तक 
जरुरी स्किल वीडियो क्रिएशन, एडिटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग , कंटेंट रिसर्च, क्रिएटीविटी इत्यादि। 

यह भी पढ़े: बिना पैसे के बिजनेस कैसे करें?

10. मेकअप आर्टिस्ट

मेकअप आर्टिस्ट

हो सकता है मेकअप आर्टिस्ट पढ़कर आप सोच रहे हो कि यह तो महिलाओं का काम हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी, कि आज भारत में बहुत से फेमस मेकअप आर्टिस्ट पुरुष ही हैं, जिनमें Mickey Contractor (मिक्की कांट्रेक्टर) , Daniel Bauer (डेनियल बॉयर) जैसे फेमस नाम शामिल हैं। 

ऐसे में आपको भी मेकअप करना पसंद है, तो आप अपने इस शौक को एक प्रोफेशन बिजनेस में बदल सकते हैं। शादी, पार्टीज, इवेंट्स आदि के लिए मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड बनी रहती है। ऐसे में एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। अपने काम में निखार लाने के लिए आप किसी प्रोफेशनल आर्टिस्ट से मेकअप की बारिकियों को सीख सकते हैं। 

बिजनेस का नाम मेकअप आर्टिस्ट
संभावित लागत 20,000 से 1 लाख रुपये तक ( प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए ) 
संभावित कमाई 50,000 से 4 लाख रुपये ( ऑर्डर पर निर्भर ) 
जरुरी स्किल मेकअप स्किल्स, क्रिएटिविटी

यह भी पढ़े: Top 5 कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

निष्कर्ष

बिजनेस में सफल होने के लिए जरुरी नहीं है, आप बहुत ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करें, आप किसी भी बिजनेस को कम पैसों में छोटे स्तर पर शुरु करके भी अच्छी कमाई शुरु कर सकते हैं। एक बार आपका बिजनेस मुनाफा कमाने लग जाए, तो आप अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाकर अपना मुनाफा दुगना कर सकते हैं।

आज के आर्टिकल में हमने पुरुषों को लिए बिजनेस आइडियाज की जानकारी दी, जहां हमने टूरिस्ट गाइड से लेकर मेकअप आर्टिस्ट जैसे क्रिएटिव बिजनेस का बखान भी किया, जिन्हें बदले जमाने के साथ शुरु करके आप अच्छी कमाई शुरु कर सकते हैं। उम्मीद है आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। और अगर आर्टिकल को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।

यह भी पढ़े: चलता फिरता बिजनेस

FAQs: पुरुषों के लिए व्यापार विचार को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Q.1 – पुरुषों के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय कौन सा है?

Ans – ट्रांसपोर्टेशन सर्विस, फिटनेस सेंटर, कंसल्टेंसी ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें कोई भी पुरुष आसानी से शुरु कर सकता है। 

Q. 2 – सबसे सफल व्यापार कौन सा है?

Ans – वर्तमान समय में वीडियो क्रिएशन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आप खुद की वीडियो क्रिएशन एजेंसी शुरु करते हैं, तो आप एक सफल व्यापार शुरु कर सकते हैं। 

Q. 3 – कौन सा बिजनेस सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है?

Ans – बदलते समय में हर कोई अपने आप को फिट रखने की जद्दोजहद में लगा हुआ है, ऐसे में फिटनेस इंडस्ट्री एक ऐसा बिजनेस क्षेत्र है, जो तेजी से ग्रोथ कर रहा है। आने वाले समय में लोग और ज्यादा अपनी सेहत का ध्यान रखेंगे, ऐसे में भविष्य में इस सेक्टर में तेजी से ग्रोथ होने की संभावना है। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *