10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस: किराना स्टोर खोलने की पूरी गाइड!
10 लाख रुपये में बिजनेस शुरु करना चाहते हैं? तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताते है, जिसके बिना लोगों की जरुरतें पूरी नहीं हो सकती है। इस बिजनेस की एक खास बात भी है कि इसे आप गांव या शहर कहीं भी शुरु कर सकते हैं, हर जगह ये बिजनेस आपको अच्छी कमाई करके देगा।
अब 10 लाख तक की पूंजी में शुरु होने वाला ये बिजनेस कौनसा है और इस बिजनेस की खास बात क्या है? चलिए जानते हैं –
10 लाख तक की पूंजी में शुरु करें किराना स्टोर
10 लाख रुपये एक ऐसी लागत है, जिसमें आप किराना स्टोर ( जनरल स्टोर ) आराम से शुरु कर सकते हैं। आमतौर पर किराना स्टोर ऐसी दुकानें होती हैं, जहां पर आप दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुएं जैसे – दाल, चावल, आटा, तेल, घी, साबुन, निरमा, इत्यादि बेचते हैं। यह एक ऐसी दुकान है, जो साल की 365 दिन चलती है।
ऐसे में अगर आपके पास 10 लाख रुपये हैं, तो आप इस पूंजी से किराना स्टोर का बिजनेस करें। यह बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा कमाकर देगा।
अपने गांव / शहर में किराना स्टोर कैसे शुरु करें?

अगर आपने भी ठान लिया है, कि आपको किराना स्टोर का बिजनेस करना है, तो चलिए जानते हैं एक किराना स्टोर की दुकान को खोलने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?
1. मार्केट रिसर्च
किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए यह एक जरुरी कदम हैं। मार्केट रिसर्च में आपको पता चलता है, कि आपके आस-पास के बाजार में किस तरह के उत्पादों ( Products ) की डिमांड सबसे ज्यादा है। आपके प्रतिस्पर्धि किस तरह का प्रोडक्ट मार्केट में बेच रहे हैं, आपको उनसे अलग और बेहतर क्या करना है, इसके अलावा आपको मार्केट की पहचान भी होती है। जो आपके बिजनेस को ग्रोथ करने में मदद करती है।
यह भी पढ़े: 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
2. लोकेशन चुनें
किराना शॉप या राशन की दुकान खोलने के लिए आपको एक लोकेशन चुननी होगी। ध्यान रहे आपकी लोकेशन ऐसी होनी चाहिए, जहां लोगों की भीड़ हो। मुख्य बाजार या रिहायशी इलाकों में आप अपनी दुकान खोलें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान पर आएं। किराना की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 500 – 1000 स्क्वायर फुट जगह की आवश्यकता होगी।
3. दुकान सेटअप करें
लोकेशन और जमीन चुनने के बाद आपको अपनी दुकान का सेटअप करना होगा। इसके लिए आपको दुकान का इंटीरियर करवाना होगा, दुकान में फर्नीचर लगवाना होगा। दुकान सेटअप करने में 1-2 लाख रुपये का खर्चा आ जाएगा।
4. किराना के सामान की लिस्ट बनाएं
दुकान का सेटअप करने के बाद आपको अपनी दुकान में किराने का सामान लेकर आना होगा, इसके लिए आपको सामानों की लिस्ट बनानी होगी। इस लिस्ट में बहुत सारी चीजें होंगी, जैसे –
- राशन का सामान ( दाल, चावल, आटा आदि )
- तेल
- मसाले
- साबुन-निरमा
- टूथपेस्ट
- सूखे मेवे
- आचार-पापड़
- मुरब्बा इत्यादि।
यह भी पढ़े: 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
5. दुकान से जुड़े जरुरी दस्तावेज तैयार करें
किराना की दुकान शुरु करने के लिए आपको अपनी दुकान को रजिस्टर करवाना होगा। इसके लिए आप स्थानीय नगर निगर या परिषद से पर्मिशन ले सकते हैं। इसके अलावा आपको कुछ लाइसेंस बनवाने होंगे, जो निम्नलिखित हैं –
- GST रजिट्रेशन
- व्यापार लाइेसेंस
- FSSAI लाइसेंस
- शॉप और एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन
- अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
6. कर्मचारियों की भर्ती करें
दुकान में काम करने के लिए आपको कुछ कर्मचारियों की भर्ती करनी होगी, जो ग्राहक को सामान देने और बिल बनाने का काम करें। आप अपनी दुकान में आवश्यकता अनुसार 6-7 लोगों की भर्ती कर सकते हैं।
7. दुकान को प्रमोट करें
दुकान खोलने के बाद आपको अपनी दुकान का प्रमोशन करना होगा। इसके लिए आप होर्डिंग्स , पेम्पलेट और अखबारों में विज्ञापन दे सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी दुकान को ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी प्रमोट कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं, कि आपकी दुकान की बिक्री बढ़े, तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपनी दुकान को रजिस्टर करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
8. प्रोडक्ट बेंचे
अब आपको अपनी दुकान के प्रोडक्ट यानी की सामान को बेचना है। बिक्री करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, जैसे कि –
- किसी भी वस्तु की कीमत सामान्य से ज्यादा ना हो।
- ग्राहकों से साथ अच्छे से पेश आएं।
- प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़कानी ना करें।
- ग्राहकों से बात करें, पता लगाएं कि उन्हें किस कंपनी के प्रोडक्ट ज्यादा पसंद आते हैं। अगली बार अपनी दुकान में उसी कंपनी के प्रोडक्ट लेकर आएं।
- ग्राहको को आकर्षित करने के लिए आप डिस्काउंट ऑफर शुरु कर सकते हैं।
9. लागत
किराना की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 8-10 लाख रुपये की जरुरत होगी। जिसमें दुकान का खर्चा, स्टॉक, कर्मचारियों की सैलरी, बिजली का बिल इत्यादि खर्चे शामिल है। लेकिन अगर आपके पास कम पूंजी है तो इस बिजनेस को आप 3-5 लाख रुपये के खर्चे में भी आसानी से शुरु कर सकते हैं। ऐसे में इस बजट की लागत आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं।
यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस
10. मुनाफा
किराना शॉप में मुनाफे की बात करें, तो इस बिजनेस में आपको 20% – 40% तक का प्रॉफिट मार्जिन देखने को मिल जाएगा। शुरुआत में भले ही आपकी कम कमाई हो, लेकिन 6 महीनें में आप 4-5 लाख रुपये कमाना शुरु कर देंगे।
निष्कर्ष –
10 लाख की पूंजी में बिजनेस करने के लिए बहुत सारे आइडिया हैं। लेकिन किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिससे आप 20-40 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि एक शहर या गांव में किराना स्टोर कैसे शुरु किया है, और उसपर बिक्री कैसे बढ़ाई जाती है।
उम्मीद है, आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होंगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, जो खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: Mineral Water Business Idea
FAQs: 10 लाख रुपये में किराना स्टोर खोलने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – किराना स्टोर एक महीने में कितना कमाता है?
Ans – अगर आपका किराना स्टोर मुख्य बाजार में भीड़-भाड़ वाली जगह पर स्थित है, तो आप 1 महीने में 50,000 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Q. 2 – किराना स्टोर के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए?
Ans – किराना स्टोर शुरु करने के लिए आपको व्यापार लाइसेंस, GST रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ FSSAI लाइसेंस की जरुरत भी होगी।
Q. 3 – भारत में 10 लाख से कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Ans – 10 लाख रुपये में आप किराना स्टोर का बिजनेस शुरु करें। यह साल के 356 दिन चलने वाला बिजनेस है, जो लोगों की दैनिक जरुरतों को पूरा करता है। ऐसे में इस बिजनेस को शुरु करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Q. 4 – किराना दुकान में कितना प्रॉफिट है?
Ans – किराना शॉप में आपका प्रॉफिट मार्जिन 20-40 प्रतिशत होता है।
Q. 5 – छोटा किराना स्टोर खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?
Ans – छोटे स्तर पर किराना स्टोर खोलने के लिए आपको 50,000 – 2 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी।