3 लाख में बिजनेस आइडिया: पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर हर महीने कमाएं लाखों
एक समय था जब भारत का हर इंसान नौकरी करना चाहता था, ताकि वह बिजनेस में होने वाले रिस्क से बच सके, लेकिन अब समय बदल गया है। बीते कुछ सालों में हर व्यक्ति खुद का बिजनेस करने का सपना देखने लगा है। शार्क टैंक इंडिया जैसे शो भी भारत के युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
युवाओं में बिजनेस की ओर बढ़ती इसी ललक को देखते हुए आज हम आपके सामने 3 लाख रुपये में बिजनेस आइडिया लेकर आएं है। यह एक अनोखा बिजनेस आइडिया है, जिससे आप महीने में 1 से 1.5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। अब 3 लाख रुपये में शुरु होने वाला ये बिजनेस कौनसा है? और इसे कैसे शुरु किया जा सकता है? चलिए जानते हैं…
3 लाख में शुरु करें पोहा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट

3 लाख रुपये में आप खुद की पोहा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरु कर सकते हैं। यह एक शानदार बिजनेस आइडिया है, जिससे आप ताबड़तोड़ कमाई कर पाएंगे। पोहा एक ऐसा सदाबहार खाना है, जिसकी मांग पूरे देशभर में है।
आज के समय में पोहा हर किसी का फेवरेट नाश्ता बन गया है, आपको हर गली-मौहल्ले के नुक्कड़, मुख्य बाजार के चौक-चौराहों और कॉलेज-ऑफिसों के बाहर पोहे का ठेला देखने को मिल ही जाएगा। ऐसे में इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं, कि एक पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरु करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा। गहन जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
1. मार्केट रिसर्च
व्यापार में कदम रखने से पहले मार्केट रिसर्च करना बेहद जरुरी है। रिसर्च के दौरान आप बजार में चल रही प्रतियोगिता को समझेंगे, और उसका विश्लेषण कर पाएंगे।
- इस दौरान आपको अपने इलाके में पोहे की मांग और सप्लाई का अध्ययन करना होगा।
- आपको पता लगाना होगा, कि आपके इलाके में किस तरह के पोहे को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
- साथ ही आपको पोहे की कीमत और क्वालिटी का भी विश्लेषण करना होगा।
यह भी पढ़े: 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
2. लोकेशन और आवश्यक स्थान
पोहा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए आपको एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना होगा, जहां बिजली, पानी, और कर्मचारियों की आपूर्ती अच्छे से हो सके। बात करें जगह की तो आपको यह यूनिट शुरु करने के लिए कम से कम 500 वर्गफुट जगह की जरुरत पड़ेगी। इतनी जगह में पोहा बनाने की मशीन भी लग जाएगी, और कर्मचारी आराम से काम भी कर पाएंगे।
3. रॉ मैटेरियल और जरुरी उपकरण
पोहा बनाने के लिए रॉ मैटेरियल की बात करें तो इसके लिए आपको चावल, तेल, आदि सामान चाहिए होगा। इसके अलावा उपकरणों में पोहा बनाने की मशीन और पैकिंग के सामान की जरुरत पड़ेगी ।
यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस
4. लाइसेंस और आवश्यक दस्तावेज
- कंपनी या फर्म का रजिस्ट्रेशन
- GST नंबर
- FSSAI लाइसेंस
- अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र
5. मार्केटिंग और ब्रांडिंग
प्रोडक्शन तैयार होने के बाद आपको अपने आस-पास के मार्केट में थोक की दुकानों या रिटेलर्स तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाना होगा। इसके लिए आप अलग-अलग मार्केटिंग टेक्निक्स अपना सकते हैं। जैसे –
- अखबारों में विज्ञापन देकर।
- पेम्पलेट या फिर होर्डिंग्स के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार करके।
- लोकल शॉप्स के मालिकों से बात करके उन्हें होलसेल पर अपना प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएं।
- अपने ब्रांड का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करें।
- लोकल एरिया के किसी फेसम इन्फ्लुएंसर से अपने ब्रांड और प्रोडक्ट को प्रमोट करवाएं।
- अपने प्रोडक्ट की माउथ टू माउथ पब्लिसिटी करें।
यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
6. लागत
पोहा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरु करने के लिए आपको कम से कम 3 लाख रुपये का खर्चा करना होगा। इस खर्चे के गणित को हम नीचे दिए गए तथ्यों के आधार पर समझ सकते हैं –
खर्चे का प्रकार | अनुमानित खर्चा |
---|---|
पोहा बनाने की मशीन ( Poha Making Machine Price) | 40,000 से 1.5 लाख तक |
कच्चा माल ( चावल, तेल, कढ़ाई और अन्य उपकरण ) | 70,000 – 80,000 रुपये । |
कर्मचारी, बिजली, पैकिंग और अन्य लागत | 60,000 – 70,000 रुपये |
कुल खर्चा | 3,00,000 रुपये |
7. मुनाफा
पोहा यूनिट लगाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट की बिक्री करनी होगी, उसके अनुसार ही आपकी कमाई होगी। मार्केट में 1 किलो पोहा 40-60 रुपये किलो के बीच मिलता है। ऐसे में अगर आप दिन में 500 किलो पोहे भी बेचते हैं, तो आपकी दिन की कमाई 20,000 – 30,000 रुपये होती है।
इस हिसाब से आपकी महीने की कमाई 6-8 लाख रुपये के करीब होती है। अगर आपकी लागत और अन्य खर्चों को भी काट दें, तो आप 3-4 लाख रुपये का मुनाफा कमा पाएंगे। मान लीजिए अगर आपकी बिक्री कम है, तो भी आप इस बिजनेस में 1 – 1.5 लाख का मुनाफा तो कमा ही लेंगे।
यह भी पढ़े: 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
8. चुनौतियां और समाधान
चुनौतियां | समाधान |
---|---|
प्रोडक्ट की गुणवत्ता | पोहा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी के धान ( चावल ) खरीदें। |
प्रतिस्पर्धा | बाजार में मौजूद प्रतिस्पर्धा मेंं खुद को स्थापित करने के लिए प्रोडक्ट की USP सेट करें। ग्राहकों को मुफ्ट सैंपल या डिस्काउंट देकर अपनी और आकर्षित करें। |
स्टोरेज | खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करें, और अपने प्रोडक्ट और कच्चे माल को अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह पर स्टोर करें। |
नेटवर्क | छोटे व्यापारियों के लिए बाजार में नेटवर्क बनाना थोड़ा मुश्किल हैं। लेकिन अगर आप स्थानिय विक्रेताओं के साथ टाई-अप करते हैं, उन्हें समय पर माल की डिलीवरी करते हैं, तो आप अच्छे नेटवर्क स्थापित कर पाएंगे। |
निष्कर्ष
गांव या शहर में छोटे लेवल पर 3 लाख में बिजनेस शुरु किया जा सकता है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपके सामने पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरु करने से जुड़ी सभी जानकारिया डिटेल्स में बताई हैं।
उम्मीद है, आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होंगी। अगर इस बिजनेस आइडिया से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है, तो कमेंट बॉक्स में जरुर टाइप करें। हमारी टीम आपके उन सभी सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़े: 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
FAQs: 3 लाख में बिजनेस आइडिया को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – 3 लाख में कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें?
Ans – 3 लाख रुपये की पूंजी में पोहा मैन्युफैक्टरिंग यूनिट शुरु करना एक लाभदायक बिजनेस आइडिया है। भारत के हर शहर में पोहे की मांग बढ़ रही है, ऐसे में पोहा बनाने का बिजनेस शुरु करने आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।
Q. 2 – पोहा बनाने वाली मशीन कितने की आती है?
Ans – पोहा बनाने की मशीन की कीमत 40,000 से शुरु होकर ढाई लाख तक जाती है। आप अपने बजट के अनुसार पोहा बनाने वाली मशीन खरीद सकते हैं।
Q. 3 – पोहा बिजनेस कैसे शुरू करें?
Ans – पोहा बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको पोहा मैकिंग मशीन खरीदनी होगी। उसके बाद GST नंबर और FSSAI लाइसेंस की मदद से खुद की फर्म शुरु करें और खुद का पोहा बनाने का बिजनेस शुरु करें।
Q. 4 – पोहा व्यवसाय में कितना लाभ है?
Ans – पोहा बनाने के व्यापार में आप महीने में कम से कम 1 – 1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Q. 5 – पोहा के कच्चे माल क्या हैं?
Ans – पोहा का कच्चा माल चावल ( धान ) होता है, जिसे मशीनों के द्वारा चपटा करके पोहे का शेप दिया जाता है।