business ideas under 50 lakhs

50 लाख में कौन सा बिजनेस करें? ₹50 लाख निवेश में सालाना करोड़ों कमाने का तरीका!

50 लाख में बिजनेस शुरु करना है? और इंटरनेट पर बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं? तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिसमें आपको 1 बार ही 50 लाख रुपये निवेश करने हैं। इसके बाद आप इस निवेश से सालों तक लाखों – करोड़ों रुपये की कमाई कर लेंगे। अब 50 लाख रुपये की कीमत में शुरु होने वाला ये बिजनेस आइडिया कौनसा है, और इसे कैसे शुरु किया जा सकता है, चलिए जानते हैं- 

50 लाख में शुरु करें जिम का बिजनेस 

50 लाख रुपये में जिम का बिजनेस शुरु करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। वर्तमान समय में हर कोई अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क हो रहा है। रोजाना अपनी कैलोरी बर्न करने के लिए और अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए लोग अलग-अलग एक्सरसाइज कर रहे हैं। जिम ज्वाइन कर रहे हैं, ताकि वो अपने आप को फिट रख सकें। 

यह भी पढ़े: 50 लाख में कौन सा बिजनेस करें?

ऐसे में जिम का बिजनेस शुरु करके, आप ज्यादा पैसा कमाना शुरु कर सकते हैं। अब जिम शुरु करना कोई बच्चों का खेल तो नहीं है, लेकिन अगर आपने नीचें दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ लिया तो यह आपके लिए आसान जरुर हो जाएगा। तो चलिए फटाफट से जानते हैं, एक जिम शुरु करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा? 

1. बिजनेस मॉडल चुनें 

जिम शुरु करने से पहले आपको बिजनेस मॉडल चुनना होगा। आमतौर पर जिम दो तरह के होते हैं पहला – वेट लिफ्टिंग और कार्डियो उपकरणों की सुविधाओं से लेस जिम जिसमें बॉडी बनाने, वजन कम करने, मस्सल्स और हड्डियों को मजबूत करने जैसी एक्सरसाइज की जाती हैं। 

दूसरा – फिटनेस सेंटर, इसमें योगा, एरोबिक्स, वजन घटाना, वजन बढ़ाना, मार्शल आर्ट, जैसी चीजें सिखाई जाती हैं। आपको बता दें कि फिटनेस सेंटर का बिजनेस जिम की तुलना में थोड़ा महंगा होता है। आप इन दोनों में से कोई 1 बिजनेस मॉडल चुनकर, उसके बारे में मार्केट रिसर्च करके अपना बिजनेस प्लान बना सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

2. बेस्ट लोकेशन का चुनाव करें 

किसी भी जिम को पैसा कमाने वाला बिजनेस बनाने के लिए उसकी लोकेशन बहुत ज्यादा मायने रखती है। अगर आपके जिम की लोकेशन सही है, तो आप इस बिजनेस में ताबड़तोड़ कमाई करेंगे। 

अब एक जिम शुरु करने के लिए लोकेशन कैसी हो? तो आपको बता दें कि आपकी जिम एक ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहां लोगों की भीड़भाड हो, रिहायशी इलाकों के आस-पास भी आप जिम शुरु कर सकते हैं। लेकिन हां लोकेशन का चुनाव करते समय ध्यान रहे कि आपकी जिम के आस-पास कोई दूसरी जिम नहीं होनी चाहिए।  

3. जिम का इंटीरियर करवाएं 

लोकेशन चुनने के बाद आपको अपनी जिम या दुकान का सेटअप करना होगा। इसके लिए आप अपनी जिम का इंटीरियर करवाएं। जिम में कांच, AC और म्यूजिक सिस्टम लगवाएं। जिम का इंटीरियर अक्सर लोगों को आकर्षित करता है, तो ध्यान रहे कि आपकी जिम की थीम ऐसी हो जिससे लोग मोटीवेट फील कर सकें। इसके लिए आप अपनी जिम में फिटनेस मॉडल की फोटो लगवा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

4. रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी लाइसेंस और दस्तावेज बनवाएं 

  • दुकान या फर्म का रजिस्ट्रेशन 
  • GST रजिस्ट्रेशन 
  • MSME रजिस्ट्रेशन 
  • स्थानिय पुलिस स्टेशन से NOC 
  • नगर पालिका या नगर निगम से जिम खोलने की अनुमती 
  • बिल्डिंग परमिट 

यह भी पढ़े: 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

5. जिम स्टार्ट करने के लिए आवश्यक उपकरण खरीदें 

जिम खोलने के लिए आपको कुछ उपकरण खरीदने होंगे, जिन्हें आप ऑनलाइन या थोक मार्केट से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो सैकड़-हैंड उपकरण भी खरीद सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा, कि उन उपकरणों की स्थिति एकदम सही होनी चाहिए। अब जिम शुरु करने के लिए कौन-कौन से उपकरण चाहिए होंगे, चलिए जानते हैं – 

  • ट्रेड मिल
  • डंबल
  • स्टैंड
  • लेग प्रेस
  • लैट पुल डाउन
  • बटर फ़्लाई
  • पैक डेक
  • बेंच प्रेस
  • योगा मैट
  • केबल क्रॉसओवर
  • स्किपिंग रोप इत्यादि।

यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

6. प्रमोशन और मार्केटिंग 

जिम का सेटअप पूरा होने के बाद आपको इसका प्रमोशन करना होगा, ताकि आपकी जिम में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएं। प्रमोशन करने के लिए आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करें, जैसे – 

  • विज्ञापन, पेम्पलेट, होर्डिंग्स,  बैनर इत्यादि। 
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि। 
  • किसी फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से अपनी जिम को प्रमोट करवाकर। 
  • फिटनेस अवेयरनेस प्रोग्राम अरेंज करके, इत्यादि। 

7. जरुरी निवेश 

किसी भी लोकल एरिया में जिम शुरु करने के लिए आपको कम से कम 45 – 50 लाख रुपयों की जरुरत पड़ेगी। इसमें उपकरणों का खर्चा, बिजली का बिल, कर्मचारियों की सैलरी, ट्रेनर की सैलरी, बिल्डिंग का किराया और अन्य खर्चे शामिल है। 

उपकरण खरीदने में आपको 1 बार खर्चा करना है, इसके बाद तो आपको बस अपनी जिम के मैंटेनेंस और बिजली के बिल और कर्मचारियों के सैलरी पर ही पैसे खर्च करने होंगे। 

यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस

8. संभावित कमाई 

आमतौर पर किसी भी जिम में 1 महीने की फीस प्रतिव्यक्ति 800 – 1500 रुपये के बीच होती है। ऐसे में हो सकता  कि शुरुआत में आपकी कमाई धीमी हो लेकिन जैसे – ही आपकी जिम में लोगों की  संख्या बढ़ती चली जाएगी, वैसे ही आप ज्यादा कमाई करना शुरु कर देंगे। औसत कमाई की बात करें तो जिम का बिनजेस शुरु करके आप 1 साल में 15-20 लाख रुपये आसानी से कमा पाएंगे। 

निष्कर्ष

फिटनेस इंडस्ट्री के बढ़ते रुझान और डिमांड के चलते, जिम का बिनजेस शुरु करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। सही प्लानिंग, लोकेशन और प्रमोशन तरीकों के इस्तेमाल करके आप मात्र 50 लाख रुपये की लागत में खुद का जिम शुरु कर सकते हैं। 

आज के आर्टिकल में हमने आपको जिम शुरु करने के लिए सभी जरुरी जानकारियां उपलब्ध करवाई हैं। उम्मीद है, आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर जरुर करें। 

यह भी पढ़े: 3 लाख में बिजनेस आइडिया

FAQs: 50 लाख में बिजनेस शुरु करने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – 50 लाख से कौन सा बिजनेस शुरू कर सकता हूँ?

Ans – 50 लाख रुपये में आप खुद की जिम शुरु कर सकते है। इस बिजनेस में आप महीने में 50,000 से – 1.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। 

Q. 2 – जिम बनाने के लिए कितनी जगह चाहिए?

Ans – जिम शुरु करने के लिए आपको 1,000 – 1200 वर्ग फीट की जगह की आवश्यकता होगी। 

Q. 3 – एक जिम खोलने में कितना खर्चा आता है?

Ans – जिम का व्यवसाय करने के लिए आपको कम से कम 50 लाख रुपये निवेश करने होगें। ये खर्चा जिम के उपकरण खरीदने, बिल्डिंग के किराए, बिजली के बिल और कर्मचारियों की सैलरी पर आदि पर होगा। 

Q. 4 – भारत में जिम मालिक कितना कमाते हैं?

Ans – भारत में एक जिम का मालिक महीने में 50,000 से -1.5 लाख और साल में 15-20 लाख रुपये कमाता है। 

Q. 5 – जिम के लिए लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?

Ans – जिम शुरु करने के लिए आपको स्थानिय पुलिस से पर्मिशन लेकर NOC बनवानी होगी। इसी के साथ आपको दुकान या फर्म का रजिस्ट्रेशन, GST रजिस्ट्रेशन और MSME रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *