commission business ideas in hindi

कमीशन बिज़नेस आइडियाज: 50-80 Sq Ft में शुरु करें SBI ATM फ्रेंचाइजी और कमीशन से कमाए लाखों रुपये 

तेजी से बदलती इस दुनिया में कमीशन पर आधारित व्यापार एक ऐसा बिजनेस मॉडल बनकर सामने आया है, जिससे हर कोई व्यक्ति अपनी आय को बढ़ा सकता है। इस बिजनेस में आपको खुद का ब्रांड बनाने या फिर बिक्री करने की चिंता नहीं होती है, क्योंकि इसमें आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है, जिसके बदले में आपको हर सेल पर कमीशन मिलता है। 

ऐसे में चलिए आज हम आपको ऐसे अनोखे कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया और उसे शुरु करके के तरीकों के बारे में बताएंगे, जहां आप कम निवेश में अच्छा कमीशन कमाकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 

कमीशन बिज़नेस क्या होते हैं? 

कमीशन बेस्ड बिजनेस ऐसे व्यापार होते हैं, जिसमें आप अपनी दुकान या जगह पर किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को प्रमोट करते हैं, और उसके बदले में कंपनियों से कमीशन के तौर पर पैसा लेकर अच्छा-खासा पैसा कमाते हैं। 

इस बिजनेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। ऑनलाइन कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया में एफिलिएट मार्केटिंग, ड्रॉपशिपिंग, जैसे बिजनेस आते हैं। वहीं ऑफलाइनम में स्टॉक ब्रोकर, प्रॉपर्टी डीलर, ATM फ्रेंचाइजी आदि बिजनेस मॉडल आते हैं। 

भारत में कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया  

आज के इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं, भारत में टॉप कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया, जिन्हें आप छोटी लागत से शुरु करके अच्छा-खासा कमीशन कमा सकते हैं। 

SBI ATM फ्रेंचाइजी 

sbi atm franchise

कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया में इन्वेस्ट करना है, तो आप SBI की ATM फ्रेंचाइजी में इन्वेस्ट कीजिए। इस बिजनेस में आपको एक ट्रांजेक्शन पर 2-8 रुपये कमीशन मिलेगा। अब SBI ATM फ्रेंचाइजी कैसे शुरु की जाती है, और इसके लिए कौन-कौनसे दस्तावेजों की जरुरत होती है, चलिए जानते हैं – 

SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरुरी शर्तें  

  • आवेदक के पास कम से 50-80 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए। 
  • यह स्पेस मुख्य बाजार या ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर होना चाहिए। 
  • ATM ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां दिन में करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता हो। 
  • आवेदक को जहां पर ATM लगवाना है, उसके 100 मीटर तक की दूसरी में कोई दूसरा ATM ना हो। 
  • ATM की छत कंक्रीट की होनी चाहिए और ATM का स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए। 
  • V-sat 
  • ATM की फ्रेंंचाइजी खोलने के लिए आपको 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन जरुरी है। 
  • ATM की जगह पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई होनी चाहिए। 

यह भी पढ़े: 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

SBI का ATM खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • आवेदक का ID प्रूफ (Aadhaar Card, Voter Card, Pan Card आदि) 
  • एड्रेस प्रूफ ( राशन कार्ड या बिजली का बिल ) 
  • बैंक अकाउंट और पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • ई-मेल आईडी 
  • फोन नंबर
  • GST नंबर
  • फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
  • V-sat लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट (NOC)

जरुरी निवेश – 

SBI की ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें आपको 2 लाख सिक्योरिटी डिपोडिट ( रिफंडेबल ) और 3 लाख वर्किंग कैपिटल के तौर पर देने होंगे। 

यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

आवेदन कैसे करें? 

SBI के ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। दरअसल, भारत में SBI का ATM लगाने का कॉन्ट्रेट फिलहाल इन्हीं कंपनियों के पास है। तो अगर आपको ATM की फ्रेंचाइजी लेनी है, तो इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट को जरुर विटिज करें। 

SBI ATM से मिलने वाले कमीशन से कितनी कमाई होगी?  

SBI ATM से हर कैश ट्रांजैक्शन पर आपको 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। ऐसे में मान लीजिए 1 दिन में आपके ATM पर 300 ट्रांजेक्शन होते हैं, जिसमें 200 कैश और 100 नॉन कैश ट्रांजैक्शन है। इस हिसाब से आप दिन में कैश ट्रांजेक्शन से 1600 रुपये और नॉन कैश ट्रांजेक्शन से 200 रुपये कमाऐंगे। 

ऐसे में ATM की फ्रेंचाइजी शुरु करके आप 1 महीने में 50,000 – 60,000 आसानी से कमा लेंगे, अगर आपके एरिया में ट्रांजेक्शन की संख्या ज्यादा है, तो आप महीने में 1 लाख रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 3 लाख में बिजनेस आइडिया

भारत में टॉप 8 कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया – 

  1. प्रॉपर्टी डीलर 
  2. इंश्योरेंस एजेंट 
  3. एफिलिएट मार्केटिंग
  4. स्टॉक ब्रोकर 
  5. टिकट बुकिंग एजेंट 
  6. ड्रॉप शिपिंग 
  7. रिसेलिंग ( Reselling ) 
  8. मोटर-बाइक बेचने का बिजनेस 

निष्कर्ष

मार्केट में बहुत सारे कमीशन बिजनेस आइडिया हैं, लेकिन अधिकतर कमीशन बेस्ड बिजनेस इसलिए फेल हो जाते हैं, क्योंकि लोगों को उस बिजनेस को शुरु करने की सही प्लानिंग और तरीका नहीं पता होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए तमाम जरुरी तथ्यों की जानकारी आपके सामने रखी है। 

उम्मीद है कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको SBI का ATM शुरु करने का तरीका और सही रणनीति पता चल गयी होगा। अगर आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। अगर ATM फ्रेंचाइजी को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो, तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें, ताकि हमारी टीम आपके सवालों का जवाब दे पाए। 

यह भी पढ़े: 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

FAQs: कमीशन बेस्ड बिजनेस आइडिया को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – कमीशन-आधारित व्यवसाय क्या हैं?

Ans – कमीशन-आधारित व्यवसाय ऐसे बिजनेस होते हैं, जिसमें आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को प्रमोट करना होता है। आपके प्रमोशन से जो भी बिक्री होती है, उसमें आपको प्रत्येक बिक्री पर कुछ ना कुछ कमीशन प्राप्त होता है। 

Q.2 – व्यापार में कमीशन क्या है?

Ans – व्यापार में कमीशन वह राशि है, जो दूसरी कंपनी के उत्पाद या सेवा की बिक्री करने पर प्राप्त होता है। यह एक निश्चित राशि है, जो व्यापारी को पारिश्रम के तौर पर मिलता है। 

Q.3 – भारत में कमीशन आधारित बिजनेस कौन-कौन से हैं? 

Ans – SBI ATM फ्रेंचाइजी, प्रॉपर्टी डीलर, एफिलिएट मार्केटिंग, स्टॉक ब्रोकर, ड्रॉपशिपिंग आदि, ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया हैं, जो कमीशन आधारित है। यानि की इस बिजनेस में काम करने पर आपको जो भी पैसा मिलता है, वो आपका कमीशन होता है। 

Q. 4 – ATM मशीन लगाने में कितना खर्चा आता है?

Ans – SBI की ATM मशीन लगाने के लिए आपको कम से कम 5 लाख रुपये का खर्चा करना होगा। 

Q. 5 – एटीएम फ्रेंचाइजी का कमीशन क्या है?

Ans – SBI की ATM फ्रेंचाइजी लेने पर आपको प्रति कैश ट्रांजेक्शन पर 8 रुपये और प्रति नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *