रुई बत्ती बनाने का बिजनेस – महीने के ₹30,000 तक कमाएं!
नए-नए बिजनेस आइडियाज की सीरिज में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक ऐसा बिजनेस आइडिया, जिसें आप अपने घर पर बड़े ही आसानी से शुरु कर सके हैं। यह बिजनेस है रुई बत्ती बनाने का बिजनेस।
भारत में रुई बत्ती यानी की कॉटन विक का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों, पूजा-पाठ, आरती और अन्य आध्यात्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। ऐसे में इन बत्तियों की मांग पूरे साल भर बनी रहती हैं। तीज-त्यौहारों के समय तो यह मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में रुई बत्ती बनाने का बिजनेस आपके लिए एक सरल और लाभदायक बिजनेस साबित हो सकते हैं। तो चलिए, विस्तार से इस बिजनेस आइडिया के बारे में जानते हैं –
कैसे शुरु करें रुई बत्ती बनाने का बिजनेस?

घर बैठे रुई बत्ती का बिजनेस शुरु करने के लिए आप नीचे दी गई Business Tips को फॉलो कर सकते हैं –
1. बिजनेस प्लान तैयार करें
आपको सबसे पहले मार्केट रिसर्च करनी होगी, और उसी के आधार पर एक बिजनेस प्लान तैयार करना है। जिसमें आप बिजनेस में लगने वाले सभी खर्चे, जरुरी उपकरण, बजट, टार्गेट ऑडियंस आदि की एक लिस्ट तैयार करेंगे। प्लान बनाने के बाद आपको इसे सही तरीके से एग्जीक्यूट करना होगा।
किसी भी बिजनेस को शुरु करने का यह एक सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है। रुई बत्ती का बिजनेस बनाने से पहले भी आपको यही करना है।
यह भी पढ़े: 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस
2. कच्चा माल खरीदें
रुई बत्ती बनाने के लिए आपको कुछ कच्चा माल भी खरीदना होगा। जैसे –
- रुई (कॉटन)
- धागा (यदि लंबी बत्तियां बनानी हों)
- पैकिंग का सामान
- लेबल और स्टिकर्स
3. स्थान का चयन करें
वैसे तो छोटे स्तर पर इस काम को आप अपने घर के किसी कमरे से ही शुरु कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर खुद की Cotton Wicks Manufacturing Company शुरु करना चाहते हैं, तो आपको एक कारखाने की जरुरत होगी। यह कारखाना कम से कम 250 – 500 वर्ग फुट की जगह आपके लिए काफी रहेगी।
यह भी पढ़े: बिना पैसे के बिजनेस कैसे करें?
4. जरुरी मशीन और उपकरण खरीदें
रुई बत्ती का बिजनेस शुरु करने के लिए आप स्वचालित मशीनें खरीद सकते हैं। ये अलग-अलग प्रकार की हो सकती हैं जैसे –
- स्वचालित गोल कॉटन बाती बनाने की मशीन
- लंबी सूती बत्ती बनाने की मशीन
- सेमी ऑटोमैटिक राउंड कॉटन विक मेकिंग मशीन
- फ़ुल ऑटोमैटिक कॉटन विक मेकिंग मशीन
अगर आप इस बिजनेस को बहुत ही कम पैसों में शुरु करना चाहते हैं, तो आपको मशीने खरीदने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। आप मात्र कुछ उपकरणों ( कैंची, मापने के लिए स्केल ) की सहायता से हाथ से ही रुई की बत्तियां बना सकते हैं।
5. पैकेजिंग और ब्रांडिंग
प्रोडक्ट तैयार होने के बाद आपको उसकी पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर ध्यान देना होगा। क्योंकि आज कल मार्केट में ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट की बिक्री होती है। ऐसे में अपनी कंपनी का एक अच्छा सा नाम रखें और प्रोडक्ट की पैकेजिंग के बाद उसपर अपनी कंपनी का लोगों लगवाएं। आकर्षक पैकेजिंग से आपके प्रोडक्ट तेजी से बिक जाएंगे।
यह भी पढ़े: कभी ना बंद होने वाले बिजनेस
6. मार्केटिंग करें
रुई बत्ती की बिक्री को बढ़ाने के लिए आप अलग-अलग तरीकों से उसकी मार्केटिंग कर सके हैं । जैसे –
- स्थानीय बाजार की पूजा सामग्री की दुकानों, मंदिरो और धार्मिक स्थलों में रुई बत्ती की सप्लाई करें।
- बड़े ऑर्डर्स प्राप्त करने के लिए अपने शहर के आस-पास के थोक विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स से संपर्क करें।
- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे – Amazon, Flipkart, पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके उनकी बिक्री करें।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक मार्केटप्लेस आदि जगहों पर भी आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकते हैं।
7. लागत
छोटे स्तर पर बिना किसी मशीनी उपकरणों के रुई बत्ती बिजनेस को आप 5-10 हजार रुपये में शुरु कर सके हैं। लेकिन अगर छोटी-मोटी मशीन खरीदते हैं, तो इस बिजनेस को शुरु करने में आपको 50,000 – 1.5 लाख रुपये तक का खर्चा करना होगा।
यह भी पढ़े: पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर हर महीने कमाएं लाखों
8. मुनाफा
मुनाफे की बात करें तो रुई की बत्तियां बेचकर महीने में 20,000 – 30,000 रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रुई से बत्ती बनाने की कोस्ट कम आती है, और 100 ग्राम रुई में आप 200 – 300 बत्तियां बना सकते है। आमतौर पर 1 पैकेट में 20-30 बत्तियां होती है, जिसकी कीमत 10-15 रुपये होती है।
रुई बत्ती बनाने की मशीन कहां मिलती है?
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे – Amazon, IndiaMART आदि पर ये मशीन आपको आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आप ऑफलाइन मशीन खरीदना चाहते हैं, तो आप मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, जयपुर आदि शहरों से इस मशीन को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े: Cloud Kitchen Business Model
रुई बत्ती बनाने की मशीन प्राइस
रुई बत्ती बनाने की मशीन की कीमत आमतौर पर ₹10,000 से ₹1,50,000 के बीच है। हालांकि मशीन की कीमत उसके मॉडल पर निर्भर करती हैं। जैसे –
- सेमी ऑटोमेटिक गोल रुई बत्ती बनाने की मशीन 10,000 से 15,000 रुपये में आ जाएगा।
- सेमी ऑटोमेटिक लंबी रुई बत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35,000 रुपये तक हो सकती हैं।
- वहीं फुली ऑटोमैटिक गोल रुई बत्ती बनाने की मशीन की कीमत 1,50,000 रुपये तक हो सकती हैं।
निष्कर्ष –
रुई की बत्ती बनाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें जोखिम की संभावना भी कम है, और इसे आप कम से कम लागत में शुरु भी कर सकते हैं। बात करें डिमांड की तो धार्मिक अनुष्ठानों और त्योहारों के चलते भारत में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। ऐसे में अगर आप सही प्लानिंग और मार्केटिंग टेक्नीक्स के साथ इस बिजनेस को शुरु करते हैं, तो आप इसे तेजी से ग्रो कर सकते है।
तो क्या आपको भी कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजेसन शुरु करना है, तो आज ही अपनी योजना बनाएं, और अपने उद्यमशीलता के सफर की शुरुआत कीजिए!
यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
FAQs: रुई बत्ती बनाने के बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – क्या कपास की बाती बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?
Ans – भारत एक धार्मिक देश है, जहां रोजाना पूजा-पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। ऐसे में रुई की बत्तियों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। तो अगर आप कपास या रुई की बाती बनाने का बिजनेस शुरु करेंगे तो यह आपके लिए लाभदायक रहेगा।
Q. 2 – 1 किलो कपास में कितनी बत्ती बनाई जा सकती है?
Ans – 1 किलो कपास से 10,000 के करीब बातियां बनाई जा सकती हैं।
Q. 3 – रुई की बत्ती बनाने की मशीन कितने रुपए की आती है?
Ans – रुई की बत्ती बनाने की मशीन की कीमत 10,000 से शुरु होती है, जो 1.5 लाख रुपये तक जाती है। आप अपने बजट के अनुसार रुई की बत्ती बनाने की मशीन खरीद सकते हैं।