बिना पैसे के बिजनेस कैसे करें? रोजाना कमाई के लिए बिना पैसे के बिजनेस शुरू करें?
क्या आप हर दिन पैसे कमाने वाला बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं, लेकिन इन्वेस्टमेंट की टेंशन आपको रोक रही है? तो चिंता मत कीजिए! आज के इस टेक्निकल युग में, बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी बिजनेस शुरु करके आप रोज़ाना कमाई कर सकते हैं।
सुनने में ये भले ही सपने जैसा लगें, लेकिन यह वास्तविक में संभव हैं। अब हो सकता है कि आपके मन में सवाल आए कि बिना पैसे के बिजनेस कैसे करें? तो आपको बता दें कि दुनिया में बहुत सारे बिजनेस ऐसे हैं, जिन्हें आप बिना किसी पैसे के शुरु कर सकते हैं। लेकिन हां, इसके बेहद जरुरी है, कि आप एकदम सही बिजनेस मॉडल चुनें।
ऐसे में अगर आपको Daily Income Business Without Investment यानी की बिना पैसे के शुरु होने वाले बिजनेस की तलाश है, तो आज का आर्टिकल आपके बड़े काम आने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे जबरदस्त बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिनसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के डेली पैसे कमा सकते हैं?
क्या सच में बिना पैसों के बिजनेस शुरु किया जा सकता है?
जी हां, बिना पैसों के भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सही प्लानिंग, स्किल्स और मेहनत बहुत ज्यादा जरुरी है। आजकल इंटरनेट पर कई ऐसे बिजनेस मॉडल उपलब्ध हैं जिन्हें बिना किसी शुरुआती निवेश के शुरू किया जा सकता है। खासकर ऑनलाइन और सर्विस-बेस्ड बिजनेस। ये कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया हैं, जिन्हें बिना पूंजी के भी स्टार्ट किए जा सकते हैं।
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरु होने वाले बिजेनस आइडिया ( Daily Income Business Without Investment )
चलिए जानते हैं, कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के नाम जिन्हें आप फ्री में बिना किसी पैसे के शुरु कर सकते हैं।
1.ब्लॉगिंग

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं, यह एक फ्री बिजनेस आइडिया है, जिसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरु किया जा सकता है। हो सकता हैं, आपके मन में सवाल आ रहा हो कि ब्लॉगिंग क्या होती है? तो आपको बता दें कि जब आप अपने विचार, अनुभव और ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए कोई लेख लिखते हैं, और उसे इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं, तो ये ब्लॉगिंग कहलाता है।
आमतौर पर ब्लॉगिंग एक डिजिटल डायरी या जर्नल ही है, जो नियमित रुप से पब्लिश होता हैं, और विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन जैसे तरीकों से पैसे कमाता है। ब्लॉगिंग शुरु करने के लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होगी । जिसपर आपको रोजाना एक निश्चित कैटेगरी ( Niche ) से जुड़ा पोस्ट शेयर करना है, वेबसाइट पर ट्रांफिक लाना है, और पैसे कमाने हैं।
ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए फ्री प्लेटफॉर्म –
- WordPress.Com
- Blogger.com
- Wix
ब्लॉगिंग वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीकें –
- वेबसाइट पर विज्ञापन चलाकर ( Google Adsense )
- स्पोन्सरशिप पोस्ट और Paid रिव्यू करके
- एफिलिएट मार्केटिंग
- खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके, आदि।
संभावित कमाई –
एक ब्लागिंग वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाकर आप महीने में ही 10,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी वेबसाइट पर हजारों की संख्या में ट्रैफिक आना बहुत ज्यादा जरुरी है।
यह भी पढ़े: गांव में मशीनरी बिजनेस से लाखों कमाए
2. AI वीडियो बनाकर

बिना पैसे के बिजनेस शुरु करना है, तो आप अपने मोबाइल पर ही AI वीडियो बनाना शुरु कर दीजिए। इसके लिए आपको किसी Paid ऐप का इस्तेमाल भी नहीं करना होगा, और आप इससे अच्छे-खासे पैसे भी कमा पाएंगे।
- AI वीडियो से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। यूट्यूब चैनल क्रिएट करना बिल्कुल फ्री है।
- यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के बाद आपको एक Niche ( कैटेगरी ) सेलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद आपको वीडियो बनाने के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार करनी होगी।
- अब इस स्क्रिप्ट को कॉपी करके AI वीडियो बनाने वाले ऐप या वेबसाइट पर पेस्ट कर देना है।
- अब आपको Generate Video के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- कुछ समय के बाद वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी, इसे आपको डाउनलोड़ करना है।
- अगर आपको वीडियो में कुछ कमी लगती है, तो आप इसमे कैनवा या VN ऐप की मदद से एडिटिंग कर सकेत हैं।
- अब इस वीडियो को आपको यूट्यूब पर पब्लिश करना है।
- अब जैसे ही आपकी वीडियो पर लाखों में व्यूज आएंगे, आप पैसे कमाना शुरु कर दोंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको 1 साल में 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइब पूरे करने होते हैं। इसके बाद आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाता है, और आप पैसे कमाना शुरु कर देते हैं।
AI Video Making App, जहां आप फ्री में बना पाएंगे वीडियो –
- Invideo AI
- YouCam Video
- kapwing AI
- CapCut
- Clip Creator
संभावित कमाई –
AI वीडियो को यूट्यूब पर पब्लिश करके आप महीने में 10,000 – 50,000 रुपये कमा सकते हैं। इसके अलावा आप विज्ञापन, यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों से अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस
3. Airbnb पार्टनर बनकर

बिना पैसे इन्वेस्ट किए Daily Income Business आइडिया खोज रहे हैं? तो आप Airbnb पार्टनर बन सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने घर में कोई खाली कमरा, अपार्टमेंट या फिर कोई खाली घर चाहिए।
Airbnb आपके इस घर को किराए पर देगा, जिससे आप रोजाना कमाई कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको इस ऐप पर अपने घर की लिस्टिंग करनी होगी और होस्ट बनना होगा। अब वो कैसे होगी, चलिए जानते हैं –
Airbnb पर अपनी प्रॉपर्टी कैसे लिस्ट करें?
- सबसे पहले अपने फोन में Airbnb ऐप डाउनलोड़ करें, या उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करें, और अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे – नाम, फोन नंबर, Email ID आदि भरें।
- List Your Space पर क्लिक करें, और इसमें अपनी प्रोपर्टी का टाइप, स्पेस एरिया, लोकेशन और एड्रेस टाइप करें।
- अब आपको पॉइंटर पर लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल्स ( कितने रुम, बाथरुम आदि ), सुविधाएं ( TV, WiFi, Parking ) आदि बतानी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी प्रॉपर्टी की फोटो अपलोड़ करनी होगी, और एक कवर फोटो सेलेक्ट करनी होगी।
- अब प्रॉपर्टी के लिए एक टाइटल, हाइलाइट्स के साथ आपको डिस्क्रिप्शन भी एड करना होगा। जिसमें आपको 1 रात का किराया, कस्टमर्स को मिलने वाला डिस्काउंट भी एड करना होगा।
- ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका घर Airbnb पर लिस्ट हो जाएगा, और लोग इसे बुक कर पाएंगे।
- बुकिंग मिलने पर Airbnd अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।
संभावित कमाई –
Airbnb पर आपको आपकी लोकेशन के अनुसार भुगतान मिलता है। इस ऐप पर 1 रुम का 1 दिन का संभावित किराया 1500 से लेकर 1900 रुपये तक है। अगर कोई आपका पूरा घर किराए पर लेता है, तो आप 4,000 – 5000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। Airbnb पर आपकी कमाई आपको मिलने वाली बुकिंग की संख्या पर निर्भर करती है। ऐसे में आप इस ऐप पर अपनी प्रॉपर्टी लिस्ट करके महीने में 50,000 – 1 लाख या इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Airbnb अपने होस्ट से 3% कमीशन और गेस्ट से 14% तक सर्विस फीस चार्ज करता है। अगर आप होटल्स और प्रोफेशनल मैनेजर्स हैं, तो होस्ट के तौर पर आपको Airbnb पर 14-16% तक का कमीशन देना होगा।
यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
4. थ्रिफ्ट स्टोर (Thrift Store)

Thrift Store Business एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे आप बिना किसी पैसे के शुरु कर सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं। Thrift Store ऐसी दुकानें होती हैं, जहां आप इस्तेमाल किए गए कपड़ों, फर्निचर, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य घरेलू वस्तुओं को भारी डिस्काउंट पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
यह एक यूनिक बिजनेस आइडिया है, जिसमें आप पर्यावरण की रक्षा करते हुए कोई बिजनेस करते हैं। इस बिजनेस में अक्सर चीजों को रियूज करने पर जोर दिया गया है। आजकल शहरों में थ्रिफ्ट स्टोर का चलन काफी बढ़ा है। ऐसे में आप भी अपने शहर में थ्रिफ्ट स्टोर खोल सकते हैं।
कैसे होगी कमाई ?
थ्रिफ्ट स्टोर पर आप कमीशन के जरिए पैसे कमाते हैं। क्योकिं लोग अक्सर इस तरह की दुकानों पर अपना पुराना सामान बेचने के लिए आपको 25 प्रतिशत तक का कमीशन देते हैं। आप चाहें तो लोगों से उनका पुराना सामान खरीदकर भी डायरेक्ट यह बिजनेस कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, लोगों का पुराना सामान खरीदने से पहले आपको उसकी कंडीशन और क्वालिटी दोनों को अच्छे से चैक करना होगा।
संभावित कमाई –
थ्रिफ्ट स्टोर पर आप महीने के 25,000 – 40,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कमीशन बिज़नेस आइडियाज
5. मैरिज ब्यूरो

जमाना भले ही बहुत आगे चला गया हो, भले ही लोग हर चीज इंटरनेट से पूछ रहे हों। लेकिन शादी के मामले में लोग अभी इंटरनेट के बजाए, ऑफलाइन मैरिज ब्यूरो पर ही ज्यादा विश्वास करते हैं। ऐसे में अगर आपका सामाजिक दायरा लंबा-चौड़ा है, तो आप बिना पैसे लगाए एक मैरिज ब्यूरो शुरु कर सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं।
- इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपका सोशल नेटवर्क बहुत बड़ा होना चाहिए।
- इस बिजनेस में आपको लड़के और लड़की के परिवार वालों को मिलवाना है, और उनकी मिटिंग फिक्स करवानी है।
- अपनी इन सेवाओं के बदले आप दोनों पार्टियों से शुल्क ( फीस ) वसूल सकते हैं।
शादी-विवाह ऐसी चीजें हैं, जिसके ऊपर मंदी या किसी अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों का खास असर नहीं होता है। ऐसे में बिना पैसे के बिजनेस करना है, तो ये बिजनेस आइडिया आपके लिए बेस्ट है।
संभावित कमाई –
खुद का मैरिज ब्यूरो शुरु करके आप महीने के 40,000 – 50,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कमीशन बिज़नेस आइडियाज
6. डांस टीचर

बिना पैसों के रोज कमाई करने वाला बिजनेस करना है, तो आप लोगों को डांस सिखा सकते हैं। हालांकि यह बिजनेस करने के लिए आपको खुद अलग-अलग तरह ( क्लासिक, हिप-हॉप, कंटेम्परेरी, इत्यादि) के डांस बारिकी से आने चाहिए। इस बिजनेस में आप अपने हुनर से पैसे कमाएंगे।
डांस टीचर बनकर आप अलग-अलग तरह से पैसे कमा सकते हैं –
- अपने घर पर खुद की डांस अकेडमी शुरु करके।
- किसी स्कूल या कॉलेज में डांस टीचर की नौकरी करके।
- अलग-अलग इवेंट या सेमिनार में भाग लेकर ( आयोजन में हिस्सा लेकर पर आपको रोजाना के हिसाब से कमाई होगी ) ।
संभावित कमाई –
डांस टीचर बनकर आप महीने में 40,000 – 80,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: कभी ना बंद होने वाले बिजनेस
7. Voice Dubbing

अगर आपकी आवाज में दम है, तो आप Voice Dubbing का बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आप अपने हुनर के दम पर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। आजकल फिल्में, कार्टून, विज्ञापन, वीडियो और गेम्स के लिए वॉइस ओवर की मांग बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप इस क्रिएटिव फील्ड से जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- Voice Dubbing बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आवाज के सैंपल रिकॉर्ड करने होंगे।
- इसके बाद आपको इन सैंपल्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म और फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर अपलोड़ करना होंगा।
- Voice Dubbing की नौकरी करने के लिए आप इंटरनेट पर Voice Dubbing Jobs सर्च कर सकते हैं।
- अगर क्लाइंट को आपकी आवाज पसंद आएगी, तो वो आपको प्रोजक्ट दे देंगे।
- वॉइस डबिंग में अपने स्किल को बेहतर बनाने के लिए आप अलग-अलग स्टाइल्स जैसे – कार्टून, ऐड, डॉक्यूमेंट्री नैरेशन का अभ्यास करें, ताकि आपके काम की डिमांड बढ़ें।
संभावित कमाई –
वॉइस डबिंग करके आप महीने में 30,000 – 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Mineral Water Business Idea
8. फ्रीलांस वीडियो एडिटर

अगर आप एक वीडियो एडिटर हैं, तो आप अलग-अलग फ्रिलांसिंग वेबसाइट पर वीडियो एडिटर की नौकरी तलाश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। फ्रिलांसिंग में अपने बोस आप खुद होते हैं, जहां आप अपनी मर्जी के अनुसार काम कर सकते हैं।
- फ्रिलांसिंग विडियो एडिटर का काम करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक फ्रिलांसिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
- प्रोफाइल में आपको अपने काम की खूबियां, वर्क सैंपल, अपनी पर्सनल डिटेल्स आदि भरनी होंगी।
- इसके बाद आपको गिग तैयार करनी होगी, जिसमें आपको अपने काम का भुगतान तय करना होगा।
- इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार कंपनियों और प्रोजेक्ट्स में अप्लाई कर सकते हैं।
- प्रोजेक्ट मिलने पर आपको तय समय में काम पूरा करके उसे संबिट कर देना है।
- काम पूरा होने के बाद आपको आपका भुगतान मिल जाएगा।
वीडियो एडिटर के लिए फेमस फ्रिलांसिंग वेबसाइट –
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer
- behance
संभावित कमाई –
फ्रिलांसर के तौर पर वीडियो एडिटर का काम करके आप दिन के 800 – 1200 और महीने के 24,000 – 36,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें?
9. रिसेलिंग (Reselling)

Reselling एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरु कर सकते हैं और रोजाना पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको थर्ड-पार्टी के प्रोडक्ट को बिना खरीदें, कस्टमर तक पहुंचाना होता है, और उसकी बिक्री करवानी होती है। इसके बाद आप अपना कमीशन अपने पास रखकर पैसे कमा सकते हैं।
रिसेलिंग कैसे करें?
- रिसेलिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन रिसेलिंग प्लेटफॉर्म चुनना होगा।
- इसके बाद आपको ऐप पर अपनी प्रफाइल बनानी होगी।
- अब प्रोडक्ट का चयन करें, और उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन एड करें।
- प्रोडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर करें।
- अब प्रोडक्ट की बिक्री होने पर, सप्लायर का पैसा उसके पास चला जाएगा, और आपका प्रॉफिट आपके पास आ जाएगा।
रिसेलिंग करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म –
- Meesho
- Shop101
- Amazon
- Flipkart
- GlowRoad etc.
संभावित कमाई –
रिसेलिंग करके आप महीने में 25,000 – 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस
10. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

अगर आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है, तो आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन सकते हैं। आमतौर पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो किसी विशेष मुद्दे पर वीडियो बनाते हैं, और लोगों को जागरुक करते हैं। आप अलग-अलग Niche के अनुसार वीडियो बना सकते हैं, जैसे – फैशन, एजुकेशन, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, फाइनेंस, टेक्नॉलोजी आदि।
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आपको लगातार प्लेटफॉर्म पर वीडियो पब्लिश करने होंगे, और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी होगी।
- एक बार आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या हजारों-लाखों में हो गई, और आपकी वीडियो पर हजारों में लाइक्स और व्यूज आने लग गए, तो आपकी कमाई होने लग जाएगी।
- फॉलोअर्स बढ़ने के बाद अलग-अलग कंपनियां खुद आपके पास ब्रांड प्रमोशन के लिए संपर्क करने लगेंगे।
कमाई के तरीकें –
- ब्रांड प्रमोशन
- स्पोन्सरशिप
- विज्ञापन
- पार्टनरशिप इत्यादि।
संभावित कमाई –
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर आप महीने में 1 – 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
बिना पैसे के बिजनेस करने में चुनौतियां और उनके समाधान क्या है?
बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे शुरु करने में बहुत सी परेशानियां आएंगी, लेकिन अगर आप सही रणनीति और अक्ल से काम लेते हैं, तो आप उनका समाधान निकाल सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं, बिना पैसे के बिजनेस शुरु करने में कौनसी चुनौतियां हैं, और उनका समाधान क्या है?
चुनौतियां | समाधान |
---|---|
स्किल जरुरी है | बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के लिए आपके पास स्किल ( कौशल ) होना बहुत ज्यादा जरुरी है। अगर आपके पास स्किल नहीं है, तो आप अपनी जरुरत के अनुसार अलग-अलग तरीकों से इसे सीख सकते हैं। |
फ्री टूल्स लिमिटेड हैं | ऑनलाइन बिजनेस में फ्री टूल्स लिमिटेड होते हैं। ऐसे में आपको अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करना है, और उसके विकल्पों का उपयोग करके अपना 100% देना है। |
रेगुलर इनकम नहीं होगी | हो सकता है कि बिना इन्वेस्टमेंट के शुरु किए गए बिजनेस में आपको रेगुलर इनकम ना हो, लेकिन अगर आप सही प्लानिंग से काम करते हैं, तो आप जल्दी ही पैसा कमाना शुरु कर देंगे। |
यह भी पढ़े: 3 लाख में बिजनेस आइडिया
निष्कर्ष –
बिना पैसे के बिजनेस शुरु करके डेली इनकम कमाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अपने कौशल का सही इस्तेमाल करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज बताएं है, जिन्हें अपने कौशल और सही प्लानिंग के साथ शुरु करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
उम्मीद है आर्टिकल में बताए गए बिजनेस आइडिया आपको पसंद आए होंगे। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करिएगा। और ध्यान रखिएगा अपने हुनर के दम पर आप हर संभव कार्य कर सकते हैं।
FAQs: बिना पैसे के बिजनेस शुरु करने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – बिना पैसे के कौनसा बिजनेस करे?
Ans – बिना पैसे के आप फ्रिलांसिंग, रिसेलिंग, Voice Dubbing जैसे अलग-अलग बिजनेस कर सकते हैं।
Q. 2 – क्या बिना इन्वेस्टमेंट के घर से कोई काम होता है?
Ans – डांस टीचर एक ऐसा काम है, जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपने घर से शुरु कर सकते हैं। आप अपने घर पर ही डांस एकेडमी शुरु करके लोगों को डांस सिखा सकते हैं।
Q. 3 – घर से 1 लाख प्रति माह कैसे कमाए?
Ans – घर बैठे 1 लाख रुपये कमाने हैं, तो आप अपने घर के खाली कमने या अतिरिक्त घर को Airbnb पर लिस्ट कर दें। यहां अपने घर को किराए पर देकर आप महीने के 1 लाख रुपये कमा सकते हैं।
Q. 4 – क्या बिना इन्वेस्टमेंट के कोई बिजनेस है?
Ans – जी हां, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ब्लागिंग, AI वीडियो बनाना कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया हैं, जिन्हें आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरु कर सकते हैं।
Q. 5 – जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस क्या है?
Ans – ऐसे बिजनेस जिन्हें आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरु कर सकते हैं, वो जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस कहलाते हैं। फ्रिलांसिंग, ब्लांगिग जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस के ही उदाहरण हैं।