Dealership Business Ideas In Hindi

डीलरशिप बिज़नेस आइडियाज 2025 | भारत में टॉप 10 मुनाफेदार डीलरशिप शुरू करने का सही तरीका!

क्या आप देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था का लाभ उठाकर अमीर बनना चाहते हैं?, तो आप डीलरशिप बिजनेस में कदम जरुर रखें। यह एक शानदार बिजनेस आइडिया है, जिसमें आप किसी लोकप्रिय ब्रांड के प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने का अधिकार खरीदते हैं, डीलर बनते हैं और प्रोडक्ट को बेचकर ताबड़तोड़ कमाई करते हैं।

ऐसे में अगर आप भी डीलरशिप बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम डीलरशिप बिजनेस के प्रमुख पहलुओं, उसके लाभ, आवश्यकताओं और इस बिजनेस को शुरु करने के लिए जरुरी कदमों पर चर्चा करेंगे। अब अगर आपको Dealership Business करने के तौर-तरीकें जानने हैं, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें –

Table of Contents

Dealership Business क्या होते हैं?

डीलरशिप बिजनेस ऐसे बिजनेस होते हैं, जिनमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने का अधिकार प्राप्त होता है। इस बिजनेस मॉडल में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को डीलर्स को बेचते हैं, फिर ये डीलर्स इन प्रोडक्ट को रिटेलर्स या फिर कस्टमर्स तक पहुंचाने का काम करते हैं। एक डीलर किसी भी मैन्युफ्रेक्चर और ग्राहक के बीच पुल का काम करता है। 

आमतौर पर एक डीलर किसी भी कंपनी से सस्ते दामों में प्रोडक्ट को खरीदता है, और उसे ज्यादा कीमत पर ग्राहक को बेचकर मुनाफा कमाता है। इस बिजनेस को आप 50,000 रुपये की शुरुआती लागत से भी शुरु कर सकते हैं। 

किसी भी कंपनी की डीलरशिप कैसे लें? / Dealership Business कैसे शुरु करें?

किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों के स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा – 

1. मार्केट रिसर्च :

डीलरशिप बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट रिसर्च करनी होगी। ताकि आप पता लगा सकें कि मार्केट में किस प्रकार के प्रोडक्ट और ब्रांड की डिमांड ज्यादा है। और किस ब्रांड के साथ बिजनेस करने पर आपको ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा। 

2. प्रोडक्ट का चयन : 

अब आपको प्रोडक्ट का चयन करना होगा, कि आपको किस प्रोडक्ट ( उत्पाद ) की डीलरशिप करनी है। यह प्रोडक्ट कोई भी हो सकता है, जैसे – इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर, पर्सनल केयर आदि। 

3. सप्लायर खोजेंं : 

प्रोडक्ट का चयन करने के बाद आपको सप्लायर्स की खोज करनी होगी, जो आपको प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएगा। इस बिजनेस में आपके सप्लायर्स वो मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं जो प्रोडक्ट बना रही है। जैसे – हिंदुस्तान यूनिलिवर, हीरो मोटो कॉर्पोरेशन , बजाज, रेमंड, बिसलेरी इत्यादि। 

यह भी पढ़े: 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

4. डीलरशिप के लिए आवेदन करें : 

सप्लायर चुनने के बाद आपको डीलरशिप के लिए  आवेदन करना होगा, जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो  कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • Contact us के ऑप्शन पर क्लिक करें, या फिर Become a Distributor पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे – नाम, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, पिन कोड, शहर और स्टेट का नाम लिखना होगा। 
  • फॉर्म भरने के बाद कंपनी खुद आपसे डीलरशिप के लिए संपर्क करेगी। 

5. जरुरी लाइसेंस और दस्तावेज तैयार करवाएं : 

अब आपको इस बिनजेस को शुरु करने के लिए कुछ दस्तावेज बनवाने होंगे, जो कि निम्नलिखित हैं – 

  • व्यापार लाइसेंस 
  • GST रजिस्ट्रेशन 
  • डीलरशिप कॉन्ट्रेक्ट 
  • व्यापार के लिए स्थानीय अनुमति इत्यादि। 

6. इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें – 

अब आपको माल रखने के लिए एक गोदाम या दुकान खरीदनी होगी, जहां बिजली, पानी, इंटरनेट जैसी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हों।

यह भी पढ़े: 10 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

7. माल की सप्लाई करें  

अब आपको कंपनी से खरीदे गए माल को रिटेलर्स को बेचना है, ताकि आप अच्छा मुनाफा कमा पाएं। 

Top 10 Dealership Business Ideas in India 

1. ऑटोमोबाइल डीलरशिप बिजनेस 

ऑटोमोबाइल डीलरशिप बिजनेस 

अगर आप प्रॉफिट कमाने वाला डीलरशिप बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप ऑटोमोबाइल में डीलरशिप कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको कार, दो-पहिया वाहन, इनके स्पेयर पार्ट आदी बेचने होते हैं। इस बिजनेस में वाहनों की डीलरशिप करने पर आपको 4%-5% और स्पेयर पार्ट्स पर लगभग 15%-20% प्रॉफिट मिलता है। 

बिजनेस का नाम ऑटोमोबाइल डीलरशिप बिजनेस
संभावित निवेश 40-60 लाख रुपये 
प्रॉफिट मार्जिन कार-बाइक पर 4%-5% और स्पेयर पार्ट्स पर लगभग 15%-20%

 ऑटोमोबाइल डीलरशिप के लिए फेमस ब्रांड – 

  • हीरो मोटो कॉर्पोरेशन 
  • बजाज
  • MRF टायर्स
  • मारुति सुजुकी
  • टाटा मोटर्स 
  • हुंडई
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि। 

यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

2. फूड डीलरशिप बिजनेस 

फूड डीलरशिप बिजनेस 

भारत में फूड इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है, ऐसे में अगर आप फूड डीलरशिप का बिजनेस शुरु करेंगे, तो आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। इस बिजनेस में आपको अलग-अलग प्रकार के फूड जैसे डेयरी आइटम, बेक्ड फूड, जैम, जेली, फ्रोजन फूड, फल-सब्जियां, बिस्किट, केक इत्यादि प्रोडक्ट के ब्रांड की डीलरशिप खरीदनी होगी। 

बिजनेस का नाम फूड डीलरशिप बिजनेस 
संभावित निवेश 2-10 लाख रुपये तक 
प्रॉफिट मार्जिन 15% – 25 % तक 

फेमस ब्रांड – 

  • Parle
  • Fortune
  • Nestle
  • organic india
  • Britannia
  • Saffola
  • Nature Fresh
  • Balaji 

यह भी पढ़े: Big Business Ideas In Hindi 

3. टेक्सटाइल डीलरशिप बिजनेस 

टेक्सटाइल डीलरशिप बिजनेस

कपड़ा उद्योग भारत का बहुत बड़ा उद्योग है, जो तेजी से बढ़ रहा है। भारत में ऑनलाइन बिक्री के बढ़ते क्रेज ने टेक्सटाइल के बिजनेस को नई ऊचाईयों पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में अगर आप मुनाफा कमाने वाला बिजनेस खोज रहे हैं, तो टेक्सटाइल डीलरशिप का बिजनेस आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। बड़े ब्रांड के कपड़ों को बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

बिजनेस का नाम टेक्सटाइल डीलरशिप बिजनेस 
संभावित निवेश 2-10 लाख रुपये तक 
प्रॉफिट मार्जिन 30 % – 60 % तक 

फेमस ब्रांड – 

  • Raymond
  • Welspun India 
  • Vardhman Textiles
  • Ajmera Fashion 
  • Arvind Ltd.
  • Rupa & Company Ltd 

यह भी पढ़े: Top 5 कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

4. मिनरल वॉटर डीलरशिप बिजनेस 

मिनरल वॉटर डीलरशिप बिजनेस 

यह भी एक फेमस डीलरशिप बिजनेस आइडिया है, जिसमें आपको बोतलबंद पानी का व्यापार करके मुनाफा कमाना है। मिनरल वाटर की डीलरशिप लेने के लिए आपको इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, और डीलरशिप के लिए अप्लाई करना होगा। एक बार आपको डीलरशिप मिल जाएगी, तो अपने आस-पास के एरिया की रिटेल शॉप्स में ये पानी सप्लाई करने की जिम्मेदारी आपकी होगी। 

बिजनेस का नाम मिनरल वॉटर डीलरशिप बिजनेस 
संभावित निवेश 5 -15 लाख रुपये 
प्रॉफिट मार्जिन 20% – 25% तक 

फेमस ब्रांड – 

  • Bisleri 
  • Aquafina 
  • Bailley ( Parle Agro ) 
  • Himalayan 
  • kinley

यह भी पढ़े: मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

5. इलेक्ट्रॉनिक्स डीलरशिप बिजनेस 

इलेक्ट्रॉनिक्स डीलरशिप बिजनेस 

इलेक्ट्रॉनिक्स आइट्म्स जैसे- टीवी, फ्रीज, मिक्सर, वॉशिंग मशीन, कंप्यूटर, स्मार्ट वॉच, स्पीकर आदि इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की डीलरशिप करके भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। यह बिजनेस शुरु करने के लिए सबसे पहले आपको एक सप्लायर खोजना होगा, इसके बाद आप उससे प्रोडक्ट लेकर रिटेलर्स को बेच सकते हैं। 

बिजनेस का नाम इलेक्ट्रॉनिक्स डीलरशिप बिजनेस
संभावित निवेश 20 – 50 लाख रुपयेे 
प्रॉफिट मार्जिन 20% – 40% 

फेमस ब्रांड – 

  • LG 
  • Samsung 
  • Sony
  • Havells
  • Voltas
  • Bajaj Electric

यह भी पढ़े: कमीशन बिज़नेस आइडियाज

6. प्लास्टिक उत्पाद डीलरशिप बिजनेस 

प्लास्टिक उत्पाद डीलरशिप बिजनेस

भारत में आजकल हर कोई प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है। टिफिन से लेकर, कुर्सी, ग्लास, बोतल आदि प्रोडक्ट प्लास्टिक से ही बने होते हैं। ऐसे में प्लास्टिक प्रोडक्ट की डीलरशिप लेकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

बिजनेस का नाम प्लास्टिक उत्पाद डीलरशिप बिजनेस
संभावित निवेश 5-10 लाख रुपये 
प्रॉफिट मार्जिन 10%-30% तक 

फेमस ब्रांड – 

  • Cello Checkers
  • UFlex Limited
  • Plastiblends India
  • Essel Propack Limited

यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस

7. खेल उपकरण डीलरशिप बिजनेस 

खेल उपकरण डीलरशिप बिजनेस

स्पोर्ट्स उपकरण जैसे – बैट, गेंद, जाल, रैकेट, जर्सी, जूते, योगा मैट आदि की डीलरशिप करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। मार्केट में इन प्रोडक्ट्स की डिमांड भी अच्छी खासी है, ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

बिजनेस का नाम खेल उपकरण डीलरशिप बिजनेस 
संभावित निवेश 5-10 लाख रुपये 
प्रॉफिट मार्जिन 5%-20% तक 

फेमस ब्रांड – 

  • Puma India 
  • Reebok 
  • Decathlon
  • Spartan Sports

यह भी पढ़े: सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें?

8. कृषि उपकरण डीलरशिप बिजनेस 

कृषि उपकरण डीलरशिप बिजनेस

यह बिजनेस कृषि उपकरणों की बिक्री से जुड़ा हुआ बिजनेस है, जिसमें आपको ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन, हल, सिचांई उपकरण, जैसे कृषि उपकरणों की बिक्री करनी होगी। अगर आप डीलरशिप के बिजनेस में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप यह कृषि उपकरणों की डीलरशिप का बिजनेस जरुर करें, इसमें आप अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं। 

बिजनेस का नाम कृषि उपकरण डीलरशिप बिजनेस 
संभावित निवेश 40-80 लाख रुपये 
प्रॉफिट मार्जिन 10% -30% तक 

फेमस ब्रांड – 

  • Escorts Group
  • Mahindra and Mahindra
  • CNH Industrial (India) Private Limited

यह भी पढ़े: 3 लाख में बिजनेस आइडिया

9. हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट डीलरशिप बिजनेस 

हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट डीलरशिप बिजनेस

यह आपके लिए एक ट्रेंडिंग डीलरशिप बिजनेस हो सकता है। वर्तमान समय में हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इन प्रोडक्ट्स में दवाईयां, स्वास्थ्य उपकरण, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, क्लींजर और टोनर, मास्क इत्यादि। 

बिजनेस का नाम हेल्थ और पर्सनल केयर प्रोडक्ट डीलरशिप बिजनेस 
संभावित निवेश 8-10 लाख रुपये 
प्रॉफिट मार्जिन 15-30 प्रतिशत 

फेमस ब्रांड – 

  • hindustan unilever
  • Nat Habit
  • ENN beauty
  • Abbott India

यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस?

10.अनाज का डीलरशिप बिजनेस

अनाज का डीलरशिप बिजनेस

भारत एक कृषि प्रधान देश हैं, जहां मक्का, गेहूं, चावल, बाजरा, जौ, चने जैसे अलग-अलग अनाज उगाए जाते हैं। पूरे देश में अनाज की सप्लाई करने के लिए आप इसकी डीलरशिप खरीद सकते हैं। भारत में बहुत सार फूड कंपनियां हैं, जो थोक में अनाज की डीलरशिप उपलब्ध करवाती हैं, इससे अनाज बेचने की प्रक्रिय थोड़ी आसान हो जाती है। 

बिजनेस का नाम अनाज का डीलरशिप बिजनेस
संभावित निवेश 20-50 लाख रुपये तक
प्रॉफिट मार्जिन 20%-40% तक 

फेमस ब्रांड – 

  • Nesbee Spices & Foods Pvt. Ltd.
  • AK Industries Group
  • Global AgroExport
  • Ashirwad

यह भी पढ़े: 50 लाख में कौन सा बिजनेस करें?

डीलरशिप बिडनजेस में सफल होने के लिए जरुरी टिप्स –

  • बड़े ब्रांड के साथ-साथ लोकल ब्रांड की डीलरशिप भी खरीदें। 
  • ग्राहकों को समय पर माल की डिलीवरी करें। 
  • बाजार की मांग को देखते हुए स्टॉक तैयार करें। 
  • प्रोडक्ट की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ ना करें। 
  • रिटेलर्स के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें।  

निष्कर्ष – 

आज के आर्टिकल में हमने आपको Dealership Business से अलग-अलग प्रकार की जानकारियां दी है। डीलरशिप  बिजनेस के बारे में पढ़ते हुए अगर आप यहां तक पहुंच गए हैं, तो आर्टिकल को शेयर जरुर करें। 

उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। और अगर आपके मन में आर्टिकल को लेकर कोई सवाल हो, तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। हमारी टीम आपके इन सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी। 

यह भी पढ़े: 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

FAQs: डीलरशिप बिजनेस आइडिया को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 – डीलरशिप बिजनेस कैसे काम करता है?

Ans – डीलरशिप बिजनेस ग्राहक और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के बीच पुल का काम करता है। क्योंकि इस बिजनेस में डीलर बड़ी-बड़ी कंपनियों से उनके प्रोडक्ट को बेचने का अधिकार खरीदते हैं, और उन्हें छोटे-छोटे व्यापारी ( रिटेलर्स ) को बेच देते हैं। 

Q. 2 – डीलरशिप कैसे ले सकते हैं?

Ans – डीलरशिप लेने के लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट का चयन करना होगा, इसके बाद आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डीलरशिप का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद कंपनी आपसे संपर्क करेंगी, और सबकुछ सही होता है, तो आपको प्रोडक्ट की डीलरशिप मिल जाएगी। 

Q. 3 – कौन सी डीलरशिप सबसे ज्यादा लाभदायक है?

Ans – टेक्सटाइल डीलरशिप बिजनेस आपके लिए सबसे ज्यादा लाभदायक बिजनेस हो सकता है, क्योंकि इस व्यापार में आपको 30 % – 60 % तक का प्रॉफिट मार्जिन हो सकता है। 

Q. 4 – डीलरशिप का मतलब क्या होता है?

Ans – डीलरशिप का मतलब किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के अधिकार को खरीदना है। 

Q. 5 – डीलर का काम क्या होता है?

Ans – डीलर का काम किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सेवा को खरीदकर उसे रिटेलर्स ( ग्राहको ) को बेचना होता है। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *