Dollar Kamane Wala App

Free Me Dollar Kamane Wala App 2025: रोज़ाना कमाएं $100+ घर बैठे!

डिजिटल युग में पैसे कमाना मुश्किल काम नहीं है। आज आपके पास हजारों तरीकें हैं, जिनसे आप घर बैठे डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। जी हां, अब डॉलर्स में पैसे कमाने के लिए आपको अमेरिका जाने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। आप भारत में रहकर भी इन्हें कमा सकते हैं।

हो सकता है कि आपके मन में सवाल आ रहा हो कि आखिर डॉलर कैसे कमाएं? तो हम आपको बताना चाहेंगे, कि वर्तमान समय में बहुत सारे ऐप्स हैं, जहां अलग-अलग प्रकार के काम करके आप डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं, और इन पैसों को अलग-अलग पेमेंट मैथड़ के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर आप भी डॉलर्स में पैसे कमाना चाहते हैं? तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार Dollar Kamane Wala App की जानकारी देंगे, जिन्हें पढ़कर आपका दिल और बैंक अकाउंट दोनों खुश हो जाएगा।

डॉलर कमाने वाला ऐप / Dollar Earning App Without Investment

1. Youtube

Youtube: Dollar Kamane Wala App

यूट्यूब, बिना इन्वेस्टमेंट के डॉलर कमाने वाला ऐप है। जहां आप अपने टैलेंट के दम पर मिलियन डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब, एक वीडियो अपलोड़िंग प्लेटफॉर्म हैं, जहां से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल क्रिएट करना होगा। चैनल क्रिएट करने के बाद आपको रोजाना इस चैनल पर अपनी वीडियोज पब्लिश करनी होंगी। पैसे कमाने के लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल मॉनेटाइज करना होगा, जिसके लिए आपको 1,000 सब्स्क्राइबर, 4000 घंटे का वॉचटाइम या फिर आपके यूट्यूब शॉर्ट्स  पर 90 दिनों में कम से कम 3 मिलियन्स व्यूज पूरे करने होंगे। 

एक बार आपका यूट्यूब चैनल मॉनेटाइज हो गया, तो आप अपनी हर वीडियो से पैसे कमाना शुरु कर देंगे । हालांकि यहां आपको इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि आप यूट्यूब की किसी भी गाइडलाइन का उल्लघंन ना करें, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका चैनल बंद भी हो सकता है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकें – 

  • विज्ञापन
  • ब्रांड प्रमोशन 
  • सुपर थैंक्स 
  • यूट्यूब मेंबरशिप प्लान 
  • एफिलिएट मार्केटिंग 
  • यूट्यूब मर्चेंडाइज़ 
  • स्पोन्सरशिप 

आपकी यूट्यूब वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे। आप इस प्लेटफॉर्म से दिन के 100 डॉलर भी कमा सकते हैं। बात करें विड्रॉल की तो आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट यूट्यूब से लिंक करना है, इसके बाद यूट्यूब हर महीनें की एक फिक्स तारीख को आपके अकाउंट में पैसे भेज देगा। 

गेमिंग ऐप का नाम Youtube 
रेटिंग्स 4.0 स्टार 
कुल डाउनलोड़1KCr+
विड्रॉल मैथडबैंक ट्रांसफर 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़ेSabse Jyada Cashback Dene Wala App

2. Fiverr

Fiverr: डॉलर कमाने वाला ऐप

अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वॉइस ओवर, अकाउंटिंग और वेब डेवलेपमेंट जैसे स्किल्स हैं, तो आप Fiverr ऐप पर की मदद से डॉलर्स कमा सकते हैं। फाइवर एक फ्रिलांसिंग ऐप है, जहां आप अलग-अलग कंपनियों या क्लाइंट को अपना स्किल बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको पूरा दिन या 8 घंटे लगातार काम करने की जरुरत नहीं है। आप दिन के मात्र 2-4 घंटे भी काम करके भी हजारों रुपये कमा सकते हैं । यह ऐप आपको आपके काम के बदले डॉलर्स में भुगतान करता है। 

Fiverr ऐप का इस्तेमाल कैसे करें? 

  • Fiverr ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप पर अपनी प्रोफाइल या अकाउंट क्रिएट करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने स्किल और वर्किंग एक्सपीरियंस की जानकारी देनी होगी। 
  • इसके बाद आपको गिग तैयार करनी होगी, जिसमें आप अपने स्किल की कीमत तय करते हैं। 
  • अब अपने स्किल और इंटरेस्ट के हिसाब से प्रोजक्ट ढूंढें, और काम के लिए अप्लाई करें। 
  • अगर कंपनी को आपकी प्रोफाइल पसंद आ गई, तो आप उस कंपनी या क्लाइंट के लिए काम करना शुरु कर देंगे। 

फाइवर ऐप से पैसे कमाने के तरीकें – 

फाइवर ऐप पर अपने स्किल को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे – ऑनलाइन कोचिंग, ग्रैफिक डिजाइनिंग, कंटेंट क्रिएशन, राइटिंग इत्यादि। इस ऐप पर काम करके आप जो भी पैसे कमाते हैं, उन्हें आप PayPal, Bank Transfer , Fiverr Revenue Card, Payoneer के माध्यम से विड्रॉल कर सकते हैं। 

गेमिंग ऐप का नाम Fiverr – Freelance Service
रेटिंग्स 3.9 स्टार 
कुल डाउनलोड़1CR+ 
विड्रॉल मैथडPayPal, Bank Transfer (अमेरिका), Fiverr Revenue Card, Payoneer Account
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Bina Mehnat Ke Paise Kaise Kamaye

3. Swagbucks

Swagbucks: Dollar Kamane Wala App

Swagbucks फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप हैं, जहां अलग-अलग प्रकार के टास्क कंप्लीट करके आप डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। फिर चाहें वो गेम खेलना हो, सर्वे कंप्लीट करना हो, ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, या फिर रिसिप्ट को स्कैन करना होगा। इस ऐप पर आप अपनी हर एक्टिविटी पर कुछ डॉलर्स जरुर कमाते हैं। 

इस ऐप से आप जो भी पैसे कमाते हैं, उन्हें आप Master Card, Paypal, Amazon Pay, गिफ्ट कार्ड जैसे अलग-अलग पैमेंट मैथड़ के माध्यम से विड्रॉल कर सकते हैं। 

Swagbucks ऐप से पैसे कमाने के तरीकें – 

  • अलग-अलग प्रकार के गेम खेलकर 
  • सर्वे कंप्लीट करके 
  • ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक प्राप्त करके 
  • बोनस प्राप्त करें 
गेमिंग ऐप का नाम Swagbucks Play Games + Surveys
रेटिंग्स 4.4 स्टार 
कुल डाउनलोड़1CR + 
विड्रॉल मैथडMaster Card, Paypal, Amazon Pay 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

4. Lucky Dollar

Lucky Dollar: डॉलर कमाने वाला ऐप

अपने फोन की मदद से फ्री में डॉलर कमाना चाहते हैं, तो आप Lucky Dollar ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपको गेम खेलकर, सर्वेक्षण पूरा करके डॉलर कमाने का मौका देता है। इस ऐप पर आप रोजाना रेफल टिकट के माध्यम से रोजाना के 10 डॉलर जीत सकते हैं। 

बात करें विड्रॉल की तो इस ऐप पर अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके जो भी पैसे कमाते हैं, उन्हें आप PayPal, Amazon Pay की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

पैसे कमाने के तरीकें – 

  • गेम खेलकर ( स्क्रैच ऑफ टिकट, जैकपॉट ) 
  • ऐप गेम के लिए सर्वेक्षण करें 
गेमिंग ऐप का नाम Lucky Dollar: Real Money Games
रेटिंग्स 4.0 स्टार 
कुल डाउनलोड़10L+ 
विड्रॉल मैथडPayPal, Amazon Pay 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Spin Karke Paise Kamane Wala App

5. Premise

Premise: Dollar Kamane Wala App

इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एक शानदार ऐप है, जो आपके विचारों को पैसों में कन्वर्ट करने की सुविधा देता है। इस ऐप में पैसे कमाने के लिए आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने होंगे। यह ऐप आपसे आपके आस-पास के लोकल एरिया की जानकारी मांगता है, जैसे – आपके एरिया में कौनसी बाइक फेमस है?, किसी विशेष समुदाय को लेकर आपके विचार क्या हैं? इसके अलावा आपके शहर में ट्रैफ़िक जाम से लेकर स्थानीय घटनाओं और सुपरमार्केट की बिक्री तक के सवाल ये आपसे पूछ सकते हैं। 

इन जानकारियों के बदले में यह ऐप आपको डॉलर्स में पैसा देता है, जिन्हें आप Paypal के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

पैसे कमाने के तरीकें – 

  • सर्वे कंप्लीट करें ।
  • लोकल एरिया की जानकारी इकट्ठा करें । 
  • तस्वीरें अपलोड़ करें । 
  • अपने विचारों के बारे में बताएं। 
  • छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करें । 
गेमिंग ऐप का नाम Premise – Earn Money for Tasks
रेटिंग्स 3.9 स्टार 
कुल डाउनलोड़1CR + 
विड्रॉल मैथडPaypal 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Jar App Se Paise Kaise Kamaye

6. Paidwork

Paidwork: डॉलर कमाने वाला ऐप

यह भी एक ऑनलाइन सर्वे ऐप है, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड़ किया है। इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे टास्क कंप्लीट करने होंगे, जैसे – वीडियो देखना, गेम खेलना, सर्वे में पूछे गए सवालों का जवाब देना, इत्यादि। यह ऐप आपको हर टास्क के बदले डॉलर में भुगतान करता है। 

बात करें विड्रॉल की तो यह ऐप आपको 24 पैसे विड्रॉल करने की सुविधा प्रदान करता है, ऐप में कमाएं गए सभी पैसों को आप PayPal के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Paidwork ऐप से पैसे कमाने के तरीकें – 

  • वीडियो देखना
  • सर्वे कंप्लीट करना
  • गेम खेलना
  • ऑनलाइन शॉपिंग 
  • ऐप रेफर करके आदि। 
गेमिंग ऐप का नाम Paidwork: Make Money
रेटिंग्स 4.3 स्टार 
कुल डाउनलोड़1Cr+ 
विड्रॉल मैथडPayPal 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: पैसे बचाने के 6 तरीके

7. Rakuten

Rakuten: Dollar Earning App Without Investment

यह एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, जहां आप शॉपिंग करके कैशबैक ( 10 प्रतिशत तक ) और रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको 3500+ ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट मिल जाएंगे, जहां हर दिन नए-नए शॉपिंग डील्स, कूपन और कैशबैक ऑफर्स का फायदा उठाकर आप डॉलर्स कमा सकते हैं। 

शॉपिंग के अलावा यह ऐप साइनअप करने पर भी आपको $10 तक का बोनस कैश देता है। साथ ही ऐप और आकर्षक डील्स को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस कमाई को आप Bank Transfer और PayPal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Rakuten ऐप से पैसे कमाने के तरीकें – 

  • ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक प्राप्त करके 
  • हॉट डील्स रेफर करके 
  • ऐप रेफर करके 
गेमिंग ऐप का नाम Rakuten: Cashback & Deals
रेटिंग्स 2.9 स्टार 
कुल डाउनलोड़1Cr + 
विड्रॉल मैथडBank Transfer, PayPal 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Snapchat Se Paise Kaise Kamaye?

8. Toloka

Toloka: Dollar Earning App

यह भी एक डॉलर कमाने वाला ऐप हैं। अगर आप आसानी से कभी भी कहीं भी पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Toloka ऐप का इस्तेमाल कीजिए। यह ऐप आपको अलग-अलग टास्क कंप्लीट करने के बदले में डॉलर्स में पैसे देता है।  

इस ऐप पर आपको टास्क कंप्लीट करने के बदले में कम से कम 0.08 डॉलर और ज्यादा से ज्यादा 10 डॉलर्स का भुगतान मिलता है। हालांकि इस ऐप पर काम करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए । बात करें विड्रॉल की तो इस ऐप पर कमाएं हुए पैसों को आप Payoneer और Papara जैसी भुगतान विधियों के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Toloka ऐप से पैसे कमाने का तरीके –

  • टास्क कंप्लीट करके 
  • सर्वे पूरी करके  
गेमिंग ऐप का नाम Toloka: Earn online
रेटिंग्स 4.0 स्टार 
कुल डाउनलोड़1Cr + 
विड्रॉल मैथडPayoneer, Papara 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप

9. CoolSurveys

CoolSurveys: Dollar Earning App Without Investment

डॉलर्स कमाने हैं, तो CoolSurveys ऐप पर अलग-अलग सर्वे पूरे करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप आपको सर्वे के माध्यम से डॉलर्स कमाने का मौका देता है। यहां प्रत्येक सर्वे कंप्लीट करने पर आपको कुछ कॉइन्स मिलते हैं, जिन्हें PayPal, Amazon Pay, Flipkart जैसे पेमेंट मैथड़ से आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

पैसे कमाने के तरीकें – 

  • सर्वे कंप्लीट करें और पैसे कमाएं । 
गेमिंग ऐप का नाम CoolSurveys: Surveys for Cash
रेटिंग्स 4.4 स्टार 
कुल डाउनलोड़1L+ 
विड्रॉल मैथडPayPal, Amazon Pay, Flipkart 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Online Game Cash Withdrawal

10. Big Time Cash – Make Money

Big Time Cash - Make Money: Dollar Earning App

बिग टाइम कैश एक ऐसा ऐप है, जहां आप वीडियो गेम खेलकर डॉलर्स कमा सकते हैं। यह एक डॉलर कमाने वाला ऐप है, जहां बिना इन्वेस्टेंट के ही बहुत सारे गेम्स खेलकर आप  $50 से $100 डॉलर की कमाईक र सकते हैं। यह ऐप प्लेस्टोर पर ही मौजूद है, जिसे अब तक 1करोड़ + लोग डाउनलोड़ कर चुके हैं। 

Big Time Cash ऐप से पैसे कमाने के तरीकें – 

  • 15 से भी ज्यादा वीडियो गेम खेलकर 
  • रिवॉर्ड्स इकट्ठा करें 
गेमिंग ऐप का नाम Big Time Cash – Make Money
रेटिंग्स 1करोड़ + 
कुल डाउनलोड़3.8 स्टार 
विड्रॉल मैथडPayPal 
ऑफिशियल लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Best Earning App Without Investment for Students

निष्कर्ष:

घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप डॉलर कमाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉलर्स कमाने के लिए आपको इन ऐप्स पर छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने होते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको डॉलर्स कमाने वाले 10 ऐप्स की जानकारी दी है। उम्मीद है, आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपके काम आएंगी। 

इसी के साथ हम आपको सुझाव देना चाहेंगे, कि अगर आप सच में पैसा कमाना चाहते हैं, तो स्किल्स को सुधारें और ईमानदारी से पैसा कमाएं। आपका स्किल आपको जिंदगी भर पैसा कमा कर दे सकता है। 

Disclaimer : इस आर्टिकल में बताए गए सभी ऐप्स केवल जानकारी और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। किसी भी ऐप को डाउनलोड़ करने से पहले उसकी प्रमाणिकता और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। यह आर्टिकल ( लेख ) ऐप को प्रमोट नहीं करता है, उपयोगकर्ता अपनी जिम्मेदारियों पर ही इन ऐप्स का उपयोग करें।

FAQs: डॉलर कमाने वाले ऐप को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – मोबाइल से डॉलर कैसे कमाएं?

Ans – मोबाइल की मदद से डॉलर्स कमाने के लिए Upwork, Fiverr जैसे फ्रिलांसिंग ऐप्स का इस्तमाल करें, ये ऐप आपको आपके स्किल के बदले पैसे (डॉलर्स ) कमाने का मौका प्रदान करते हैं।  

Q. 2 – घर बैठे डॉलर कैसे कमाएं?

Ans – Youtube, Premise, Cool Surveys ये कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जो आपको घर बैठे डॉलर्स कमाने का मौका देते हैं। 

Q. 3 – क्या भारत से डॉलर में कमाना संभव है?

Ans – हां, बिल्कुल अब डॉलर्स में पैसे कमाने के लिए आपको अमेरिका जाने की जरुरत नहीं है, आप डॉलर कमाने वाले ऐप जैसे – Toloka, Rakuten, Paidwork जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *