Free Me Paise Kamane Wala App

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? ये 10 ऐप्स आज़माएं!

पैसे कमाना दुनिया का सबसे मुश्किल काम माना जाता है, लेकिन अगर आप स्मार्ट वर्क करने में विश्वास रखते हैं, तो आप आसानी से फ्री में भी पैसे कमा सकते हैं। आज के इस डिजीटल दौर में आपका मोबाइल भी आपको पैसे कमाकर दे सकता है। इसके लिए आपको कुछ बहुत ज्यादा काम करने की जरुरत नहीं है। आपको बस अपने फोन में कुछ फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप डाउनलोड़ करने हैं।

ये ऐसे ऐप्स होते हैं, जहां आप छोटे-छोटे टास्क और सर्वे कंप्लीट करके कुछ पैसे कमाते हैं। ये पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट ( निवेश ) के पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल पूरा पढ़कर जरुर जाइएगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 10 फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप्स के नाम और उनपर किए जाने वाले काम की जानकारी देंगे। तो बिना किसी देर के चलिए शुरु करते हैं…

Table of Contents

Top 10 Free Me Paise Kamane Wala App

1. MultiPolls

MultiPolls: फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप

यह एक फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप है, जहां आप मजेदार टेस्ट और सर्वे कंप्लीट करके कभी भी कहीं से भी पैसे कमा सकते हैं। यह एप आपको आपकी राय के बदले में पैसे देगा। आपको बस प्लेस्टोर से इस ऐप को डाउनलोड़ करना है, और अपना अकाउंट क्रिएट करना है। इसके बाद आप ऐप पर उच्च-भुगतान वाले पोल, सर्वे और टेस्ट पूरे करके पैसे कमाएं।

MultiPolls ऐप से पैसे कमाने के तरीकें?

  • MultiPolls ऐप से पैसे कमाने के लिए आप अलग-अलग तरह के सर्वे कंप्लीट कर सकते हैं। 
  • आप नए ऐप्स और गेम्स को इस्तेमाल करके उनपर अपना फीडबैक दे सकते हैं। 
  • गेम खेलने के लिए। 

पेमेंट मैथड़

MultiPolls ऐप से पैसे अपने बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आप Paypal का इस्तमाल कर सकते हैं।

ऐप का नाम MultiPolls – Surveys on The Go
कुल डाउनलोड 5M + 
रेटिंग 4.4 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़ेBest Earning App Without Investment for Students

2. ExtraPe

ExtraPe: Free Me Paise Kamane Wala App

यह एक Money Earning App है, जहां कमीशन से पैसे कमाएं जाते हैं। क्योंकि, यह एक एफिलिएट मार्केटिंग ऐप है, जहां 200 से ज्यादा स्टोर्ट पर मौजूद आकर्षक डील्स को अपने जानकार व्यक्तियों में शेयर करके आप घर बैठे दिन के हजारों रुपये कमा सकते हैं।

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको 1 भी रुपया इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है, आपको बस प्लेस्टोर से यह ऐप डाउनलोड़ करना है। उसके बाद आपको साइन-अप करके अपना अकाउंट क्रिएट करना है। इसके बाद प्रोडक्ट का चयन करें, उसके लिंक को ExtraPe Affiliate link में बदलें और इसे अपने सोशल ग्रुप्स ( व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर )  पर शेयर करें।

अब जितने भी लोग आपके लिंक से शॉपिंग करेंगे, हर शॉपिंग पर उतनी ही कमीशन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी। आपको बाता दें कि आपके द्वारा चुने गए स्टोर के आधार पर कमीशन अलग-अलग हो सकता है।

पैसे कमाने के तरीकें ?

  • प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक शेयर करके
  • ऐप को रेफर करके ( अपने दोस्तों की कमाई का 10 % आजीवन ) 

पेमेंट मैथड़

ExtraPe ऐप पर आप जितने भी पैसे कमाते हैं, उन्हें आप बैंक ट्रांसफर की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।हालांकि इसके लिए आपको अपने बैंक की डिटेल्स देनी होगी।

ऐप का नाम ExtraPe: Affiliate Marketing
कुल डाउनलोड 500K+ 
रेटिंग 4.2 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Bina Mehnat Ke Paise Kaise Kamaye

3. Funngro 

Funngro: फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप

Funngro एक ऐसी मजेदार कंपनी है, जो किशोर ( Teens ) और युवाओं ( Youth ) को पैसे कमाने और आगे बढ़ने का मौका देती है। अगर आपकी उम्र 14 – 25 साल के बीच है, तो आप इस कंपनी या ऐप में अप्लाई कर सकते हैं। इस ऐप में आपको बहुत सारी रियल कंपनियां मिलेंगी, जहां अलग-अलग प्रोजेक्ट में काम करके आप Real Money कमा सकते हैं। 

फ्री में पैसे कमाने के लिए यह एक शानदार ऐप है, जो शार्क टैंक इंडिया (2023 ) में नजर आया था। इस ऐप पर टीनेजर्स फ्रीलांसर्स की तरह काम करके (Funngro Teens Earn Freelancer)  अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि यहां आपको आपके काम का सर्टिफिकेट भी मिलता है। यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा – 

  • ऐप में खुद को रजिस्टर करें। 
  • खुद की प्रोफाइल क्रिएट करें 
  • पहला प्रोजक्ट कंप्लीट करें । 
  • दूसरी कंपनियों में अप्लाई करें। 
  • पैसे कमाना शुरु करें। 

Funngro ऐप से पैसे कमाने के तरीकें ? 

Funngro ऐप से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गई कैटेगरीज में से अपने स्किल और टेलेंट के अनुसार किसी एक प्रोजेक्ट का चयन कर सकते हैं। यह ऐप आपको अलग-अलग क्षेत्र में फ्रिलांसिंग जॉब्स प्रोवाइड करवाता है

  • कॉटेंट राइटिंग 
  • वॉइस ओवर
  • Testing ( ऐप, वेबसाइट और फिजिकल प्रोडक्ट पर फीडबैक दें ) 
  • रिसर्च और सर्वे 
  • डाटा एंट्री 
  • इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग 
  • वीडियो क्रिएशन
  • वेबसाइट डिजाइनिंग, आदि। 

पेमेंट मैथड़ – 

Funngro ऐप पर आप जो भी कमाई करते हैं, वो सभी ऐप के वॉलेट में जाकर सेव हो जाती है। इस कमाई को आप अपने UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऐप का नाम Funngro: Earning, 14-25 age
कुल डाउनलोड 1M+ 
रेटिंग 4.3 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Spin Karke Paise Kamane Wala App

4. Ok Money

Ok Money: Free Me Paise Kamane Wala App

अगर आप इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए New Earning App खोज रहे हैं, जो आपको फ्री में पैसे कमाकर दे, तो आप OK Money ऐप डाउनलोड़ कर लीजिए। यह ऐप आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने हैं, जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

Ok Money ऐप से पैसे कमाने के तरीके?

  • ऐप में साइअप करके ( साइनअप बोनस 50 रुपये ) 
  • कैप्चा सॉल्व करके 
  • स्पिन एंड अर्न ऑप्शन का इस्तेमाल करके 
  • ऑनलाइन गेम खेलकर 
  • रेफर एंड अर्न

पेमेंट मैथड़ –

Ok Money ऐप से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप Phone Pay और Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप का नाम OK Money – Cash Earning Apps
कुल डाउनलोड 1M+ 
रेटिंग 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है?

5. Meesho 

Meesho: Free Me Paise Kamane Wala App

वर्तमान में यह भारत का सबसे फेमस ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, जहां आप कपड़े, ज्वैलरी, फुटवेयर आदि खरीद सकते हैं। शॉपिंग के अलावा यह एक रिसेलिंग ऐप भी है, जहां किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल करके आप खुद भी पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आप फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप खोज रही हैं, तो आप मीशो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैसे कमाने का तरीका?

रिसेलिंग – यह मीशो ऐप पर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। रिसेलिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है, उसके बाद आपको इसमें अपना प्रॉफिट एड करना है, और इस लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देना है। अब जैसे ही कोई व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदेगा, आपके द्वारा ऐड किया प्रॉफिट मार्जिन आपके अकाउंट में आ जाएगा।

पेमेंट मैथड़

Meesho ऐप पर रिसेलिंग करके आप जो भी पैसा कमाते हैं, उन्हें आप बैंक ट्रांसफर के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऐप का नाम Meesho
कुल डाउनलोड 500M+ 
रेटिंग 4.5 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: पैसा कमाने का तरीका

6. Toloka 

Toloka 

अगर आप छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाने का सोच रहे हैं, तो Toloka ऐप आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस ऐप पर आपकों अपनी मर्जी के अनुसार टास्क चुनकर उन्हें पूरा करना होता है, जिसके बदले में आपको डॉलर्स में पैसे मिलते हैं। इन टास्क को आप अपने घर से आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

यह एप टास्क पूरा करने के बदले में आपको कम से कम 0.08 डॉलर और ज्यादा से ज्यादा 18 डॉलर्स का भुगतान करता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी होना बहुत ज्यादा जरुरी है। 

Toloka ऐप से पैसे कमाने का तरीका ? 

  • ऐप में दिए गए अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके । 

पेमेंट मैथड़ – 

टोलोका ऐप पर अपने कार्यों को कंप्लीट करके आप जो भी पैसा कमाते हैं, उसे आप Payoneer और Papara जैसी भुगतान विधियों के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ऐप का नाम Toloka: Earn online
कुल डाउनलोड 10M+ 
रेटिंग 4.0 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?

7. EarnKaro

EarnKaro: Free Me Paise Kamane Wala App

यह भी एक एफिलिएट मार्केटिंग ऐप है, जिसे रतन टाटा के द्वारा स्थापित किया गया है। यह एक एफिलिएट मार्केटिंग का नेटवर्क हैं, जहां आप आकर्षक डील्स और ऑफर्स शेयर करके कमीशन के तौर पर पैसा कमा सकते हैं। 

डील शेयर करने के लिए आपको प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होगा, जिससे अगर कोई भी व्यक्ति शॉपिंग करता है, तो उस प्रोडक्ट पर आपका जो भी कमीशन बनता है, वो आपके अकाउंट में आ जाता है। डील्स शेयर करने के अलावा इस ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करने के लिए भी आप पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप आपको आपके रेफरल की कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा आजीवन देने का दावा करता है। 

पैसे कमाने का तरीका ? 

  • प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करके 
  • ऐप को रेफर करके 

पेमेंट मैथड़

अर्न करो ऐप पर डील्स शेयर करके आप जो भी पैसा कमाते हैं, उन्हें आप बैंक ट्रांसफर के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।  

ऐप का नाम EarnKaro – Affiliate Marketing
कुल डाउनलोड 1M+
रेटिंग 3.4 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Sabse Jyada Cashback Dene Wala App

8. Earneasy24

Earneasy24

अगर आपके पास कौशल है, तो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के लिए आप Earneasy24 ऐप का इस्तेमाल कीजिए। यह ऐप आपको पैसे कमाने के ढ़ेर सारे तरीकें उपलब्ध करवाता है। 

 Earneasy24 ऐप से पैसे कमाने का तरीका ? 

  • कैप्चा सॉल्व करके 
  • ऐप रेफर करके 
  • गेम्स खेलकर 
  • जॉब इन्फॉर्मेशन देकर 
  • ऑनलाइन कोर्स अपलोड़ करके, आदि।

पेमेंट मैथड़ – 

अर्न ईजी ऐप पर अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके आप जो भी पैसे कमाते हैं, उन्हें आप बैंक ट्रांसफर के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ऐप का नाम Earneasy24
कुल डाउनलोड 10M+ 
रेटिंग 4.4 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: Jar App Se Paise Kaise Kamaye?

9. Share & Earn

Share & Earn

Share & Earn फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप है। नौकरी के अलावा एक्ट्रा इनकम कमाने की इच्छा रखे हैं, तो भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैैं। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको अपने दोस्तों के बीच डील्स शेयर करनी है, और अनलिमिटेड कैश कमाना है। 

  • डील्स शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप डाउनलोड़ करना होगा। 
  • इसके बाद नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और ओटीपी सहित सभी आवश्यक विवरण भरकर साइन अप करें।
  • साइनअप करने के बाद डैशबोर्ड पर जाएं, और जिस ऑफर को शेयर करना चाहते हैं, वो ऑफर चुनें। 
  • अब शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Share & Earn ऐप से पैसे कमाने का तरीका ? 

  • ऐप पर मौजूद डील्स या ऑफर्स शेयर करके 
  • ऐप रेफर करके। 

पेमेंट मैथड़

Share & Earn ऐप पर आप जो भी पैसा कमाएंगे, उसे आफ बैंक ट्रांसफर और UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ऐप का नाम Share & Earn
कुल डाउनलोड 1M+ 
रेटिंग 4.3 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

10. Repocket

Repocket

 Repocket एक ऐसा मजेदार ऐप है, जो आपको फ्री में पैसा कमाने का मौका देता है। अगर आपके पास बहुत सारा डेटा ( अनयूज्ड इंटरनेट ) पड़ा रहता है, तो रीपॉकेट ऐप पर आप इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप आपको इसके बदले में पैसे देता है। यह अब तक का सबसे बेहतरीन पैसिव इनकम ऐप है जो आपको शायद ही देखने को मिलेगा।

  • ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड़ करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट क्रिएट ऐप को इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद आपको जो भी अनयूज्ड नेट है, वो अपने आप बैकग्राउंड में शेयर हो जाएगा। 
  • आप इसे किसी भी समय रोक सकते हैं। 

इंटरनेट कनेक्शन के अलावा आप इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकता है। ऐप रेफर करने पर यह ऐप आपको 5 डॉलर का बोनस और 10% आजीवन कमीशन देता है। 

Repocket ऐप से पैसे कमाने का तरीका ? 

  • अपना अनयूज्ड डाटा बेचकर 
  • सर्वे कंप्लीट करके 
  • गेम खेलकर 
  • अपने दोस्तों के बीच ऐप रेफर करके 

पेमेंट मैथड़ – 

इस ऐप पर एक बार जब आपकी कमाई 20 डॉलर हो जाएगी, तो आप PayPal और Bitcoin जैसे Payment विकल्पों के जरिए अपना पैसा निकाल सकते हैं। 

ऐप का नाम Repocket – Make Money Daily 
कुल डाउनलोड 1M+ 
रेटिंग 3.7 स्टार 
डाउनलोड़ लिंक Play Store

यह भी पढ़े: 1 Din Me 20000 Kaise Kamaye?

फ्री में पैसा कमाने वाले ऐप का इस्तेमाल करने के लिए किन बातों का ध्यान रखें – 

  • विश्वसनीय ऐप पर ही भरोसा दिखाएं। इसके लिए आप ऐसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर पर मौजूद है। 
  • किसी भी ऐप को डाउनलोड़ करने से पहले उनसे रिव्यू, रेटिंग्स और डाउनलोड्स की संख्या जरुर देंखे। 
  • ऐसे ऐप्स पर ही भरोसा दिखाएं, जो पेमेंट्स के लिए UPI, बैंक ट्रांसफर आदि की सुविधा दे। 
  • ऐप डाउनलोड़ करने से पहले उनके दिशा-निर्देश और कंडीशन जरुर पढ़े। 
  • अगर कोई ऐप आपसे पैसों की डिमांड करता है, तो सतर्क हो जाइए, यह फ्रॉड ऐप भी हो सकता है। 
  • ऐप की वास्तविकता का पता लगाने के लिए आप कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विजिट कर सकते हैं। 
  • किसी भी ऐप पर अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट्स, जैसे – पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि शेयर ना करें। 

निष्कर्ष – 

आज के समय में फ्री में पैसे कमाना मुश्किल काम नहीं है। बस इसके लिए आपको एक सही तरीका चुनना होगा। फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप ऐसा ही एक जबरदस्त और मजेदार तरीका है। इन ऐप्स में आप अपना मनोरंजन करते हुए ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

आज के आर्टिकल में हमने आपको 10 ऐसे ही फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप्स की जानकारी दी है। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। अतिरिक्त समय में पैसा कमाने के लिए आप इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप फुल टाइम इनकम सोर्स ढूंढ रहे हैं, तो आप हमारा आर्टिकल कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका पढ़ सकते हैं, जहां हमने पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी दी है।

FAQs: फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – ऐसा कौन सा ऐप है जो फ्री में पैसा देता है?

Ans – Repocket,Toloka, MultiPolls, ये कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जहां आप छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके फ्री में पैसा कमा सकते हैं। 

Q. 2 – बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans – Funngro ऐप से आप बिना पैसे लगाए पैसा कमा सकते हैं। इस ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको अपने स्किल, जैसे – कंटेंट राइटिक, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, वॉइस ओवर, रिसर्च और सर्वे, डेटा एंट्री आदि का इस्तेमाल करना होगा। यह वेबसाइट टीनेजर्स और यूथ को आगे बढ़ने में मदद करती है। 

Q. 3 – भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है free me? 

Ans – Share & Earn, Earn karo और  Meesho ऐप से आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं। यह तीनों ऐप भारत में बहुत ही ज्यादा फेमस हैं। 

Q. 4 – Real Money कौन सा ऐप देता है?

Ans – Meesho ऐप पर रिसेलिंग करके आप Real Money ( असली पैसा ) कमा सकते हैं। मीशो पर आपकी जो भी कमाई होती है, वो बैंक ट्रांसफर के माध्यम से आपके अकाउंट में चली जाएगी। 

Q. 5 – क्या कोई ऐप है जहां आप असली पैसे जीत सकते हैं?

Ans –  Earneasy24, Ok Money ये कुछ ऐप्स हैं, जहां दिए गए टास्क को कंप्लीट करके आप असली पैसा जीत सकते हैं। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *