Instagram Reels par 1 Million Views ke kitne paise milte hain

Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?

कंटेंट क्रिएटर्स और डिजिटल मार्केटर्स के लिए Instagram Reels पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया बन चुका है। आजकल हर कोई अपने बिजनेस, या टैलेंट को प्रमोट करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है, और पैसे कमा रहा है। इंस्टाग्राम पर लोगों की वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं, जिनसे वो खूब सारा पैसा भी कमाते हैं। 

ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल तो जरुर आया होगा, कि  “Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?” अगर हां, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हम इस विषय के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो बिना देर किए चलिए शुरु करते हैं – 

Instagram Reels क्या है?

इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के तरीकें जानने से पहले आपको ये समझना होगा, कि इंस्टाग्राम रील आखिर होती क्या है। तो आपको बता दें कि इंस्टाग्राम रील 15 से 90 सेकंड के वर्टिकल वीडियो होते हैं। जिन्हें अलग-अलग म्यूज़िक, इफ़ेक्ट, टेक्स्ट, और इंटरैक्टिव फ़ीचर का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम ऐप पर ही बनाया जाता है। 

Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?

Instagram Reels 1 million views

जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर आपको व्यूज के कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं। इंस्टाग्राम को इस बात से कोई भी लेना-देना नहीं है कि आपकी रील पर कितने मिलियन्स व्यूज हैं। लेकिन हां इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ अप्रत्यक्ष तरीके हैं, जिन्हें आपके व्यूज से फर्क पड़ता है। 

इंस्टाग्राम पर आप ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी इंस्टाग्राम रील्स पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं, तो कई बड़ी कंपनियां और ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए आपको चुनती हैं। जिससे 1 प्रमोशन से ही आप 1 – 2 लाख रुपये कमा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब पर सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है और उसके बाद कितनी कमाई होती है?

Instagram Reels से पैसे कमाने के अन्य तरीकें

  1. एफिलिएट मार्केटिंग – इंस्टाग्राम रील पर अलग-अलग कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके, औऱ उनका एफिलिएट लिंक देकर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। आपके एफिलिए लिंक से जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, उतनी ही आपकी कमाई होगी। 
  1. खुद का प्रोडक्ट बेचकर – अगर आप छोटे बिजनेसमेन हैं, तो आप इंस्टाग्राम पर खुद का प्रोडक्ट प्रमोट करके, और वहां शॉपिंग का ऑप्शन देकर ऑर्डर आने पर पैसे कमा सकते हैं। 
  1. छोटे क्रिएटर्स को सपोर्ट करके – अगर आपकी रील्स पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं, और फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है, तो आप किसी छोटे क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं। जिसके बदले आप उनसे पेमेंट ले सकते है। 
  1. रेफर एंड अर्न ऐप को प्रमोट करके –  अपनी इंस्टाग्राम रील्स पर रेफर एंड अर्न ऐप्स का प्रमोशन करके भी आप महीने के हजारों रुपये भी कमा सकते हैं। आपको बस अपनी इंस्टाग्राम रील पर इन ऐप की खासियत बतानी है, और कैप्शन में ऐप का लिंक देना है। अब जो भी इस लिंक से ऐप को डाउनलोड़ करेगा, उसका कमीशन तुरंत आपके अकाउंट में आ जाएगा। 
  1. ब्रांड प्रमोशन – इंस्टाग्राम रील पर अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करके आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब पर गोल्डन प्ले बटन कब मिलता है और उसके बाद कितनी कमाई होती है?

इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए इन बातों का ध्यान अवश्य रखें

  • सबसे पहले अपनी रुची के अनुसार अपनी Niche का चयन करें, जैसे – एंटरटेनमेंट, व्लॉग, टेक, न्यूज, फाइनेंस, हेल्थ इत्यादि। 
  • इंस्टाग्राम रील्स पर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए लगातार वीडियो पोस्ट करें। 
  • आपकी वीडियो की क्लालिटी और कंटेंट दोनों अच्छे होने चाहिएं। 
  • आप जो भी वीडियो अपलोड़ करते हैं, वो कहीं से कॉपी नहीं हो। 
  • इंस्टाग्राम रील में किसी भी तरह की किसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल ना करें। 
  • अपनी ऑडियंस का विश्लेषण जरुर करें, और सही समय पर रील को अपलोड़ करें। 
  • अपने इंस्टाग्राम पेज पर किसी भी तरह की कोई फेक न्यूज या वीडियो शेयर ना करें। ऐसा करने पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो सकता हैं।
  • आपको व्यूज के साथ-साथ एंगेजमेंट भी बढ़ानी होगी। जिसमें आपको लाइक्स, कमेंट और शेयर भी बढेंगे। 
  • इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी, QNA सैशन, कमेंट में रिप्लाई करना, ऑडियंस से अपनी नेक्स्ट वीडियो का टॉपिक पूछने जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

जैसा की आपने ऊपर पढ़ा, की Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज से पैसा कमाने का कोई भी डायरेक्ट तरीका नहीं है।  लेकिन अगर आप ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोन्सरशिप जैसे अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

तो अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं, तो आज ही अपनी रील्स को प्रभावशाली और एंगेजिंग बनाएं, ताकि आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *