Jar App Se Paise Kaise Kamaye

Jar App Kya Hai? Jar App Se Paise Kaise Kamaye 2025

आज के समय में पैसे बचाना हर किसी की जरुरत बन गया है। हर कोई चाहता है कि वो आज पैसे इन्वेस्ट करे, ताकि भविष्य में वो उसके काम आए। लेकिन बचत करना क्या सच में इतना आसान है? हमें पता है आपका जवाब नहीं ही होगा, क्योंकि आज के समय में खर्चें इतने ज्यादा बढ़ गए हैं, कि उन्हें पूरा करते-करते बचत का ख्याल तो दिमाग में आता ही नहीं है।

लेकिन अगर आपको बचत करनी है, तो आज हम आपको एक ऐसा इन्वेस्टमेंट एप बताएंगे, जो आपके रोजमर्रा की जरुरतों से बचे हुए पैसे को गोल्ड में इन्वेस्ट करेगा, और आपके लिए बचत तैयार करेगा। इस ऐप का नाम है Jar App । यह आपके लेन-देन को गोल्ड में इन्वेस्ट करके आपकी बचत को एक नया रुप देता है।

Jar App Kya Hai?

Jar App Kya Hai

Jar App एक ऑटोमैटिक सेविंग और इन्वेस्टमेंट एप्लिकेशन है, जो यूजर्स को डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा देता है। यह ऐप आपके खाते से रोज छोटे-छोटे पैसे बचाकर उन्हें डिजिटल गोल्ड में निवेश करता है। इसे आप एक डिजिटल गुल्लक भी कह सकते हैं, जिसमें आप मात्र 10 रुपये से असली सोने ( 24K )  में निवेश कर सकते हैं, और समय पड़ने पर इस पैसे को विड्रॉल कर सकते हैं। 

ऐप का नाम Jar App
कुल डाउनलोड़ 1CR+ 
रेटिंग्स 4.6 स्टार 
डाउनलोड़ लिंकPlay Store

यह भी पढ़े: New Money Earning App Without Investment

Jar App अपने यूजर्स को कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध करवाता है? 

जाप ऐप को इस्तेमाल करने पर आपको कौन-कौन सी सेवाएं मिलेंगी, चलिए जानते हैं… 

1. डिजिटल गोल्ड सेविंग्स 

जैसा की आपने ऊपर पढ़ा कि Jar एक डिजिटल ऑटोमैटिक सेविंग ऐप है, जो आपके पैसों को 24 कैरेट रियल गोल्ड में इन्वेस्ट करता है। आप इस ऐप की मदद से  Daily, Weekly और Monthly पैसे Save कर सकते हैं। 

आपको बस इस ऐप में AutoPay पर Fix करना है कि आपको दिन के कितने रुपये बचाने हैं। आप 10 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक  इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह पैसे अपने आप आपके अकाउंट से कट जाएंगे। इसके अलावा आप इस ऐप के राउंड ऑफ फीचर के साथ हर बार कुछ खरीददारी करते समय कुछ अतिरिक्च पैसे बचा सकते हैं।

2. लोन (Loan)

यह ऐप आपको लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो इस ऐप की मदद से आपको 3 से 60 महीनों के लिए 18.89% की APR के साथ 5 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

3. बीमा (Insurance)

इस ऐप पर आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है। यहां आप मात्र 20 रुपये दिन का भुगतान करके 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आपको 5000 रुपये तक के लिए 7000+ अस्पतालों में मुफ्त डॉक्टर विजिट की सुविधा भी मिलेगी।

4. आभूषण खरीदे

 Jar ऐप पर की गई सेविंग्स से आप VIBA के स्टाइलिश डेली वियर गोल्ड ज्वैलरी खरीद सकते हैं। 

Jar App का इस्तेमाल कैसे करें? 

Jar App का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाकर Jar App डाउनलोड़ करें। 
  • Jar App में Login करें और ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करें। 
  • ऐप में अपनी UPI ID या Bank Account जोड़ें। 
  • अब आपको  Auto Pay पर पैसे Set करना है, ये दैनिक, साप्ताहिक और मासिक हो सकता है। 
  • आप दिन के मात्र 10 रुपये से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं, यह पैसे अपने आप आपके बैंक अकाउंट से कट जाएंगे। 
  • आपके द्वारा बचाए ( Save ) गए सभी पैसे अपने आप गोल्ड में इन्वेस्ट हो जाएंगे। 
  • जरुरत पढ़ने पर आप इन पैसों को UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 1 Din Me 20000 Kaise Kamaye?

Jar App Se Paise Kaise Kamaye?

Jar ऐप ना केवल इन्वेस्टमेंट ऐप है, बल्कि इस ऐप से आप पैसे भी कमा सकते हैं। अब पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा, चलिए जानते हैं…

1. डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करके

 डिजिटल गोल्ड: Jar App Se Paise Kaise Kamaye

यह बात तो आपको पहले से ही पता है कि Jar एक गोल्ड इन्वेस्टमेंट ऐप है, जहां आप Digital Gold खरीद और बेच सकते हैं। गोल्ड की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में अगर आज आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं, जो सोने की कीतम बढ़ने के साथ-साथ आपकी सेविंग्स भी बढ़ती चली जाएगी।

ऐसे में जब आपको लगे आपकी इन्वेस्टमेंट का पैसा अच्छा-खासा बढ़ गया है, तो इस गोल्ड को बेचकर आप बढ़िया प्रॉफिट जनरेट कर सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि आप इस ऐप की मदद से मात्र 10 रुपये से डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

2. Refer and Earn

Refer and Earn: jar app par paise kaise kamaye

यह ऐप अपने यूजर्स को रेफर एंड अर्न की सुविधा भी प्रदान करवाता है। Jar App के लिंक को अपने दोस्तों या परिवार में रेफर करने के पर आपको प्रति रेफर 50 रुपये तक मिलते हैं।

ऐसे में अगर आप दिन में 10 लोगों को भी यह ऐप रेफर करते हैं, और उनमें से 5 लोग भी ऐप को डाउनलोड़ करके अकाउंट बनाते हैं, तो आप दिन में कम से कम 250 रुपये कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?

3. Spin ऑप्शन का इस्तेमाल करके

Spin ऑप्शन: Jar App Se Paise Kaise Kamaye

Jar App पर स्पिन ऑप्शन का इस्तेमाल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। यह बिल्कुल स्पिन एंड विन ऑप्शन जैसा है, जिसमें आपको पहिए को घुमाना है, और अपनी विनिंग्स को कलैक्ट करना है। इसमें आप पैसे या गोल्ड जीत सकते हैं।

जार एप्प से पैसे कैसे निकाले?

इतना सबकुछ पढ़ने के बाद हो सकता है कि आपके मन में सवाल आ रहा हो, कि Jar App से पैसे कैसे निकालें जाते हैं?, तो आपको बता दें कि पैसे निकालने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –

1. बैंक अकाउंट में – 

जार ऐप में इन्वेस्ट किए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

  • बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको Withdrawal Savings के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको UPI के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    बैंक डिटेल्स और अमाउंट भरने के बाद Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद सभी पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। 

2. गोल्ड कॉइन्स – 

अपनी सेविंग्स को आप गोल्ड कॉइन में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। Jar App में आपको कम मेकिंग चार्जेज पर गोल्ड कॉइन बनवाने का ऑप्शन मिल जाएगा, और इसे आप अपने घर पर भी मंगवा सकते हैं। आपको बस Order Place करना होगा, अपना Address डालकर प्रोडक्ट सैलेक्ट करना होगा। ऑर्डर पूरा होने पर यह आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा।

यह भी पढ़े: Top 10 Sabse Jyada Cashback Dene Wala App

Jar App की विशेषताएं

  • इस ऐप के द्वारा आपको ऑटो सेविंग फीचर उपलब्ध करवाया जाता है। जिसमें आप रोजाना का एक अमाउंट फिक्स कर देते हैं, जो अपने आप आपके खाते से कट जाता है। 
  • इस ऐप में आप छोटी बचत से बड़ा निवेश कर सकते हैं, यहां आप कम से कम 10 रुपये से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 
  • यह ऐप में आप निवेश किए गए पैसों को कभी भी विड्रॉल कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह की लॉक-इन अवधि नहीं है। 
  • इस ऐप में गोल्ड खरीदने की सारी प्रक्रिया पेपर लेस है। आप मात्र 1 मिनट में अपना अकाउंट क्रिएट करके गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 

क्या Jar ऐप नकली है या असली?

जार ऐप को लेकर अक्सर सवाल पूछा जाता है कि वो फेक है या रियल। तो आपको बता दें कि इस ऐप का दावा है कि यह एक 100 प्रतिशत सुरक्षित ऐप है। यह सेफगोल्ड के द्वारा संचालिच ऐप है, जिसमें सभी भुगतान सुरक्षित बैंकिंग नेटवर्क पर होते हैं। इस ऐप में इन्वेस्ट किए गए सोने को BRINKS द्वारा विश्व स्तरीय तिजोरियों में संग्रहीत किया जाता है।

इसके अलावा कस्टमर्स के हितों की रक्षा करने के लिए यह ऐप उन्हें 24*7 कस्टमर सर्विस उपलब्ध करवाता है। हालांकि फिर भी हमारा पाठकों से निवेदन है कि ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इस ऐप से जुड़े सभी निर्देशों को जरुर पढ़ें, साथ ही ऐप की रेटिंग्स और रिव्यू को पढ़कर, पूरी समझदारी के साथ ऐप का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े: Bina Mehnat Ke Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष –

छोटे से निवेश से अच्छा पैसा कमाना हैं, तो आप Jar App आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यह ऐप आपके कम से कम पैसों को डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है, जो समय के साथ बढ़ता चला जाता है। इसके अलावा इस ऐप को रेफर करके और स्पिन ऑप्शन का इस्तेमाल करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो अगर आप वर्तमान समय में पैसे बचाने के स्मार्ट तरीकें खोज रहे हैं, तो JAR ऐप को अपनी लिस्ट में शामिल जरुर करें।

यह भी पढ़े: Dollar Kamane Wala App

Disclaimer: आर्टिकल में किसी भी तरह के ऐप का प्रमोशन नहीं किया गया है। आर्टिकल में दी गईं सभी जानकारियां सूचना के तौर पर दी गई हैं, ताकि लोग इस ऐप के बारे में जानें।

FAQs: Jar App को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q. 1 – क्या जार ऐप का उपयोग करके डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू करने के लिए केवाईसी आवश्यक है?

Ans – Jar ऐप में निवेश करने के लिए आपको KYC सत्यापन की जरुरत नहीं है। इस ऐप में साइन-इन करके आप तुरंत डिजिटल गोल्ड में निवेश करना शुरु कर सकते हैं। 

Q. 2 – क्या मैं जार ऐप से पैसे निकाल सकता हूँ?

Ans – बिल्कुल, जार ऐप के Withdrawal Savings ऑप्शन पर जाकर आप अपने Save किए गए पैसों को UPI के माध्यम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। या फिर आप चाहें तो इन पैसों को गोल्ड कॉइन में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। 

Q. 3 – जार ऐप से कमाई कैसे करें?

Ans – जार ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको Digital Gold में इन्वेस्ट करना होगा, साथ ही आप Refer and Earn ऑप्शन का इस्तेमाल करके भी कमाई कर सकते हैं। 

Q. 4 – Jar ऐप कितना सेफ है? 

Ans – जार ऐप का दावा है कि यहां आपका गोल्ड 100% सुरक्षित है। निवेश करने के बाद अपने गोल्ड को आप कभी भी देख और बेच सकते हैं। 

Q. 5 – Jar ऐप का मालिक कौन है?

Ans – मिस्बाह अशरफ Jar ऐप के मालिक हैं, जिन्हें 2023 के लिए जारी ‘फोर्ब्स 30 अंडर 30’ की लिस्ट में जगह मिली थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *