कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

Top 5 कभी ना बंद होने वाले बिजनेस: 2025 में कमाएं तगड़ा मुनाफा!

नौकरी से आपकी जरुरतें पूरी होती हैं, सपने नहीं। लेकिन बिजनेस शुरु करना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि बिजनेस शुरु करने के बाद आपको उसे चलाना होगा। भारत में बहुत सारे स्टार्टअप्स हैं, जो शुरु होने के कुछ सालों में ही बंद हो जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कुछ बिजनेस मंदी या मुश्किल हालातों में भी कभी बंद नहीं होते हैं? 

ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इन बिजनेस की मांग हमेशा बनी रहती है, चाहें समय कैसा भी हो। अगर आप भी बिजनेस में इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं, तो कभी ना बंद होने वाले बिजनेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। 

ऐसे में अगर आप कभी बंद ना होने वाले बिजनेस आइडियाज के नाम जानना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल पूरा जरुर पढ़ें। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टॉप बिजनेस आइडियाज बताएंगे, जो Evergreen business हैं, और हर दौर में मुनाफा देते हैं। तो चलिए जानते हैं, उन बिजनेस आइडियाज के नाम जिन्हें आप लाइफटाइम इनकम का जरिया बना सकते हैं।

Table of Contents

टॉप 5 कभी ना बंद होने वाले बिजनेस आइडिया 

1. फार्मा कंपनी 

फार्मा कंपनी 

अगर आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप खुद की फार्मा कंपनी खोल सकते हैं। मनुष्य जीवन में दवाईयां एक ऐसी जरुरत बन गई हैं, जिसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होती है। सर दर्द से लेकर कोरोना जैसी गंभीर बिमारियों से छुटकारा पाने के लिए दवाईयों का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में फार्मा कंपनियां दवाईयां बनाने का ही काम करती हैं। दुनिया में जब तक इंसान हैं, उन्हें दवाईयों की जरुरत होगी, ऐसे में फार्मा कंपनी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो हमेशा चलेगा। 

हालांकि खुद की फार्मा कंपनी शुरु करने के लिए आपको कुछ सर्टिफिकेट्स और डाक्युमेंट्स चाहिए होंगे, जिसके लिए आपको कुछ डिग्री की आवश्यकता होगी, लेकिन अगर आप इन कंपनी को खोल नहीं पा रहे हैं, तो आप इन कंपनियों में इन्वेस्ट करके भी लंबे समय तक पैसा कमा सकते हैं। 

भारत में खुद की फार्मा कंपनी कैसे खोलें? 

किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने से पहले, निवेश सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो सबसे पहले व्यक्ति के दिमाग में आती है। क्योंकि आपके व्यवसाय के प्रत्येक चरण में आपको अपनी फर्म को जीवित रखने के लिए एक मोटी रकम की आवश्यकता होती है। इसलिए यदि आप एक फार्मा कंपनी शुरू करना चाहते हैं, तो आपको यह जानना चाहिए कि फार्मास्युटिकल कंपनी शुरू करने के लिए कितना निवेश करना होगा।

जरुरी निवेश – 

खुद की फार्मा कंपनी शुरु करने के लिए आपको कम से कम 8 से 12 लाख रुपये का निवेश करना होगा। 

जरुरी लाइसेंस और प्रक्रिया 

  • खुद की फार्मा कंपनी शुरु करने के लिए आपको फ़ार्मेसी, मेडिसिन या इससे जुड़े विषय में डिग्री लेनी होगी। 
  • सबसे पहले आपको अपनी फार्मा कंपनी को किसी Private Limited Company (MCA के तहत) या LLP/Firm Registration (MSME/ROC) के तहत रजिस्टर करवाना होगा ।
  • इसके बाद आपको फर्म के नाम से GST रजिस्ट्रेशन लेना होगा। 
  • यह एक मेडिकल लाइन का बिजनेस है, जिसके लिए आपको ड्रग लाइसेंस (Drug License) बनवाना होगा। 
  •  दवाईयों का निर्माण करने के लिए आपको राज्य के ड्रग कंट्रोलर विभाग से Manufacturing License लेना होगा। 
  • इसके अलावा आपको ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस, टेस्टिंग लैबोरेटरी लाइसेंस भी बनवाना होगा। 
  • यह बिजनेस करने के लिए आपको Good Manufacturing Practice (GMP) Certificate – WHO-GMP या Schedule M Compliance की जरुरत पड़ सकता है। 
  • खुद की फार्मा कंपनी खोलने के लिए आपको अपने ब्रांड का Trademark Registration करवाना होगा, ताकि उसे कोई और इस्तेमाल ना कर सके । 
  • सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप जरुरी मशीने खरीदकर, कर्मचारियों की भर्ती करके खुद की कंपनी शुरु कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

मुनाफा :  

अगर आप जैनरिक दवाईयों का निर्माण करते हैं, तो इस बिजनेस से आप 25 से 30 प्रतिशत तक का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस और कमाए लाखों

2. Education business 

Education business 

 Education business भी कभी ना ठप होने वाले बिजनेस में से एक है। पढ़ाई-लिखाई आज के समय में इतनी महत्वपूर्ण चीज बन गई है, कि समय कैसा भी हो, लोग पढ़ना नहीं छोड़ेगे। ऐसे में अगर आप इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए बिजनेस शुरु करते हैं, तो आप हमेशा मुनाफा कमा सकते हैं। 

Education business Ideas 

चलिए जानते हैं एजुकेशन बिजनेस से जुड़े कुछ बेहतरीन आइडिया, जिन्हें आप कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 10 करोड़ में शुरु कर सकते हैं। ये आइडिया अलग-अलग हैं, जिनमें निवेश उनकी जरुरतों के अनुसार होता है। 

  • कोचिंग ( ऑनलाइन/ऑफलाइन ) 
  • प्राइवेट स्कूल 
  • कॉलेज या यूनिवर्सिटी 
  • लाइब्रेरी
  • स्टेशनरी शॉप ( किताबे, पेन-पेंसिल इत्यादि की बिक्री ) 
  • प्ले स्कूल 
  • एजुकेशनल यूट्यूब चैनल, आदि। 

Education business कैसे शुरु करें? 

संभावित निवेश – 

अगर आप खुद की कॉचिंग, स्टेशनी शॉप, लाइब्रेरी जैसे एजुकेशनल बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 25,000 – 5 लाख रुपये तक का खर्चा करना होगा। वहीं अगर आप प्राइवेट स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी खोलना चाहते हैं, तो आपको करोड़ो रुपये खर्च करने होंगे। 

जरुरी लाइसेंस और दस्तावेज 

अगर आप कॉचिंग शुरु कर रहे हैं, तो आपको कोई खास लाइसेंस नहीं चाहिए होगा। लेकिन अगर आप प्राइवेट स्कूल या कॉलेज शुरु करने का सोच रहे हैं, तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी – 

  • भारत में केवल एक सोसायटी, ट्रस्ट या सेक्शन 8 कंपनी ही स्कूल शुरू कर सकती है। ट्रस्ट बनाने के लिए कम से कम दो सदस्यों की आवश्यकता होती है, लेकिन अधिकतम संख्या की कोई सीमा नहीं है। 
  • ग्रेजुएशन के अलावा आपके पास स्कूल-अध्यापन विषय में मास्टर की डिग्री ( B.ed, M.Ed की डिग्री, REET पास ) होनी चाहिए। 
  • आपके पास कम से कम 5 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। 
  • स्कूल शुरु करने के लिए आपको 1-3 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। 
  •  अपने स्कूल के लिए आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट यानी NOC बनवाना होगा। 
  • इसके अलावा आपको मैनेजमेंट प्लानिंग, पूर्णता प्रमाण पत्र, स्वीकृत भवन योजना, जल परीक्षण रिपोर्ट, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आदि भी बनवाने होंगे। 
  • इसके बाद आपको स्कूल को मान्यता दिलवाने के लिए स्थानीय या केंद्रीय शिक्षा विभाग में आवेदन करना होगा। 
  • आप CBSE (Central Board of Secondary Education), CISCE ( Council for Indian School Certificate Examination ) या State Board of Secondary Education से अपने स्कूल को मान्यता दिलवा सकते हैं। 
  • मान्यता मिलने के बाद सभी कानूनी निर्देशों का पालन करते हुए आप अपने स्कूल को शुरु कर सकते हैं। 

मुनाफा :

एजुकेशन से जुड़े बिजनेस में आपक 40% – 50 % तक का मुनाफा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस

3. किराना स्टोर 

किराना स्टोर 

किराना स्टोर एक ऐसी दुकान है, जो लोगों की रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करता है। ऐसे में इस बिजनेस के बंद होने के चांस ना के बराबर है। यानी की इस बिजनेस को आप कभी ना बंद होने वाला बिजनेस कह सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात ये है, कि इसे आप अपने बजट के अनुसार कम या ज्यादा पैसों में शुरु करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

किराना स्टोर कैसे खोलें?

जरुरी निवेश – 

किराना स्टोर शुरु करने के लिए आपको कम से कम 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक के निवेश की जरुर होगी। यह आपके ऊपर निर्भर है, कि आप अपने बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरु करना चाहते हैं, या बड़े लेवल पर। 

जरुरी लाइसेंस और प्रक्रिया 

  • किराना की दुकान शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, और GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 
  • आपको व्यापार लाइसेंस, और स्थानीय नगर निगम या परिषद से भी परमिट लेना होगा। 
  • कानूनी प्रक्रिया पूरा होने के बाद आप अपनी दुकान में माल भरवाकर, 2-5 कर्मचारियों को नौकरी पर रखकर सामान बेचना शुरु कर सकते हैं । 

मुनाफा – 

किराने की दुकान खोलकर आप 5% से लेकर 25 % तक का मुनाफा कम सकते हैं। 

यह भी पढ़े: किराना स्टोर खोलने की पूरी गाइड!

4. कपड़ों का व्यापार 

कपड़ों का व्यापार 

वैसे तो यह एक सामान्य व्यापार है, लेकिन इसको आप हमेशा चलने वाला बिजनेस भी कह सकते हैं। क्योंकि देश हो दुनिया कपड़ों की डिमांड कभी भी बंद नहीं होती है। आपको बस बेहतर प्लानिंग, मेहनत और प्रबंधन के साथ लोगों की मांग को पूरा करना है, और मुनाफा कमाना है। 

कपड़ों का व्यापार कैसे शुरु करें? 

जरुरी निवेश  

कपड़ों का व्यवसाय शुरु करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख से 15 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। हालांकि इस बजट को आप अपने व्यापार मॉडल के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। 

व्यापार मॉडल का चयन करें 

सबसे पहले आपको तय करना होगा, कि आपको किस तरह का बिजनेस करना है। क्या आफ रेडीमेड़ कपड़े बेचना चाहते हैं, या फिर आप कपड़े बनाना यानी की टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं। 

आवश्यक लाइसेंस 

  • GST रजिस्ट्रेशन 
  • व्यापार लाइसेंस 
  • MSME रजिस्ट्रेशन ( अगर आवश्यक हो तो) 
  • दुकान का परमिट 

कपड़ों की दुकान खोलने की प्रक्रिया 

  • कपड़ों की दुकान खोलने के लिए आपको जरुरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 
  • दुकान के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना होगा, जहां आपकी दुकान पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स आ सकें। 
  • इसके बाद आपको अपनी दुकान में वर्तमान ट्रेंड और फैशन सेंस से जुड़े कपड़े लाने होंगे। 
  • अपनी दुकान पर आपको 2-3 कर्मचारी रखने होंगे। 
  • दुकान का सेटअप करने के बाद आप कपड़े बेचना शुरु करके पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। 

मुनाफा – 

कपड़ों का बिजनेस शुरु करके आप 30% – 60% तक का मुनाफा कमा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: बिना पैसे के बिजनेस शुरू करें और पाएं डेली इनकम का फायदा?

5. जूते-चप्पल का व्यापार 

जूते-चप्पल का व्यापार 

जूते-चप्पल का व्यापार शुरु करने के लिए आप भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को भी आप कभी ना खत्म होने वाला बिजनेस कह सकते हैं, क्योंकि मार्केट में अक्सर जूते-चप्पल की डिमांड बनी ही रहती है। यह लोगों की रोजमर्रा जरुरतों का एक अहम हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है।  

जूते-चप्पल का व्यापार कैसे शुरु करें? 

जरुरी निवेश  – 

जूते-चप्पल व्यापार करने के लिए आपको 2 लाख से 10 या 15 लाख रुपये के निवेश की जरुरत होगी। 

जरुरी लाइसेंस और प्रक्रिया 

  • सबसे पहले GST रजिस्ट्रेशन करवाएं।
  • स्थानीय नगर निगम से दुकान का लाइसेंस और व्यापार लाइसेंस बनवाएं। 
  • अगर ब्रांडेड प्रोडक्ट बेच रहे हैं, तो कंपनियों से डीलरशिप दस्तावेज बनवाना होगा। 
  • इसके बाद बेस्ट लोकेशन जैसे –  भीड़-भाड़ वाले बाजार, मॉल या शॉपिंग एरिया में दुकान खोलें। 
  • दुकान का सेटअप ( इंटीरियर ) करने के बाद अपनी दुकान में माल ( जूतों का स्टॉक ) भरें। 
  • जूते बेंचे और अच्छा मुनाफा कमाएं। 

मुनाफा 

जूते-चप्पल के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 20% – 30% है। 

यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

निष्कर्ष – 

आमतौर पर कभी ना बंद होने वाले बिजनेस ऐसे बिजनेस होते हैं, जिनके प्रोडक्ट की मांग मार्केट में हमेशा बनी होती है। फूड, शिक्षा, कपड़े, दवाईयां ये कुछ ऐसे बिजनेस क्षेत्र हैं, जिनसे जुड़े अलग-अलग बिजनेस शुरु करके आप हमेशा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि हमेशा मुनाफा कमाने के लिए आपको सही रणनीति, बेहतर बाजार की समझ और उपभोक्ता की जरुरतों का विश्लेषण करके अपने व्यापार को लाभदायक बनाना होगा। 

FAQs: कभी ना बंद होने वाले बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 – कौन सा बिजनेस कभी बंद नहीं होगा?

Ans – मेडिकल या दवाईयों से जुड़ा बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो कभी भी बंद नहीं होगा। लोगों को हर छोटी से बड़ी बिमारी में दवाईयों के जरूरत होती है। ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़ा बिजनेस शुरु करना अच्छा विकल्प है। 

Q. 2 – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस क्या हैं? 

Ans – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस ऐसे बिजनेस होते हैं, जिनके प्रोडक्ट की मांग खत्म होने के चांस बहुत ही कम होते हैं। यह बिजनेस आमतौर पर लोगों की दैनिक रोजमर्रा की जरुरतों से जुड़े होते हैं, जिनकी मांग हमेशा बनी रहती है। 

Q.3 – कभी ना बंद होने वाले बिजनेस आइडिया के नाम कौन-कौनसे हैं? 

Ans – किराने के दुकान, सब्जियों की दुकान, जूते-चप्पल की दुकान, दूध की डेयरी, दवाईयों की दुकान, ये कुछ ऐसे व्यापार हैं, जो सदाबहार हैं और कभी बंद नहीं होंगे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *