Mineral Water Business Idea

Mineral Water Business Idea: मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?

आजकल गांव हो या शहर हर जगह पर मिनरल वाटर ( Mineral Water ) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इस मांग को पूरा करने के लिए आप अपने गांव या शहर में मिनरल वाटर का कारोबार शुरु कर सकते हैं।

पता है, अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा, कि जब मार्केट में बहुत सारी बड़ी-बड़ी मिनरल वाटर कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं, तो आप इस बिजनेस में मुनाफा कैसे कमाएंगे? तो मैं आपको बता दूं कि वर्तमान समय में बहुत सारी लोकल कंपनियां भी इस बिजनेस में उतर रही हैं, और कम पैसों में शुरुआत करके बड़े-बड़े ब्रांड्स को टक्कर दे रही हैं। 

ऐसे में अगर आप भी इस बिजनेस में उतरते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अब मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरु करें?, पानी की सप्लाई कहां करें? इस बिजनेस में लागत कितनी होगी, अगर ये सब जानना है, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें…

कैसे शुरु करें मिनरल वॉटर का बिजनेस ? 

मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें

मिनरल वॉटर का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट रिसर्च करनी होगी। पता लगाना होगा, कि बाजार में पानी की मांग कितनी हैं। इसके बाद आपको अपनी टार्गेट ऑडियंस चुननी होगी। मार्केट रिसर्च पूरी होने के बाद आपको बिजनेस शुरु करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

1. कंपनी को रजिस्टर करवाएं 

मिनरल वाटर का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपके कंपनी एक्ट के तरह अपनी कंपनी को रजिस्टर करवाना होगा, जिसके लिए आपको कंपनी का एक नाम भी चुनना होगा। कंपनी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको पैन नंबर और GST नंबर मिल जाएगा। 

इसके बाद आपको पानी का स्त्रोत खोजना है। पानी को फिल्टर करने के लिए आप स्थानीय बोरवेल, नदी, या नगरपालिका के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?

2. जरुरी लाइसेंस 

  • व्यापार लाइसेंस 
  • GST रजिस्ट्रेशन 
  • BIS प्रमाणपत्र
  • MSME रजिस्ट्रेशन 
  • प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र 
  • ISI लाइसेंस 

3. आवश्यक उपकरण और जगह 

यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको 1000 से 1500 स्क्वायर फुट की जगह की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही आपको वाटर प्लांट लगाने के लिए कुछ उपकरणों की भी जरुरत होगी, जो कि निम्नलिखित है – 

  • वाटर प्यूरीफिकेशन प्लांट (RO सिस्टम)
  • UV स्टेरिलाइजर और ओज़ोनाइजेशन सिस्टम
  • बोतल 
  • सीलिंग मशीन
  • पैकेजिंग मशीन इत्यादि।  

4. कहां करें सप्लाई 

मिनरल वॉटर मशीन से फिल्टर किए गए पानी को आप बोतलबंद करके दुकानों पर बेच सकते हैं। इसके अलावा आस-पास के घरो, ऑफिसों, सुपरमार्केट और कॉमर्शियल बिल्डिग्स में भी पानी की सप्लाई कर सकते हैं। डोर-टू-डोर डिलीवरी के अलावा आप ऑनलाइन भी पानी की बोतल्स को बेच सकते हैं। 

यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस

5. मार्केटिंग कैसे करें? 

अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको अपनी कंपनी को ब्रांड बनाना होगा। आप बोतल्स की पैकेजिंग आकर्षक और ऑफिशियल होनी चाहिए। अपने बिजनेस को आप होर्डिंग, बैनल, पेम्पलेट, अखबारों के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम ) आदि पर भी अपने बिनजेस को प्रमोट कर सकते हैं। 

6. लागत और मुनाफा 

बिजनेस का नाम मिनरल वाटर का बिजनेस 
संभावित लागत 3-5 लाख रुपये 
संभावित कमाई ( प्रतिमाह ) 30,000 – 50,000 रुपये 
प्रॉफिट मार्जिन 15 % – 35 % 

यह भी पढ़े: 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

7. चुनौतियां और समाधान 

चुनौतियां समाधान
पूंजी इस बिजनेस में ज्यादा पैसे भी खर्च हो सकते हैं, ऐसे में आप पहले से बजट बनाकर चलें, और अनावश्यक खर्चों से बचें। 
प्रतिस्पर्धामार्केट में पहले से Bisleri, kinley जैसे फेमस ब्रांड मौजूद हैं, ऐसे में खुद का ब्रांड बनाना एक चुनौती हो सकता है, लेकिन अगर आप लोकल एरिया में लोगों का भरोसा जीतते हुए आगे बढ़ते हैं, तो आप बड़ा ब्रांड बन सकते हैं। 
क्वालिटी ( गुणवत्ता ) मिनरल पानी के बिजनेस में आपको पानी की गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा। पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट जांचने के लिए BIS प्रमाणपत्र अवश्य लें। 
मार्केटिंग अपने बिजनेस की बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग मार्केटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – सोशल मीडिया, होर्डिंग्स, बैनर इत्यादि। 

8. भविष्य में संभावनाएं 

बढ़ते प्रदूषण और बिमारियों के चलते भारत के हर शहर-गांव में मिनरल पानी की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। भविष्य में लोग अपनी हेल्थ और बिमारियों को लेकर ज्यादा सजग होने वाले हैं, इसे देखकर साफ कहा जा सकता है, कि आने वाले समय में मिनरल वाटर की डिमांड तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में अगर आज आप इस बिजनेस में निवेश करते हैं, तो आने वाले सालों में आपको अच्छा मुनाफा होगा। 

निष्कर्ष

अगर आप एक प्रॉफिट कमाने वाले बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं, तो आप मिनरल वाटर / फिल्टर पानी का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। ऊपर हमने आपको इस बिजनेस से जुड़ी तमाम जरुरी जानकारियां दी हैं, उम्मीद हैं, कि ये आर्टिकल पढ़कर आपके मन में चल रहे सवाल शांत हो गए होंगे। अगर आर्टिकल में दी जाने वाली जानकारियां पसंद आई हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें। 

यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस

FAQs: मिनरल वाटर बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल

Q.1 – पानी की बोतल के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?

Ans – 1 पानी की बोतल पर आप कम से कम 3 रुपये का प्रॉफिट कमा सकते हैं। बात करें प्रॉफिट मार्जिन की तो इस बिजनेस में आप 15%-30% तक प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते हैं। 

Q. 2 – मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस कैसे बनता है?

Ans – मिनरल वाटर प्लांट का लाइसेंस बनवाने के लिए आपको राज्य या स्थानीय सरकार केे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रमाण पत्र लेना होगा। इसके बाद आपको पानी की जांच करवाकर उसकी BSI रिपोर्ट तैयार करवानी होगी। 

Q. 3 – मिनरल वाटर मशीन की कीमत कितनी है?

Ans – मिनरल वाटर की मशीन आमतौर पर 50,000 से 1 लाख रुपये तक की आती है। 

Q. 4 – मिनरल वाटर प्लांट में कितना खर्चा आता है?

Ans – छोटे स्तर पर मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको कम से कम 3-5 लाख रुपये का खर्चा करना होगा। 

Q. 5 – मिनरल वाटर प्लांट कितना लाभदायक है?

Ans – बढ़ते प्रदूषण और बिमारियों के चलते स्वच्छ और सुरक्षित जल की मांग तेजी से बढ़ रही हैं। गांव हो या शहर हर कोई मिनरल वाटर ही पीना चाहता है, ऐसे में अगर आप वाटर प्लांट लगाते हैं, तो इस बिजनेस में आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *