मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें? जानिए 2025 का सबसे पॉपुलर मोबाइल बिजनेस आइडिया!
अगर आपने बिजनेस करने का ठान ही लिया है, तो क्यों ना मोबाइल से बिजनेस किया जाए। अब ये पढ़कर अगर आप सोचने लग गए कि मोबाइल से कौन सा बिजनेस किया जा सकता है? तो आपको बता दें कि आधुनिकता के इस जमाने में बहुत सारे बिजनेस हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल से ही शुरु कर सकते हैं।
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा अनोखा बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिसे अपने फोन से ही शुरु करके आप हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं। अब मोबाइल से शुरु होने वाला ये बिजनेस आइडिया कौनसा है, चलिए जानते हैं –
मोबाइल से शुरु करें AI वीडियो बनाने का बिजनेस

इन दिनों AI वीडियो क्रिएशन तेजी से पॉपुलर हो रहा है जो व्यक्ति कैमरा के सामने आकर वीडियो नहीं बना पाते, उनके लिए तो यह वरदान है। आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और वेबसाइट्स के लिए AI-जनरेटेड वीडियो बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह एक शानदार बिजनेस आइडिया है, जिसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही शुरु कर सकते हैं।
AI वीडियो बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?
- एक अच्छा स्मार्ट फोन
- 4G/5G इंटरनेट कनेक्शन
- क्रिएटिविटी स्किल
- AI वीडियो बनाने वाले ऐप्स और उनकी जानकारी
AI वीडियो बनाने के लिए जरुरी टूल्स और ऐप्स ?
- Invideo AI
- YouCam Video
- CapCut
- Clip Creator
- Pictory
- Simplified ( Best For Long Videos )
यह भी पढ़े: Mineral Water Business Idea: मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
AI वीडियो कैसे बनाएं?
- AI वीडियो क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको एक Niche तय करनी होगी, जो आपके इंटरेस्ट पर आधारित होगी।
- इसके बाद वीडियो बनाने के लिए आपको स्क्रिप्ट लिखनी होगी।
- मोबाइल में स्क्रिप्ट लिखने के लिए आप ChatGPT या Gemini जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप खुद से भी स्क्रिप्ट लिख सकते हैं।
- स्क्रिप्ट लिखने के बाद किसी भी एक ऐप को सलेक्ट करें, और ऐप में स्क्रिप्ट को कॉपी करके पेस्ट कर दें।
- अब वीडियो जनरेट करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- कुछ देर की प्रोसेस के बाद ऐप आपको वीडियो बनाकर दे देगा।
- अगर आपको वीडियो में कुछ कमी लगती है, तो VN या कैनवा जैसे एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करके आप अपने अनुसार वीडियो को एडिट करके उसे फाइनल टच दे सकते हैं।
- वीडियो तैयार होने के बाद आप इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
- वीडियो बनाने के अलावा आप अलग-अलग ऑडियो बुक्स के लिए AI वॉइस ऑवर भी तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: गांव में मशीनरी बिजनेस
कहां पब्लिश करें?
1. Youtube
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप AI द्वारा बनाई गईं वीडियो को पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, और उसपर लगातार वीडियो पब्लिश करनी होंगी। एक बार आपका यूट्यूब चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा, तो आपके चैनल पर विज्ञापन आना शुरु हो जाएगा और आप इन वीडियोज के माध्यम से पैसा कमाना शुरु कर सकेंगे।
2. Instagram
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर आप अपनी AI जनरेटेड वीडियोज को पब्लिश कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना होगा, जहां आप अपनी वीडियो की पर्फोर्मेंस को देख सकें। इंस्टाग्राम पर आपकी वीडियोज पर जितने ज्यादा व्यूज आएंगे, आप इन वीडियोज से उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
3. Facebook
फेसबुक भी एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप AI जनरेटेड वीडियो को पब्लिश करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको बस फेसबुक पर पेज क्रिएट करना है, उसपर वीडियो पब्लिश करनी है, और फेसबुक पेज को मॉनेटाइज करना है।
यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
AI वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

AI वीडियोज बनाकर उन्हें आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, शेयरचैट आदि पर पब्लिश कर सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर वीडियोज से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकें हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –
- विज्ञापन –
यूट्यूब पर मॉनेटाइजेशन पूरा होने के बाद आपके चैनल पर विज्ञापन आना शुरु हो जाएंगे, जिसके बाद आप अपने चैनल पर व्यूज की संख्या और विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। वहीं बात करें फेसबुक और इंस्टाग्राम की तो वहां भी आप विज्ञापन की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
- स्पोन्सरशिप या ब्रांड प्रमोशन –
ये सोशल मीडिया से पैसे कमाने का एक शानदान तरीका है। इसमें आपको अपनी वीडियोज के माध्यम से किसी भी कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट या उसकी सर्विस को प्रमोट करना है। इसके बदले में कंपनी अच्छा-खासा भुगतान देती है। अगर आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो 1-1 प्रमोशन से आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 25000 में शुरू होने वाले बिजनेस
- एफिलिएट मार्केटिंग –
यह भी पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है, जिसमें आपको किसी भी फेमस ई-कॉमर्स कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना है। प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करना है, और उसे अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल की वीडियोज पर अटैच कर देना है। अब जो भी व्यक्ति उस लिंक से शॉपिंग करेगा, उसका कमिशन आपके अकाउंट में आ जाएगा।
- खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके –
अगर आप छोटे-मोटे व्यापारी हैं, तो AI वीडियो बनाकर आप खुद के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं, और ऑर्डर मिलने पर उससे अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 50 लाख में कौन सा बिजनेस करें?
कितनी कमाई होगी?
यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर AI जनरेटेड वीडियोज पब्लिश करके आप महीने के 50,000 – 2 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। ये कमाई आपके व्यूज, एंगेजमेंट और ब्रांड प्रमोशन पर आधारित है। आप जितनी ज्यादा कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन करोगे, आप उतनी ही ज्यादा कमाई कर पाएंगे।
अन्य मोबाइल बिजनेस आइडिया
आज हम आपको कुछ ऐसे अनोखे बिजनेस आइडियाज के नाम बताते हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल से शुरु कर सकते हैं। अब ये मोबाइल बिजनेस आइडिया कौन-कौनसे हैं, चलिए जानते हैं…
- फ्रिलांसिंग
- पोडकास्ट
- एफिलिएट मार्केटिंग
- ड्रॉपशिपिंग
- रिसेलिंग
- वीडियो एडिटिंग
- ऑनलाइन प्रोडक्ट की बिक्री
- मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान, इत्यादि।
यह भी पढ़े: 20 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल से शुरु होने वाले बिजनेस आइडिया की जानकारी दी है। आधुनिकता के इस जमाने में मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकें हैं, ये अब आप पर निर्भर करता है कि आप कौनसा तरीका चुनते हैं।
उम्मीद है, आज का ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और अगर मोबाइल बिजनेस आइडिया को लेकर कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में टाइप कर दीजिए। हमारी टीम आपके उस सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़े: Government Ration Shop: सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें?
FAQs: मोबाइल बिजनेस आइडिया को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – घर बैठे मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?
Ans – अपने मोबाइल से आप AI वीडियो बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। जिससे आप महीने में 50,000 – 2 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं।
Q. 2 – मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?
Ans – आजकल AI वीडियो और वॉयस ओवर की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर यूट्यूब वीडियो, पॉडकास्ट, ऐडवरटाइजमेंट, ऑडियोबुक और ऑनलाइन कंटेंट में। ऐसे में अपने मोबाइल से AI वीडियो बनाकर और वॉयस ओवर करके ” आप अपने मोबाइल को बिजनेस में बदल सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – मोबाइल फोन बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना है?
Ans – अगर आप मोबाइल की दुकान का बिजनेस शुरु करते हैं, तो इस बिजनेस में आप 15% से 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन अर्न कर सकते हैं।