पैसे बचाने के 6 तरीके: जानें 2025 में Paise Kaise Bachaye?
पैसा सबकुछ नहीं होता है, लेकिन आज के समय में पैसे के बिना कुछ है भी नहीं। अपने आस-पास आपने जरुर नोटिस किया होगा, कि जो व्यक्ति ज्यादा पैसे वाला है, लोग उसकी ही जी हुजूरी करते हैं, उसे गरीब व्यक्ति से ज्यादा तवज्जों दी जाती है। सोशल मीडिया ने तो अमीरी को एक ट्रेंड ही बना दिया है। ऑनलाइन सेल्स, और इंस्टाग्राम पर दिखने वाली चमक-दमक की लाइफस्टाइल को फॉलो करने के चक्कर में लोग अक्सर अपनी पूरी कमाई को यूं ही खर्च कर देते हैं, और अंत में उन्हें अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों के सामने हाथ फैलाने पड़ते हैं।
लेकिन सोचिए, अगर आपकी सेविंग्स इतनी मजबूत हो कि एक इमरजेंसी में भी आपको किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े — तो क्या ये आपको सुकून नहीं देगा? पैसे बचाने का मतलब खुद को खुशियों से वंचित रखना बिल्कुल नहीं है, बल्कि यह भविष्य की बड़ी खुशियों के लिए छोटी-छोटी प्लानिंग करना है। लेकिन पैसा कैसे बचाएं? यह हर किसी के लिए एक बड़ा सवाल हैं, तो चलिए, आज के इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे छोटी-छोटी आदतें और समझदारी भरे कदमों से आप अपने बैंक बैलेंस को बढ़ा सकते हैं।
पैसे बचाने के 6 तरीकें (Money Saving Tips)
पैसे बचाने के बहुत सारे तरीकें हैं, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हर आपको 6 ऐसे बेहतरीन तरीकों से अवगत करवाएंगे। जिन्हें अगर आपने अपने जीवन में उतार लिया, तो आपको कभी भी किसी के भी सामने पैसों के लिए हाथ फैलाने की जरुरत नहीं रहेगी।
1. बजट बनाएं

नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट बनाना और उसे फॉलो करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है। क्योंकि जब आप किसी के यहां पर नौकरी करते हैं, तो आपको महीने में सिर्फ 1 दिन ही सैलरी मिलती है, जिसे आपको पूरे महीने चलाना होता है। ऐसे में अगर आप खुले खाते की तरह अपना पूरा पैसा यूं ही बहां देंगे, तो महीनें के अंत में आपके पास कुछ भी नहीं बचेगा।
ऐसे में हर महीने की शुरुआत में अपने खर्चों को ध्यान में रखते हुए एक बजट बनाएं। इसमें सबसे पहले आप अपने जरुरी खर्चों को शामिल करें, जैसे – घर का किराया, बिजली का बिल, राशन, आदि। इसके बाद आप अपने दैनिक खर्चों को जोड़ों, जैसे – ऑफिस आने-जाने में लगने वाला किराया, गाड़ी का पेट्रोल, बाहर खाने का खर्चा इत्यादि। सभी खर्चों को लिखने के बाद आप देंखें, कि कौनसे खर्चे हैं, जिन्हें आप कंट्रोल कर सकते हैं। इन सभी खर्चों पर लगाम लगाएं। ध्यान रहें आप जो बजट बना रहे हैं, उसे सख्ती से फॉलो करें।
यह भी पढ़े: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका
2. फिजूलखर्ची ना करें

फिजूल खर्ची ना करना भी पैसे बचाने का एक बेहतरीन तरीका है। फिजूल खर्ची से बचने के लिए आप अपने डेली खर्चों की एक लिस्ट तैयार करें, और देंखें की ऐसे कौनसे खर्चें है, जहां आप पैसे खर्च नहीं करते तो भी आपका काम हो जाता। ऐसे खर्चों को लिखें और अगली बार से उनपर पैसे खर्च करने से पहले 10 बार सोंचे।
इसके अलावा आप अपनी बुरी आदतों जैसे – स्मोकिंंग, ड्रिंक आदि पर भी पैसा खर्च ना करें। स्मोकिंग और शराब जैसी आदतों पर आप जो पैसा खर्च करते हैं, उसे अगर आप सही जगह पर इस्तेमाल करेंगे, तो आप महीने का बिजली का बिल, बच्चों की ट्यूशन फीस, दूध का बिल आदि चुका सकते हैं।
फिजूलखर्ची से कैसे बचें?
- जरुरत और चाहत में फर्क समझें ।
- महंगी आदतों को छोड़ें ।
- शराब, सिगरेट जैसी बुरी आदतों पर पैसा खर्च ना करें ।
- सेल और डिस्काउंट का समझदारी से इस्तेमाल करें ।
- रोजाना बाहर खाना खाने की बजाएं घर पर ही खाना बनाएं ।
यह भी पढ़े: 10 बेस्ट पैसा कमाने का तरीका
3. इमरजेंसी फंड बनाएं

जिंदगी में कब क्या हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं होता। ऐसे में इस इमरजेंसी से बचने के लिए आप एक इमरजेंसी फंड बनाएं, जहां आप हर महीने अपनी सेलरी का 10-20 प्रतिशत हिस्सा इन्वेस्ट करेंगे। इस फंड को आपको खर्च नहीं करना है। आपको बस इमेरजेंसी की परिस्थिति जैसे – मेडिकल इमरजेंसी, अचानकर आया खर्चा या नौकरी छूटने जैसी परिस्थिति में ही इन पैसों का इस्तेमाल करना है।
यह भी पढ़े: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
4. इन्वेस्टमेंट के स्मार्ट तरीकों को अपनाएं

इन्वेस्टमेंट पैसे बचाने का सबसे जबरदस्त तरीका माना गया है। अपनी सैलरी का एक हिस्सा इन्वेस्ट करके आप अपने भविष्य की नींव रखते हैं। क्योंकि आज की बचत, हमेशा भविष्य में आपके काम आती है। इन्वेस्टमें करने के बहुत सारे तरीकें हैं, जैसे – आप बैंक में अपने पैसे जमा करवा सकते हैं, गुल्लक में छोटी-छोटी बचत को सेव कर सकते हैं।
लेकिन वर्तमान समय में इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे स्मार्ट तरीकें हैं, जिन्हें अपना कर आप ना सिर्फ पैसे बचा सकते हैं, बल्क उस पैसे पर अच्छा खासा इंटरेस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। अब ये स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के तरीकें कौन-कौन से हैं, चलिए जानते हैं –
- म्यूचुअल फंड्स
- सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
- डिजिटल गोल्ड
- शेयर मार्केट
- निफ्टी-50
- ट्रेडिंग
- प्रॉपर्टी
- क्रिप्टोकरैंसी
यह भी पढ़े: New Money Earning App Without Investment
5. 50-30-20 नियम को फॉलो करें

अगर आप भी सोचते हैं, कि पैसे कैसे बचाएं? तो मैं आपको बताना चाहूंगी की भले ही आपकी सैलरी कितनी भी हो, लेकिन अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ चलते हैं, तो आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना होगा। अब बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए आप 50-30-20 का नियम के नियम को फॉलो कर सकते हैं। यह पैसे बचाने का एक सरल और प्रभावी तरीका है, जिसे फॉलो करके आप फ्रीडम प्राप्त कर सकते हैं।
हो सकता है कि आपके मन में सवाल आ रहा हो कि ये 50-30-20 नियम क्या है?, तो आपको बता दें कि यह नियम आपकी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटने की सलाह देता है –
- 50% – जरूरतों पर खर्च ( किराया, घर का राशन, बिजली-पानी का बिल, बच्चों की स्कूल फीस, EMI, इंश्योरेंस प्रीमियम और मेडिकल खर्च इत्यादि )
- 30% – इच्छाओं पर खर्च ( घूमना-फिरना, रेस्टोरेंट का खाना, महंगे गैजेट्स, शौक )
- 20% – बचत और निवेश ( म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट, PPF, स्टॉक्स, रिटायरमेंट फंड और इमरजेंसी फंड )
यह भी पढ़े: एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?
6. शॉपिंग पर कंट्रोल करें

शॉपिंग एक ऐसी चीज है, जिसे शायद ही कोई व्यक्ति फिजूलखर्ची में शामिल करता होगा। लेकिन वास्तव में जरुरत से ज्यादा शॉपिंग करना एक अतिरिक्त खर्चा ही है। आज के समय में लोग जरुरत से ज्यादा कपड़े, गहने, पर्स, जूते आदि खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप अपने इस खर्चे को कंट्रोल कर लेते हैं, तो आप साल का बहुत सारा पैसा बचा पाएंगे।
अपनी शॉपिंग की आदत पर कंट्रोल करने के लिए आप सेल के समय पर शॉपिंग कर सकते हैं, या फिर आप उस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट आने का वेट कर सकते हैं। पैसे बचाने के लिए आप मददगार मोबाइल ऐप्स की सहायता लें सकते हैं।
यह भी पढ़े: Bina Mehnat Ke Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष –
अमेरिकी इन्वेस्टर वारेन बफे का कहना है कि – ‘वह पैसे सेव न करें जो खर्च के बाद बचते हैं, बल्कि वो पैसे खर्च करें जो सेव करने के बाद बचते हैं।’ ऐसा करके आप ना सिर्फ अपने पैसे बचा पाएंगे, बल्कि अपने आपको आर्थिक रुप से मजबूत भी बना पाएंगे।
पैसा बचाना एक बहुत जिम्मेदारी भरा काम है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको पैसे बचाने के 6 जबरदस्त तरीकें बताए हैं। उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आए होंगे, अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरुर कीजिएगा। और हां ध्यान रखिएगा, कि आपकी आज की छोटी-छोटी बचत भविष्य में आपको बड़ा मुनाफा कमाकर देगी। तो पैसे बचाते रहिए।
FAQs: पैसा बचाने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – पैसे बचाने का सबसे बढ़िया तरीका क्या है?
Ans – पैसे बचाने का सबसे बढिया तरीका है, फिजूलखर्चों को कंट्रोल करना। इसके लिए आप अपनें खर्चों की एक लिस्ट तैयार करें, और इसमें से जो भी अनावश्यक खर्चें हैं, उन पर पैसे इन्वेस्ट करना बंद कर दें।
Q. 2 – मुझे हर महीने कितना पैसा बचाना चाहिए?
Ans – अगर आप हर महीनें सेविंग्स करना चाहते हैं, तो आप अपनी सैलरी का 20 % हिस्सा बचाना शुरु कर दें। जैसे मान लीजिए अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपये हैं, तो आप महीने के कम से कम 10,000 रुपये तो जरुर ही बचाएं।
Q. 3 – अपने पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें?
Ans – अपने पैसों को आप बहुत सी जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हैं, जैसे – म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट, PPF, स्टॉक्स, SIP, डिजिटल गोल्ड, रिटायरमेंट फंड और इमरजेंसी फंड आदि।
Q. 4 – छोटी छोटी बचत कैसे करें?
Ans – अपने खर्चों और बुरी आदतों को कंट्रोल करके आप छोटी-छोटी बचत कर सकते हैं, जैसे – मान लीजिए आप रोजाना बाहर का फास्टफूड खाते हैं, तो अगर आप फास्टफूड पर खर्च होने वाले पैसे को बचाएं, तो आप छोटी-छोटी बचत करना सीख जाएंगे।
Q. 5 – अपना पैसा रखने के लिए सबसे सुरक्षित जगह कहां है?
Ans – पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप अपना सारा पैसा बैंक में जमा करवा दें। क्योंकि बैंक पैसा जमा करने के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है।