Mudgar Club Success story

Mudgar Club की सफलता की कहानी: मात्र 50,000 रुपये में शुरु किया बिजनेस, मुदगर बेचकर कमा रहे हैं महीने के 10 लाख रुपये

Mudgar Club Success story: मॉडर्न जिम के जमाने में आज हम आपको एक ऐसे स्टार्टअप की कहानी बाताएंगे, जो हनुमान जी और भीम की गदा से प्रेरित है। इस स्टार्टअप का नाम है Mudgar Club, जो आपको आपकी परंपरा से अवगत करवाता है। इसकी शुरुआत संजीत सुहाग और अंजित सुहाग ने मिलकर की थी। बिजनेस की शुरुआत करना आसान बिल्कुल नही था, बिजनेस में आने से पहले दोनों भाईयों ने बहुत सी आर्थिक कठिनाईयों का सामना किया। लेकिन हर कठिनाई को पार करते हुए इन्होंने अपने बिजनेस को महीने में लाखों रुपये कमाने का जरिया बनाया। 

हाल ही में शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में इन दोनों भाईयों ने 50 लाख रुपये की फंडिंग हासिल की हैं। अब ये MudgarClub क्या है? और अंजित सुहाग और संजीत सुहाग ने इस बिजनेस को कैसे शुरु किया? चलिए जानते हैं। – 

पढ़ाई छोड़कर शुरु की नौकरी 

अंजीत और संजीत सुहाग

अंजीत और संजीत सुहाग, दोनों भाई हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। घर की आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से संजीत ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने का फैसला किया। नौकरी करने के लिए वो दिल्ली चले गए। यहां उन्होंने इंटर्नशिप ज्वाइन करके रनिंग और योगा करना शुरु कर दिया। संजीत लगातार योगा की ट्रेनिंग करते रहे, और कुछ समय के बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर फ्रिलांसिंग योगा टीचर का काम करना शुरु कर दिया। 10वीं के बाद अंजित ने भी पढ़ाई छोड़कर काम करना शुरु कर दिया था। 

सुहाग ब्रदर्स ने मिलकर 2023 में शुरु किया Mudgar Club

संजीत योगा टीचर थे, इस दौरान उन्होंने मुदगर  सीखा था। यह भीम की गदा के समान गिखता है, जो व्यायाम ( Exercise ) करने के काम आता है। इससे आपकी ब्रीदिंग और स्ट्रेंथ दोनों ही बेहतर होती हैं। 2023 में संजीत ने इसका बिजनेस करना शुरु किया, जिसका नाम उन्होंने MudgarClub रखा । 

अंजित भी नवंबर 2023 में नौकरी छोड़कर अपने भाई के साथ जुड़ गए। दोनों ने मिलकर 50,000 रुपये से इस बिजनेस की शुरुआत की थी, जिसे बढ़ाने के लिए उन्होंने जी-जान से मेहनत करना शुरु कर दिया। 

1 साल में बेचे 5,000 मुदगर   

Mudgar Club की शुरुआत काफी अच्छी रही। कंपनी ने दिसंबर 2023 में अपनी सेल्स शुरु की थी, और 1 साल में ही उन्होंने 5,000 मुदगर  बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया था। इस बिनजेस की एक खास बात भी है, जो ग्राहको को काफी आकर्षित करती है, और वो यह है कि यह कंपनी ना सिर्फ मुदगर   बनाती है, बल्कि इसे इस्तेमाल करने की कला भी सिखाती है। 

10 लाख रुपये है महीने की सेल 

अंजीत और संजीत सुहाग के बिनजेस की बात करें तो Mudgar Club महीने में 10 लाख रुपये की बिक्री करता है। इस बिजनेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1 मुदगर  की कीमत लगभग 4,000 रुपये हैं। कंपनी को सारे ऑर्डर सोशल मीडिया, खासतौर पर इंस्टाग्राम से ही आते हैं। फिलहाल ये कंपनी अपनी ग्रोथ स्टेज पर है। 

इस वेबसाइट पर आपको मुदगर  के अलावा गदा, समटोला, शेना पुश-अप बोर्ड और इंडियन क्लब जैसे कई प्रामाणिक भारतीय पारंपरिक फिटनेस उपकरण मिल जाएंगे, जो कि सिर्फ महोगनी लकड़ी से ही बनाए जाते हैं। \

यह भी पढ़े: Viraj Bahl की सफलता की कहानी: कंपनी बिकी, रेस्टोरेंट हुआ फेल, फिर भी नहीं मानी हार, घर बेचकर बनाई 1000 करोड़ की कंपनी

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में मिली 50 लाख की फंडिंग 

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में मिली फंडिंग 

अपने बिजनेस आइडिया को लेकर अंजीत और संजीत सुहाग रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन 4 में पहुंचे। जहां उन्होंने स्टार्टअप की 10 फीसदी इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग मांगी। हालांकि विनीता, अजहर, अमन और कुणाल इस डील से आउट हो गए वहीं रितेश ने 12.5% इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की फंडिंग दी। यह फंडिंग सुहाग ब्रदर्स के बिजनेस को नई ऊचांईयां छूने में मदद करेगा। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *