रिटायर्ड लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज: अब आराम के साथ कमाई भी!
रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोग आराम करने का सोचते हैं, लेकिन इतने साल तक काम करने के बाद पूरा दिन खाली बैठना आसान नहीं होता है। ऐसे में रिटार्टमेंट आपके लिए जिंदगी का एक नया पड़ाव भी साबित हो सकता है, जहां आप अपने हुनर और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एक नई शुरुआत कर सकते हैं। नई शुरुआत करने के लिए आप एक बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं।
उम्र के इस पड़ाव आपके पास ज्ञान, नेटवर्क और समय का एक अनोखा खजाना होता है, जिसका सही तरीकें से इस्तेमाल करके, आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं, और समाज की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बन सकते हैं।
रिटायरमेंट के बाद बिजनेस करना न सिर्फ आपको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि आपको मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय रखने में मदद भी करेगा। ऐसे में चलिए जानते हैं, रिटायर्ड लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज, जो इन लोगों को नई राह दिखाने में मदद करेंगे।
भारत में रिटायर्ड लोगों के लिए टॉप 10 बिजनेस आइडियाज –
1. बुक लिखें

अगर आप किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी से रिटायर्ड हुए हैं, तो आप अपने जीवन अनुभवों पर एक किताब में लिखकर इसे सेल्फ पब्लिश कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको लेखन में रुचि होना बहुत ज्यादा आवश्यक हैं। अगर लिखना आता है, तो अपने रिटार्यमेंट के बाद आप अपनी आत्मकथा, मोटिवेशनल स्टोरी या फिर फिक्शन स्टोरीज लिख सकते हैं।
आमतौर पर रिटायर्ड लोग सबसे ज्यादा यही काम करते हैं। अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप ऑनलाइन बुक लिखकर उसे अमेज़न किंडल (KDP) की मदद से फ्री में पब्लिश कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आप रॉयल्टी फीस के तौर पर पैसे कमाते हैं। अमेज़न किंडल अलावा आप अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी बुक पब्लिश कर सकते हैं।
कमाई के तरीकें
- किताबों की बिक्री से रॉयल्टी।
- वर्कशॉप और सेमिनार में हिस्सा लेकर अतिरिक्त कमाई करें।
यह भी पढ़े: छात्रों के लिए 10 बेहतरीन बिजनेस आइडिया
2. वित्तिय सलाहकार बनें

अगर आपने बैंकिंग, निवेश, या वित्तीय क्षेत्र में काम किया है, तो रिटायरमेंट के बाद आप वित्तिय सलाहकार बनकर लोगों को निवेश करने में मदद कर सकते हैं। रिटायरमेंट की उम्र तक आपके पास बहुत सारा अनुभव होता है, ऐसे में फाइनेंशियल एडवाइजर बनना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
कमाई के तरीकें
- वित्तिय सलाहाकार बनकर आप लोगों को निवेश, टैक्स प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप चाहें तो आप म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, LIC एजेंट या स्टॉक मार्केट एडवाइज के तौर पर काम करके अपना कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 2 लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
3. NGO शुरु करें

खुद का NGO शुरु करना भी रिटायरमेंट के बाद एक बेहतर बिनजेस आइडिया हो सकता है। यह एक समाजसेवा का काम हैं, जिसमें आप ज्यादा पैसे तो नहीं कमाएंगे, लेकिन एक बार आपने कोई NGO शुरु कर लिया तो आपको आत्मसंतुष्टि जरुर मिलेगी। खुद का NGO स्टार्ट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- NGO का उद्देश्य तक करें, कि वह किस पर आधारित होगा। जैसे – महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, चाइल्ड वेलफेयर, शिक्षा इत्यादि।
- NGO का नाम सोचें और उसे रजिस्टर करवाएं।
- आप तीन तरीकों (सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, इंडियन ट्रस्ट एक्ट और कंपनी एक्ट) से अपने एनजीओ का पंजीकरण ( रजिस्ट्रेशन ) करवा सकते हैं।
- सरकारी मान्यता लें।
- अगर आपको विदेशों से फंडिंग चाहिए, तो आपको FCRA लाइसेंस भी बनवाना होगा।
- समय-समय पर वित्तीय रिपोर्ट और ऑडिट जमा करना अनिवार्य है।
- NGO में आने वाले फंड का सही तरह से इस्तेमाल करें, अन्यथा आपके ऊपर बैन लग सकता है।
NGO शुरु करने के लिए जरुरी दस्तावेज
- NGO का ज्ञापन
- संस्थापक का नाम
- आवेदक का व्यवसाय और व्यवसाय का पता
- संस्था के रजिस्टर होने के 7 दिन बाद संस्था की कुल संपत्ती का ब्यौरा
- पैन कार्ज
- आधार कार्ज
- सदस्यों की सूची
- पासपोर्ट साइज फोटो
कमाई के तरीकें
- NGO में डोनेशन और ग्रांट्स से आय प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप सरकारी और निजी संस्थाओं से फंड लेकर भी कमाई कर सकते हैं, हालांकि यह फंड आपको समाजसेवा के लिए दिया जाता है। तो आप पूरा पैसा अपने पास नहीं रख सकते हैं।
यह भी पढ़े: कैसे करें 5 लाख तक की पूंजी में बिजनेस
4. बागवानी

रिटायरमेंट की उम्र तक आते-आते बागवानी लोगों की पहली पसंद बन जाती है। ऐसे में अगर आप रिटायरमेंट के बाद बिजनेस करने का सोच रहे हैं, तो आप बागवानी का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। बागवानी शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले एक जमीन की आवश्यकता होगी, जहां आप पौधे तैयार कर सकें। नर्सरी में तैयार किए गए इन पौधों को आप बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बागवानी में अगर आप बीज से पौधे तैयार करके बेचते हैं, तो इसमें एक पौधे पर कम से कम 10-15 रुपये का खर्चा आता है, वहीं बात करें बिक्री की तो एक पौधे को आप 50-80 रुपये में बेच सकते हैं।
हालांकि यह बिजनेस करने के लिए आपको बागवानी की जानकारी होना बहुत ज्यादा आवश्यक हैं। बागवानी सीखने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमाई के तरीकें
- लोकल मार्केट में पौधों और खाद की बिक्री कर करके ।
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Amazon, Flipkart, etc.) पर अपने बागवानी के प्रोडक्ट बेचकर ।
यह भी पढ़े: मिनरल वाटर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
5. ट्रैवल फोटोग्राफी

बहुत से लोगों का सपना होता है, कि रिटायरमेंट के बाद वो ट्रैवल करेंगे। देश-विदेश की नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करेंगे। अगर आपका भी यही सपना है, तो रिटायरमेंट के बाद आप ट्रैवल फोटोग्राफी का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं। इस बिनजेस में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, आपको बस नई-नई जगहों की खूबसूरत फोटोज क्लिक करनी हैं, और फिर इन्हें फोटो बेचने वाली वेबसाइट पर अपलोड़ कर देना है।
इसके बाद जो भी व्यक्ति इन वेबसाइट से आपकी क्लिक की गई फोटो को डाउनलोड़ करेगा, उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा। इसके अलावा आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ट्रैवल फोटोज और व्लॉग वीडियो को अपलोड़ करके पैसे कमा सकते हैं।
फोटो बेचने वाली वेबसाइट
- Images Bazaar
- Shutter Stock
- Alamy
- Stocksy
- iStock
कमाई के तरीकें
- फोटोग्राफी वेबसाइट पर फोटो अपलोड करें और रॉयल्टी से पैसे कमाएं।
- फोटोग्राफी वर्कशॉप और ऑनलाइन कोर्स।
- यूट्यूब पर ट्रैवल व्लॉग अपलोड़ करके।
यह भी पढ़े: मोबाइल से कौन सा बिजनेस करें?
6. प्रॉपर्टी का उपयोग करें

रिटायरमेंट के बाद पैसे कमाने के लिए आप अपनी प्रॉपर्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। प्रॉपर्टी पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, जिसमें एक बार निवेश करके आप सालों तक पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे में अगर आपके पास एक्सट्रा प्रॉपर्टी है, तो आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर महीने में हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं।
कमाई के तरीकें
- अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर चढ़ाएं।
- Airbnb पर अपनी प्रॉपर्टी को लिस्ट करें।
- अगर आपके पास एक्सट्रा मकान है, तो उसे आप PG या हॉस्टल में कन्वर्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Big Business Ideas In Hindi
7. कोचिंग और कंसल्टेंसी सर्विस

रिटायरमेंट की उम्र तक आपके पास बहुत सारा अनुभव इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में आप अपने इस अनुभव का उपयोग करके कोचिंग या कंसल्टेंसी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वर्तमान समय में युवाओं के पास काम करने का जोश तो है, लेकिन उन्हें पता ही नहीं है, कि उन्हें किस दिशा में काम करना है। ऐसे में अपने अनुभव को आप इन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें पर्सनल कोचिंग देकर उनके लाइफ कोच बन सकते हैं।
कमाई के तरीकें
- युवाओं और छात्रों को पर्सनल कोचिंग दें, और हर सेशन की फीस वसूलें।
- वर्कशॉप और सेमीनार में हिस्सा लें।
यह भी पढ़े: 5 से 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस
8. फार्मिंग ( खेती )

रिटायरमेंट लोगों के लिए खेती करना भी एक बेहतरीन विकल्प है, फार्मिंग करके आप लाखों रुपये सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) को तो सभी जानते होंगे, वो भी रिटारयमेंट के बाद फार्मिंग का बिजनेस कर रहे हैं। झारखंड में उनका खुद का फार्म हाउस है, जहां खेती के साथ-साथ गोपालन और मुर्गीपालन भी किया जाता है।
खेती एक कभी ना बंद होने वाला बिजनेस हैं। ऐसे में अगर आपके पास गांव में जमीन है, तो आप रिटायरमेंट के बाद उस जमीन पर खीरा, स्ट्रॉबेरी, आलू, भिंडी, मशरुम, फूल जैसी बहुत सारी फसलें उगाकर पैसे कमा सकते हैं। खेती के साथ-साथ आप पशुपालन भी कर सकते हैं।
कमाई के तरीकें
- अपने फार्म हाउस में उगाई गई फसलों को लोकल मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेंचे।
- आप डायरेक्ट होटल, रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट में भी अपने प्रोडक्ट ( सब्जी ) की सप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: सरकारी राशन की दुकान कैसे खोलें?
9. पोडकास्ट

अगर आप किसी विषय में माहिर हैं, तो आप खुद का पोडकास्ट शुरु कर सकते हैं। इस पोडकास्ट में आप लोगों के साथ अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं, अपनी ऑडियंस से कनेक्ट करने के लिए आप उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं, उन्हें गाइड कर सकते हैं। साथ ही अपने पोडकास्ट पर गेस्ट को बुलाकर भी आप अपनी ऑडियंस को संतुष्ट कर सकते हैं।
यह एक बिना पैसे के शुरु होने वाला बिजनेस हैं, जिसे शुरु करने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। इसके बाद आप इसपर अपने पोडकास्ट वीडियोज अपलोड़ करके पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं।
कमाई के तरीकें
- यूट्यूब वीडियोज पर आप विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- इसके अलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 25,000 में शुरू होने वाले बिजनेस
10. ब्लॉगिंग

अगर आप लिखने के शौकीन हैं, तो आप खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट भी शुरु कर सकते हैं। इसमें आपको रोजाना एक ब्लॉग लिखकर पोस्ट करना है। आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने बाद आप पैसे कमाना शुरु कर देंगे। ब्लॉग लिखने के लिए आप कोई भी टॉपिक चुन सकते हैं। जैसे –
- फाइनेंस
- हेल्थ और फिटनेस
- एजुकेशन और स्किल डेवलेपमेंट
- पर्सनल डेवलेपमेंट
- फूड या ट्रैवल ब्लॉग इत्यादि।
कमाई के तरीकें
- Google AdSense
- एफिलिएट मार्केटिंग
- स्पॉन्सशिप
- ब्रांड प्रमोशन इत्यादि।
यह भी पढ़े: कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
निष्कर्ष –
रिटायरमेंट का मतलब आपका करियर खत्म होना बिल्कुल भी नहीं है। रिटायरमेंट के बाद भी आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं। जवानी की उम्र में आपके पास अनुभव की कमी होती है, लेकिन रिटायरमेंट की उम्र तक आते-आते आपके पास अनुभव की कोई कमी नहीं रहती है।
ऐसे में आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी बिजनेस आइडिया में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपके सामने टॉप 10 रिटायर्ड लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज रखें हैं। उम्मीद हैं, ये बिजनेस आइडियाज आपके सपनों को पूरा करने में आपकी मदद जरुर करेंगे।
आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। और किसी भी आइडिया को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल चल रहा हो, तो कमेंट करें। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।
Disclaimer - आर्टिकल में सिर्फ बिजनेस शुरु करने के आइडियाज की जानकारी दी जाती है, जहां बताया गया प्रॉफिट और लागत अनुमानित है। प्रॉफिट के आंकडें प्रोडक्ट की सेल और डिमांड पर निर्भर करते हैं। ऐसे में किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह जरुर लें।
FAQs: रिटायर्ड लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – सेवानिवृत्ति के बाद कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है?
Ans – सेवानिवृति के बाद आप ब्लॉगिंग, फार्मिंग और कंसल्टेंसी जैसे व्यवसाय कर सकते हैं। रिटायर्ट लोगों के लिए यह एकदम परफेक्ट बिजनेस आइडिया है।
Q. 2 – भारत में रिटायरमेंट के बाद पैसा कैसे कमाए?
Ans – रिटायरमेंट के बाद पैसे कमाने के लिए आप खुद का पॉडकास्ट चैनल शुरु कर सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रैवल फोटोग्राफी करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – रिटायर होने के बाद लोग पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans – रिटायरमेंट के बाद पैसे कमाने के लिए आप लोगों को कोचिंग दे सकते हैं, उनके फाइनेंस सलाहकार कर बन सकते हैं। जिनसे सलाह देने के बदले में आप फीस वसूल सकते हैं।
Q. 4 – रिटायरमेंट में इनकम कैसे बनाएं?
Ans – लिखने के शौकीन हैं, तो ई-बुक लिखकर आप रिटायरमेंट के बाद इनकम कमा सकते हैं। इस ई-बुक को आप अमेज़न किंडल (KDP) की मदद से फ्री में पब्लिश करके, रॉयल्टी के तौर पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Q. 5 – रिटायरमेंट के बाद कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans – रिटायरमेंट के बाद आप बागवानी का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। और अगर आपको समाजसेवा का शौक है, तो आप खुद का NGO भी शुरु कर सकते हैं।