Snapchat Se Paise Kaise Kamaye? 2025 में कमाई के आसान तरीके जानें!
डिजिटल युग में ऐसा कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, जिससे कमाई ना की जा सके, फिर चाहें वो इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर यूट्यूब ही क्यों ना हो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के तरीकें बताएंगे, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा। यह प्लेटफॉर्म है Snapchat।
जी हां, आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स न सिर्फ मनोरंजन बल्कि कमाई के भी बेहतरीन साधन बन चुके हैं। Snapchat भी ऐसा ही एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी क्रिएटिविटी और स्किल्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Snapchat से पैसे कैसे कमाए जाएं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
Snapchat क्या है?

स्नैपचैट एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए किया जाता है। स्नैपचैट पर जो वीडियो और फोटोज बनाई जाती हैं, उन्हें स्नैप्स कहा जाता है, आमतौर पर स्नैप्स एक बार देखने के बाद गायब हो जाते हैं, लेकिन इन्हें आप सेव करके भी रख सकते हैं।
इस ऐप पर आपको स्टोरी लगाने का फीचर भी देखने को मिलता है, जो सिर्फ 24 घंटे तक ही दिखाई देती है। स्नैपचैट खासतौर पर अपने मजेदार फिल्टर, लेंस और रियल-टाइम इफेक्ट्स के लिए जाता है। इस ऐप को एंड्रॉयड और IOS दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Sabse Jyada Cashback Dene Wala App
Snapchat App से जुड़ी सामान्य जानकारियां
ऐप का नाम | Snapchat |
---|---|
कब लॉन्च हुआ | 2011 |
फाउंडर का नाम | इवान स्पीगल, बॉबी मुर्फी और रेगी ब्राउन |
भारत में कब लॉन्च हुआ | 29 अक्टूबर 2012 |
कुल डाउनलोड़ | 100+ Cr |
रेटिंग्स | 4.3 स्टार |
ऑफिशियल लिंक | Play Store |
Snapchat से पैसे कमाने के लिए जरुरी योग्यता
- Snapchat पर आपकी प्रोफाइल पब्लिक होनी चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आपके स्नैपचैट अकाउंट पर 50,000 कनेक्शन होने चाहिए।
- आपके अकाउंट पर 28 दिनों में कम से कम 25 वीडियो पोस्ट होनी चाहिए।
- वीडियो बनाने के लिए आपको स्नैपचैट के लैंस, फिल्टर और साउंड्स इस्तेमाल करने होंगे।
- आपकी वीडियो पर 28 दिनों में कम से कम 10 मिलियन स्नैप व्यूज होने चाहिएं।
- ध्यान रहें, आप जो भी वीडियो पब्लिश कर रहे हैं, वो आपके द्वारा ही पब्लिश होनी चाहिए। आपको किसी की वीडियो कॉपी नहीं करनी है।
यह भी पढ़े: एक दिन में 50 रुपए कैसे कमाए?
Snapchat से पैसे कमाने के तरीकें

1. Snapchat रेवेन्यू शेयर प्रोग्राम
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो लगातार स्नैपचैट का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो हम आपको बताना चाहेंगे कि, Snapchat का Revenue Share Program एक ऐसा तरीका है, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। यह फीचर Snapchat Spotlight और Discover प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स को उनकी वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापनों (Ads) के जरिए कमाई करने का मौका देता है। यह YouTube के AdSense Monetization और Facebook Reels Monetization की तरह ही काम करता है।
अपने स्नैपचैट अकाउंट को मॉनेटाइज करने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा, जो कि निम्नलिखित है –
- आपका स्पॉटलाइट वीडियो 1 मिनट से ज्यादा लंबा होना चाहिए।
- आपके स्नैपचैट अकाउंट पर कम से कम 50,000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
- सेव्ड स्टोरीज और स्पॉटलाइट पर प्रति माह कम से कम 25 बार पोस्ट करें।
- आपको 28 दिनों में कम से कम 10 दिनों में स्पॉटलाइट या पब्लिक स्टोरीज पोस्ट करनी होगी।
- इसके अलावा आपके पास बीते 28 दिनों में 10 मिलियन स्नैप व्यूज, 1 मिलियन स्पॉटलाइट व्यूज या 12,000 घंटे के वॉच टाइम में से कोई एक उपलब्धि होनी चाहिए।
- ये सभी शर्ते पूरी होने के बाद आपके स्नैपचैट अकाउंट पर विज्ञापन आने चालू हो जाएंगे और आपकी कमाई होना शुरु हो जाएगी।
स्नैपचैट का रेवेन्यु शेयर प्रोग्राम कैसे काम करता है?
अब बात करें कमाई कैसे होगी? तो बता दें कि Snapchat, पब्लिक स्टोरी या स्पॉटलाइट के भीतर Snaps के बीच-बीच में विज्ञापन पोस्ट करता है, जिससे प्रोग्राम के क्रिएटर्स को उस विज्ञापन से होने वाली आमदनी का एक हिस्सा मिलता है। रेवेन्यु प्रोग्राम के तहत आपको Crystals में भुगतान किया जाता है, जिन्हें आप क्रिस्टल हब में जाकर कैश में रिडीम कर सकते हैं।
स्नैपचैट पर दिन के 100 डॉलर्स ही निकालें जा सकते हैं। यह पैसे आपको Hyperwallet में दिए जाएंगे, जो कि PayPal के द्वारा संचालित है। आपके पैसे आपके अकाउंट में आने में 14 दिन या उससे अधिक समय भी लग सकता है।
यह भी पढ़े: Bina Mehnat Ke Paise Kaise Kamaye
2. पेड पार्टनरशिप
स्नैपचैट पर Paid Partnership करके भी लाखों रुपये कमाएं जा सकते हैं। हालांकि पेड पार्टनरशिप पाने के लिए आपको अपने स्नैपचैट अकाउंट पर अच्छी-खासी एंगेजमेंट लानी होगी। साथ ही आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या भी हजारों में होनी चाहिए।
आपकी अच्छी एंगेजमेंट के चलते कंपनिया और ब्रांड खुद आपसे पेड पार्टनरशिप के लिए कॉन्टेक्ट करेंगे। डील पक्की होने के बाद आप जो भी कंटेंट पोस्ट करेंगे उसमें आपको पेड पार्टनरशिप का लेबल जोड़ना होगा। इसके अलावा आप अपने स्पॉटलाइट, स्नैप मैप और पब्लिक स्टोरी को पोस्ट करते समय ब्रांड को टैग भी कर सकते हैं। पेड पार्टनरशिप के जरिए आप 1 पोस्ट से हजारों से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं, हालांकि आपकी कमाई आपके फॉलोअर्स की संख्या और पोस्ट की एंगेजमेंट पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े: Top 10 New Money Earning App Without Investment
3. ब्रांड पार्टनरशिप टॉगल
यह स्नैपचैट का एक मजेदार फीचर है, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। स्नैपचैट पर बहुत सारी कंपनियां ऐसे क्रिएटर्स की तलाश में हैं, जो उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकें। ऐसे में अगर आप भी किसी ब्रांड के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, तो आप स्नैपचैट के ब्रांड पार्टनरशिप टॉगल फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस एक सिंपल सा काम करना होगा –
- सबसे पहले तो आपको अपने स्नैपचैट अकाउंट की प्रोफाइल सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद आपको मॉनेटाइजेशन सेटिंग में जाकर Ads in Stories के ऑप्शन को ऑन करना होगा।
- इसके बाद आपको Brand Partnership के ऑप्शन को On करना होगा।
यह ऑप्शन कंपनियों को यह तय करने में मदद करता है कि उनके ब्रांड के साथ काम करने के लिए कौन-सा क्रिएटर बेस्ट है।
यह भी पढ़े: Best Earning App Without Investment for Students
4. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसका इस्तेमाल आप हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। स्नैपचैट पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी फेसम ई-कॉमर्स कंपनी जैसे अमेजन या फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
इसके बाद आपको अपनी Niche के अनुसार प्रोडक्ट का चयन करके, उसका एफिलिएट लिंक क्रिएट करना होगा। इसके बाद आपको यह लिंक स्नैपचैट की स्पॉटलाइट या स्टोरी पर शेयर करना होगा। अब जितने भी लोग इस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, उसका कमीशन आपके अकाउंट में आ जाएगा।
यह भी पढ़े: Spin Karke Paise Kamane Wala App
5. लेंस क्रिएट करके
स्नैपचैट लेंस एक AR ( Augmented Reality ) फिल्टर है, जिन्हें आप फोटो या वीडियो शूट करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको डिजाइनिंग की नॉलेज है, तो आप स्नैपचैट पर कस्टम लेंस ( फिल्टर ) बनाकर, उन्हें किसी ब्रांड को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप ‘Lens Creator Rewards’ प्रोग्राम के तहत यूनिक लेंस क्रिएट करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके प्रोग्राम में भाग लेने के लिए कोई आपको न्यूनतम फॉलोअर संख्या या प्रकाशन की आवश्यकता नहीं है। आपको बस कुछ सिंपल से स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जैसे –
- अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए, AR लेंस जनरेट करें।
- लेंस को सेलेक्ट करके उसे रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत संबिट करें।
- लेंस क्रिएटर रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए स्वचालित रूप से एक नया ऑप्ट-इन टॉगल दिखाई देगा। यदि आप योग्य नहीं हैं, तो आपको यह टॉगल दिखाई नहीं देगा।
- इसके बाद आपका लेंस एक मानक मॉडरेशन प्रक्रिया से गुजरेगा, जिसमें तय किया जाएगा कि आपके द्वारा क्रिएट किया गया लैंस सभी दिशा-निर्देशों का पालन करता है या नहीं।
- अगर इस दौरान सबकुछ सही रहता है, तो आपका लेंस ‘Lens Creator Rewards’ के लिए चुन लिया जाएगा।
- इस बात की जानकारी आपको मेल या फिर स्नैपचैट नोटिफिकेशन के द्वारा दे दी जाएगी।
- आपको बता दें कि लेंस जमा करने के बाद भुगतान आने में 90 दिनों का समय लग सकता है।
यह भी पढ़े: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
6. यूट्यूब या ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर
स्नैपचैट के माध्यम से आप अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे यूट्यूब या ब्लॉगिंग वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसे कमा सकते हैं। यह स्नैपचैट से पैसे कमाने का एक अप्रत्यक्ष तरीका है, लेकिन इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
स्नैपचैट पर यूट्यूब या ब्लाॉगिंग वेबसाइट को प्रमोट करना बहुत ही आसान है। आपको बस अपनी स्नैपचैट स्टोरी या वीडियो में अपने यूट्यूब या ब्लॉगिंग वेबसाइट का रेफरेंस देते हुए, लोगों को उन्हें फॉलो करने की अपील करनी है। ऐसा करने पर आपकी ऑडियंस आपके अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को चैकआउट करेगी, कुछ लोग तो इसे फॉलो भी करेंगे, इससे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा, और आपकी ज्यादा कमाई होगी।
यह भी पढ़े: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका
7. खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके
अगर आप छोटे-मोटे व्यापारी हैं, तो आप स्नैपचैट की मदद से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके बिक्री बढ़ा सकते हैं। स्नैपचैट से पैसे कमाने का यह एक प्रभावी तरीका है। आप चाहें क्राफ्ट बनाते हों, आपका ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बिजनेस हो या फिर आप कपड़े ही क्यों ना बेच रहें हो, स्नैपचैट आपके हर प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने में मदद करता है।
इसके लिए आपको बस एक सिंपल सी ट्रिक अपनानी है। आपको अपने प्रोडक्ट की खूबियां बताते हुए स्नैपचैट पर एक वीडियो बनानी है, जिसमें आप अपने फॉलोअर्स को ऑर्डर करने पर कुछ प्रतिशत छूट का ऑफर भी दे सकते हैं। इसकी मदद से आपके ऑर्डर की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी और आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
यह भी पढ़े: 1 Din Me 20000 Kaise Kamaye?
निष्कर्ष
Snapchat सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि पैसे कमाने का एक आसान तरीका भी है। आज के आर्टिकल में हमने आपको स्नैपचैट से पैसे कमाने के 7 असरकारक तरीकें बताए हैं। अगर आप एक क्रिएटिव पर्सन हैं और सोशल मीडिया को समझते हैं, तो आप स्नैपचैट पर लगातार पोस्ट करके उसे अपनी कमाई का अच्छा जरिया बना सकते हैं। उम्मीद है ये तरीकें जानकर आप भी स्नैपचैट कमाई करने के लिए तैयार हैं।
अगर आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, जो फोटों और वीडियो बनाने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़े: Jar App Se Paise Kaise Kamaye?
FAQs: स्नैपचैट से पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – स्नैपचैट पर कमाई कैसे करें?
Ans – स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए आप Snapchat का Revenue Share Program ज्वाइन कर सकते हैं। यह स्नैपचैट की एक मॉनेटाइजेशन पॉलिसी है, जिसमें स्टोरी और स्पॉटलाइट के बीच में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाएं जाते हैं।
Q. 2 – अपना स्नैपचैट अकाउंट कैसे खोलें?
Ans – स्नैपचैट पर अकाउंट बनाने के लिए आपको ऐप डाउनलोड़ करके साइन-अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आप अपने फोन नंबर या जीमेल अकाउंट से साइनअप कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपना नाम, जन्म दिनांक और यूजरनेम लिखना होगा। अब आपको एक पासवर्ड सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद आपका स्नैपचैट अकाउंट खुल जाएगा।
Q. 3 – क्या आप स्नैपचैट लेंस से पैसे कमा सकते हैं?
Ans – स्नैपचैट ‘Lens Creator Rewards’ प्रोग्राम के तहत अपने क्रिएटर्स को पैसे कमाने का मौका देता है। अगर आप एक क्रिएटिव पर्सन हैं, तो आप स्नैपचैट पर लेंस बनाकर कमाई कर सकते हैं।
Q. 4 – स्नैपचैट पर पैसा कब मिलता है?
Ans – अगर आपके स्नैपचैट अकाउंट पर 50,000 फॉलोअर्स हैं, और बीते 28 दिनों में आपके स्नैपचैट अकाउंट पर 10 मिलियन स्नैप व्यूज या 12,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो चुका है, तो आप मॉनेटाइजेशन के लिए योग्य हो जाते हैं। इसके बाद आप स्नैपचैट से पैसा कमाना शुरु कर देते हैं।
Q. 5 – स्नैपचैट से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
Ans – स्नैपचैट पर ब्रांड प्रमोशन के दौरान आप प्रति पोस्ट 500 रुपये लेकर 10,000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं।