चाय की दुकान कैसे खोलें? Tea Shop Business Plan In Hindi
चाय की दुकान एक ऐसा गरमा-गरम बिजनेस आइडिया है, जो कभी भी ठंड़ा नहीं पड़ेगा। इसका कारण हैं, ‘चाय का चस्का’। हम भारतीय लोगों को चाय का ऐसा चस्का लगा हुआ है, कि बिना चाय के ना तो हमारी सुबह होती है, और ना ही बिना चाय के हम ऑफिस में काम कर सकते हैं। हम लोगों को पूरे दिन में कम से कम 2 चाय तो चाहिए ही होती हैं।
ऐसे में अगर आप कम पैसे में ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, जिसमें पैसे भी कम लगें, तो आप चाय की दुकान शुरु कर सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि Tea Shop का Business कैसे करें? तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको हर वो चीज मिलेगी, जो आपको एक चाय की दुकान खोलने में मदद करेगी।
चाय की दुकान कैसे खोलें? Tea Shop Business Plan In Hindi

खुद की चाय की दुकान खोलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
1. मार्केट रिसर्च करें और बिजनेस प्लान बनाएं
भारत में चाय की दुकान एक ऐसा कभी ना बंद होने वाला बिजनेस आइडिया है, जो आपको दुगना मुनाफा कमाकर दे सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस को मुनाफेदार बनाने के लिए आपको अच्छे से मार्केट रिसर्च करनी होगी। उसके बाद ही आप अपना बिजनेस प्लान बनाएं। मार्केट रिसर्च में आप पता लगा सकते हैं कि –
- लोग किस तरह की चाय पसंद करते हैं।
- मार्केट में कितने फ्लेवर की चाय बिक रही हैं।
- आप अपने ग्राहकों को औरों से अलग क्या दे सकते हैं।
- आप चाय की ऐसी कौनसी अनोखी वैरायटी ला सकते हैं, जो ग्राहको को पसंद आएं, आदि।
यह भी पढ़े: चलता फिरता बिजनेस
2. टार्गेट ऑडियंस सेलेक्ट करें
बिजनेस प्लान बनाने के दौरान आपको अपनी टार्गेट ऑडियंस का भी चयन करना होगा। यह कोई भी हो सकती हैं जैसे –
- ऑफिस कर्मचारी
- छात्र
- राहगीर या स्थानीय निवासी
- टूरिस्ट
- आसपास के लोकल दुकानदार इत्यादि।
3. लोकेशन का चुनाव करें
चाय की दुकान खोलने के आपको कम से कम 100 स्क्वायर फीट जितनी जगह की आवश्यकता होगी। इिसक अलावा आपको अपनी दुकान के लिए एक बेस्ट लोकेशन का चुनाव करना होगा, जहां लोगों की भीड़ ज्यादा हो। जैसे –
- मुख्य बाजार में
- कॉलेज, यूनिवर्सिटी या स्कूल के पास
- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन
- कॉर्पोरेट एरिया, जहां बहुत सारे ऑफिस हों
- बाजार और मॉल के आस-पास
यह भी पढ़े: रिटायर्ड लोगों के लिए बिजनेस आइडियाज
4. दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाएं और जरुरी लाइसेंस बनवाएं
चाय की दुकान खोलने के लिए आपको कुछ कानूनी प्रक्रियाओं से भी गुजरना होगा। जिसके लिए आपको सबसे पहले नगर पालिका या नगर निगम से अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस बाद आप अपनी दुकान के लिए कुछ जरुरी लाइसेंस भी बनवा सकते हैं। जैसे –
- नगर निगम परमिट / व्यापार लाइसेंस
- GST रजिस्ट्रेशन ( बहुत ज्यादा जरुरी नहीं )
- MSME रजिस्ट्रेशन, आदि।
5. जरुरी सामान
चाय की दुकान शुरु करने के लिए आपको निम्नलिखित सामान की जरुरत होगी –
- चाय बनाने के बर्तन
- गैस स्टोव और सिलेंडर
- डिस्पोजल
- चायपत्ती
- चीनी
- चाय मसाला
- बिस्किट
- खाने का सामान ( टोस्ट, फैन, मठरी, नमकीन इत्यादि )
- बैठने के लिए टेबल
यह भी पढ़े: पेन पैकिंग का काम
6. निवेश / लागत
चाय की दुकान शुरु करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप मात्र 30,000 से 40,000 रुपये में खुद की चाय की दुकान खोल सकते हैं। चाय की दुकान में लागत के गणित को आप नीचे दी गई टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं –
दुकान का किराया | 5,000 – 10,000 रुपये तक |
बर्तन और उपकरण | 10,000 रुपये |
चाय बनाने की सामग्री | 5,000 – 10000 रुपये तक |
दुकान का फर्नीचर | 10,000 |
कुल लागत | 30,000 – 40,000 रुपये |
टेबल में दी गई पैसों की जानकारी अनुमान पर आधारित है। लागत का यह अनुमान परिस्थितियों के अनुसार कम-ज्यादा हो सकता है।
7. दुकान का प्रचार करें
दुकान स्थापित करने के बाद आपको अपनी दुकान का प्रमोशन करना होगा। इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप पेम्पलेट, होर्डिंग्स आदि के माध्यम से भी अपनी दुकान को प्रमोट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: गांव में मशीनरी बिजनेस से लाखों कमाए
8. मुनाफा
यह बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा कमाकर देगा। आमतौर पर एक चाय का कप 10 रुपये का बिकता है, जिसे बनाने की लागत मुश्किल से 4-5 रुपये ही आती होगी। ऐसे में अगर आप दिन के 100 – 150 कप चाय भी बेचते हैं, तो आप दिन के 1000 – 1500 रुपये कमा लेंगे, इस हिसाब से महीने की बात करें तो आपकी महीने की कमाई 30,000 – 45,000 रुपये होगी।
हालांकि आपकी कमाई बिक्री पर निर्भर करती हैं, अगर आप दिन में 150 से ज्यादा कप चाय बेचेंगे, तो आपकी महीने की कमाई भी 45,000 से ज्यादा ही होगी।
Tea Shop Business के बिजनेस को सफल बनाने के लिए जरुरी टिप्स
- चाय का टेस्ट और क्वालिटी दोनों अच्छे होने चाहिए।
- ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
- अपनी दुकान पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
- ग्राहकों से फीडबैक लें, और अपने प्रोडक्ट में उनकी पसंद के अनुसार बदलाव करें।
- अपनी दुकान पर चाय के साथ-साथ खाने-पीने का सामान भी रखें।
- कस्टमर्स बढ़ाने के लिए आप अपनी दुकान पर अलग-अलग फ्लेवर की चाय भी बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: Business Idea For Students
निष्कर्ष –
चाय की दुकान खोलना न महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम लागत में शुरु करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, हालांकि इसके लिए आपको इस बिजनेस को शुरु करने की सही रणनीति और प्लानिंग की जानकारी होनी चाहिए।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको एक चाय की दुकान खोलने के लिए जरुरी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी दी है। उम्मीद है आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs: चाय की दुकान खोलने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – चाय की दुकान खोलने में कितना खर्चा आता है?
Ans – छोटे स्तर पर चाय की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 30,000 – 40,000 रुपये का खर्चा करना होगा।
Q. 2 – चाय बेचकर कितना कमा सकते हैं?
Ans – अगर आपकी चाय की दुकान पर अच्छी बिक्री होती है, तो महीने भर में चाय बेचकर आप 30,000 – 50,000 या इससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – चाय में कितना मार्जिन होता है?
Ans – चाय के बिजनेस में 50% से 70% तक का प्रॉफिट मार्जिन देखा गया है। अगर आप यह बिजनेस करते हैं, तो आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा।
Q. 4 – चाय की दुकान के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए?
Ans – अगर आपको चाय की दुकान खोलनी है तो आपको स्थानिय नगर पालिका या नगर निगम से परमिट लेना होगा। यह एक व्यापार लाइसेंस ही है, जो आपको व्यापार करने की अनुमति देता है।
Q. 5 – भारत में एक कप चाय की कीमत कितनी है?
Ans – भारत में 1 कप चाय की कीमत 10 रुपये हैं। अगर आप चाय का छोटा कप लेते हैं तो वो आपको मात्र 5 रुपये में ही मिल जाएगा।