URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye 2025: हर क्लिक पर पैसे कमाएं!
रोज सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को यूट्यूब वडियो, मीम्स, न्यूज आर्टिकल या ब्लॉग्स के लिंक शेयर करते हों? लेकिन क्या आपको पता है जो काम आप अब तक फ्री में कर रहे थे, उससे आप पैसे भी कमा सकते थे? जी हां, ये लिंक शेयर करके आप पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको URL Shortener की मदद लेनी होगी।
क्योंकि URL Shortener ऐसी मजेदार चीज हैं, जो आपको किसी भी लिंक को शॉर्ट करके पैसे कमाने का मौका देती है। सुनने में यह सब सिंपल है, लेकिन इसमें भी स्मार्ट स्ट्रैटजी चाहिए। तो चलिए आज के आर्टिकल में स्टेप-बॉय-स्टेप सब कुछ समझते हैं, और जानते हैं URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं –
URL Shortener क्या होता है?
URL Shortener एक तरह के टूल्स या वेबसाइट हैं, जो लंबे URL को शॉर्ट कर देता हैं। ऐसे में जब कोई यूजर उस शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है, तो उसे एक विज्ञापन दिखाया जाता है। इसके बाद ही यूजर को असली लिंक पर पहुंचाया जाता है। इस प्रक्रिया में विज्ञापनदाता से आपको पैसे मिलते हैं।
ऐसे में अगर आप बिना पैसे के बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप URL Shortener से पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। क्योंकि URL Shortener टूल्स से पैसे कमाने के लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं होती है।
URL Shortener कैसे काम करता हैं?
URL Shortener क्या होता है ये तो आपको पता चल गया, लेकिन यह काम कैसे करता या फिर ये पैसे कैसे कमाता है, तो चलिए बताते हैं…
दरअसल URL Shortener पूरी तरह से विज्ञापन पद्धति पर काम करता है। यानी की जब आप किसी लॉन्ग URL को शॉर्ट URL में कन्वर्ट करते हैं, तो यह टूल लिंक में मौजूद कंटेंट से पहले एक 10 सैकेंड का विज्ञापन एड कर देता हैं। ताकि जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करें, तो डायरेक्ट कंटेंट दिखाई देने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई दे।
URL Shortener में विज्ञापन ही पैसे कमाने का तरीका है, जिससे आप और URL Shortener वेबसाइट दोनों पैसा कमाते हैं। हालांकि इसके लिए आपके लिंक्स पर क्लिक आना भी बहुत ज्यादा जरुरी है। क्योंकि पैसे कमाने के इस मैथड़ में जितने ज्यादा Clicks उतने ही ज्यादा पैसे हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी URL Shortener वेबसाइट हैं, जो 1000 क्लिक पर $7 से $20 देते हैं।
यह भी पढ़े: New Money Earning App Without Investment
URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप बिना पैसे के बिजनेस शुरु करने का सोचते हैं, तो आप URL शॉर्टनर्स को यूज कर सकते हैं। यह आपको बिना इन्वेस्टमेंट के अच्छा पैसा कमा कर दे सकता हैं। अब URL Shortener Se Paise Kaise kamaye? ये जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। –
A. प्लेटफॉर्म का चयन करें
URL Shortener से पैसे कमाने का यह सबसे पहला स्टेप है। आपको सबसे पहले एक प्लेटफॉर्म चुनना होगा, जो विश्वसनीय हो, और URL Shortener के बदले कुछ पेआउट देता हो। जैसे –
- Adf.ly
- ShrinkMe.io
- Shorte.st
B. अकाउंट क्रिएट करें
प्लेटफॉर्म चुनने के बाद आपको उस वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करना होगा। आपका अकाउंट डैशबोर्ड का काम करेगा, जहां आप शेयर किए गए लिंक पर आने वाले क्लिक्स को देख सकेंगें।
यह भी पढ़े: फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप
C. लिंक को शॉर्ट करें
तीसरी स्टेप में आपको किसी भी वीडियो, ब्लॉग, वायरल न्यूज, का Long URL लिंक कॉपी करना हैं, और इसे URL Shortener वेबसाइट पर पेस्ट कर देना है। अब आपको Short URL पर क्लिक करना हैं। अब वेबसाइट खुद-ब-खुद आपको एक शॉर्ट URL क्रिएट करके दे देगी। अगर आप लिंक पसंद नहीं आता है, तो आप इसे अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं।
D. लिंक को प्रमोट करें
अब इन लिंक्स को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम, क्वोरा, व्हाट्सएप पर शेयर करें। शेयर करने से आपके लिंक पर क्लिक की संख्या बढ़ेगी, जिससे आपका रेवेन्यू भी बढ़ेगा।
E. ट्रैफिक बढ़ाएं
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ब्लॉग आप पर ट्रैफिक बढ़ाकर आप इन Links पर ज्यादा से ज्यादा Clicks ला सकते हैं। ऐसे में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO का इस्तेमाल करें, साथ ही टारगेट ऑडियंस को ध्यान में रखकर ही कंटेंट शेयर करें।
F. भुगतान प्राप्त करें
URL Shortener वेबसाइट पर आप जो भी पैसा कमाएंगे, वो वेबसाइट के वॉलेट में इकट्ठा होता हैं, जिसे आप अलग-अलग पेमेंट मैथड़, जैसे – Paypal, Bank Transfer, UPI आदि के माध्यम से विड्रॉल कर सकते हैं।
यहां आपको एक बात ध्यान रखनी होगी, कि हर वेबसाइट की अपनी एक मिनिमम विड्रॉल राशि होती है। वो राशि पूरी होने के बाद ही आप उस वेबसाइट से पैसे निकाल पाएंगे।
यह भी पढ़े: Dollar Kamane Wala App
URL Shortener से पैसे कमाने के तरीकें
URL शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –
I. ब्लॉगिंग –
अगर आपकी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं, तो आप उसमें Inter linking तो करते ही होंगे। ऐसे में इंटरलिंकिंग करने से पहले उस लिंक को आप URL Shortener की मदद से शॉर्ट करें और फिर उसे ब्लॉग में एड करें। ऐसा करने से उस लिंक पर जो भी क्लिक्स आएंगे, उससे आप पैसा कमा पाएंगे। यानी की आपकी दुगनी कमाई होगी, URL शॉर्टनर लिंक से भी और ब्लॉग पोस्ट से भी ।
II. फेसबुक, व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप
दुनिया में लाखों करोड़ों यूजर्स हैं, जो फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आप इन प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप बना सकते हैं। जब इन ग्रुप्स पर अच्छी खासी ऑडियंस हो जाए, तब आप URL Shortener की मदद से शॉर्ट किए गए लिंक को यहां शेयर कर सकते हैं। इन ग्रुप्स की जितनी ज्यादा ऑडियंस आपके लिंक पर क्लिक करेगी, उतनी ही आपकी कमाई होगी।
यह भी पढ़े: Spin Karke Paise Kamane Wala App
III. यूट्यूब
बहुत सारे यूट्यूबर्स हैं, जो अपनी वीडियोज के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अलग-अलग प्रकार के लिंक देते हैं। ये लिंक किसी भी वेबसाइट या ऐप तक पहुंचने के लिए होते हैं। ऐसे में URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
आपको बस URL Shortener वेबसाइट पर जाना है, किसी भी ब्लॉग या न्यूज का लिंक शॉर्ट करना है, और फिर उसे वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में पेस्ट कर देना है। आप अपनी वीडियो में लोगों को उस लिंक पर क्लिक करने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।
IV. Quora
वैसे तो क्वोरा एक QNA वेबसाइट हैं, जहां आप लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब देता हैं। लेकिन आप URL Shortener से पैसे कमाने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आपको बस अपने ANS में किसी दूसरी पोस्ट या ब्लॉग का लिंक शॉर्ट करके लगाना है। इसके बाद लोग इसपर क्लिक करेंगे, तो आपकी कमाई होने लग जाएगी।
यह भी पढ़े: Snapchat Se Paise Kaise Kamaye?
फेमस URL Shortener वेबसाइट
- Adf.ly
- GPlinks
- Short.am
- ShrinkMe.io
- Clicksfly.com
- Exe.io
URL Shortener से पैसे कमाने के लिए जरुरी टिप्स
- लिंक शेयर करने से पहले अपनी Niche और टार्गेट ऑडियंस की पसंद को ध्यान में रखें।
- ऐसे लिंक्स शेयर करें जो आपके फॉलोअर्स या ऑडियंस के लिए उपयोगी हों।
- किसी भी तरह के गलत या भ्रामक लिंक्स को पोस्ट ना करें।
- पहले से चैक करें कि लिंक शॉर्ट करने के लिए आप जिस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो फर्जी तो नहीं है।
- किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने से पहले उसके पेमेंट मैथड़ और मिनिमम विड्रॉल की जानकारी जरुर लें।
- लिंक पब्लिश करने के लिए आप जो कंटेंट तैयार कर रहे हैं, ध्यान दें कि वो क्वालिटी कंटेंट हो और उसपर ज्यादा ट्रैफिक आए।
यह भी पढ़े: Sabse Jyada Cashback Dene Wala App
निष्कर्ष
आज के डिजिटल जमाने में पैसे कमाने के बहुत सारे नए विकल्प आ गए हैं। ऐसे में अगर आप घर पर रहकर ही पैसे कमाने के तरीकें खोजते रहते हैं, तो URL Shortener आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत तो नहीं करनी है, लेकिन हां आपको स्मार्ट तरीके से काम जरुर करना होगा। अगर आप सही रणनीति अपनाते हुए अपनी ऑडियंस से जुड़ते हैं, तो URL Shortener आपके लिए एक अच्छा सोर्स बन सकता हैं।
यह भी पढ़े: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
FAQs: URL Shortener से पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – लिंक शॉर्टनर्स पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans – लिंक शॉर्टनर्स पर आप जब किसी लॉन्ग URL को शॉर्ट URL में कन्वर्ट करते हैं, तो यह टूल लिंक में मौजूद कंटेंट से पहले एक 10 सैकेंड का विज्ञापन एड कर देता हैं। ताकि जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करें, तो डायरेक्ट कंटेंट दिखाई देने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई दे, और उनकी कमाई हो।
Q. 2 – URL shortener के लिए कौन सा वैबसाइट यूज करेंगे?
Ans – URL shortener के लिए आप अलग-अलग वेबसाइट यूज कर सकते हैं। जैसे – Adf.ly, Short.am, GPlinks, Exe.io आदि।
Q. 3 – यूआरएल का काम क्या है?
Ans – URL यानी की यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर, वेब एड्रेस होता है, जिसका उपयोग इंटरनेट पर किसी भी संसाधन का पता लगाने के लिए किया जाता है।
Q. 4 – हमें URL शॉर्टर्स की आवश्यकता क्यों है?
Ans – URL Shortener बड़ें-बडे लिंक्स को छोटे लिंक्स में कन्वर्ट कर देता है। कई बार किसी पोस्ट का लिंक जरुरत से ही ज्यादा होता है, जो देखने में स्पैम की तरह लगता है। ऐसे में इन लिंक्स के शब्दों को कम करने और उन्हें अच्छा दिखाने के लिए आप URL Shortener का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 5 – क्या छोटे यूआरएल लिंक पर क्लिक करना सुरक्षित है?
Ans – छोटे URL वेबसाइट के पते को छुपा देते हैं, ऐसे में हमेशा इन लिंक्स पर क्लिक करना सुरक्षित नहीं है। इनमें फिशिंग, मैलवेयर या स्पैम का खतरा हो सकता है। ऐसे में किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जरूर जांच लें।