यूट्यूब पर गोल्डन प्ले बटन कब मिलता है और उसके बाद कितनी कमाई होती है?
YouTube आपको आपकी मेहनत के लिए अलग-अलग प्ले बटन के माध्यम से सम्मानित करता है। अगर आप एक नए यूट्यूबर हैं, या YouTuber बनना चाहते हैं, तो आपने Youtube Golden Play Button का नाम जरुर सुना होगा। यह यूट्यूब के द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा अवॉर्ड है, जो एक निश्चित सब्सक्राइबर की संख्या पूरा होने पर आपको मिलता है।
अब हो सकता है कि आपके मन में सवाल आ रहा हो, कि ये यूट्यूब पर Golden Play Button Kab Milta Hai? या फिर इसके लिए अप्लाई कैसे किया जाता है? अगर हां, तो आपके इन सभी सवालों का जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब के गोल्डन बटन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आपके सामने रखेंगे, तो चलिए शुरु करते हैं।
Youtube Par Golden Play Button Kab Milta Hai?

यूट्यूब पर एक मिलियन यानी की 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर आप Golden Button के लिए योग्य हो जाते हैं। हालांकि यह बटन प्राप्त करने के लिए जरुरी है कि आपके चैनल की सामग्री अच्छी हो और आपका चैनल लगातार बढ़ता रहे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूट्यूब अपने क्रिएटर्स की मेहनत को सम्मान देने के लिए उन्हें अलग-अलग प्रकार के प्ले बटन देता है। जो उन्हें उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या के अनुसार मिलते है। ये बटन निम्नलिखित हैं –
- पहले नंबर पर है सिल्वर बटन, जो 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है।
- दूसरे नंबर पर है गोल्डन बटन, जो 1 मिलियन यानी की 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है।
- तीसरे नंबर पर है डायमंड बटन, जो 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे होने पर दिया जाता है।
- चौथे नंबर पर है रूबी बटन, 5 करोड़ सब्सक्राइबर संख्या पूरा होने पर यह बटन आपको मिलेगा।
- पांचवे नंबर पर है रेड बटन, जिन यूट्यूब क्रिएटर्स के सब्सक्राइबर की संख्या 10 मिलियन यानी की 10 करोड़ को पार कर लेती है, उन्हें यूट्यूब इस बटन से सम्मानित करता है।
इसे भी पढ़ें: यूट्यूब पर सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है और उसके बाद कितनी कमाई होती है?
Golden Play Button के लिए Apply कैसे करें?
- गोल्डन बटन की Eligibility ( योग्यता ) पूरी होने के बाद आपको Creator Dashboard या Youtube Studio में एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
- यहां आपको एक रेडेम्पशन कोड (Redemption Code) मिलेगा।
- अब यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड के पेज पर जाकर अपने चैनल की डिटेल्स, एड्रेस और रेडेम्पशन कोड़ भरें।
- संबिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म को संबिट करें।
- अब यूट्यूब आपके फॉर्म को चैक करेगा, और अगर आपका चैनल यूट्यूब की गाइडलाइन के अनुसार एकदम सही होगा, तो आपको गोल्डन बटन आपके दिए पते पर भेज दिया जाएगा।
- जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब का गोल्डन प्ले बटन आने में 2-3 हफ्तों का समय भी लग सकता है।
यूट्यूब पर प्ले बटन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी गई शर्तों को पूरा करना होगा –
- प्ले बटन प्राप्त करने के लिए आपका यूट्यूब चैनल सार्वजनिक होना चाहिए।
- आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 100K यानी की 1 लाख सब्सक्राइब होने चाहिए।
- प्ले बटन प्राप्त करने के लिए आपको Youtube की कम्युनिटी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
- ध्यान रहे कि आप अपने चैनल पर किसी तरह की अश्लील या भड़काऊ वीडियो पोस्ट ना करें।
- अगर आप इन शर्तों को पूरा कर लेते हैं, तो आप यूट्यूब पर प्ले बटन प्राप्त कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: Youtube Par Views Kaise Badhaye?
गोल्डन बटन मिलने के बाद कितनी कमाई होगी?
यूट्यूब पर आपकी कमाई आपकी वीडियो पर आने वाले व्यूज और विज्ञापन पर निर्भर करती है। लेकिन फिर भी एक गोल्डन बटन वाले व्यक्ति 10 लाख सब्सक्राइबर होते हैं, ऐसे में आप एक महीने में 3-5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आने चाहिए।
विज्ञापन के अलावा आप एफिलिएट मार्केिटिंग, लाइव चैट, यूट्यूब सुपर थैंक्स, ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप, यूट्यूब शॉप, ऑनलाइन कोर्स बेचकर, मेंबरशिप फीस जैसे अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब पर प्ले बटन प्राप्त करने के लिए जरुरी टिप्स –
- यूट्यूब पर प्ले बटन चाहिए तो ध्यान रहे, कि आपके चैनल का कंटेंट ( सामग्री ) और क्वालिटी ( गुणवत्ता ) दोनों बहुत अच्छी होनी चाहिए।
- आपका चैनल लगातार ग्रोथ करता रहे।
- अपनी ऑडियंस का विश्लेषण करते रहें, और पता लगाएं कि उन्हें किस तरह का कंटेंट देखना ज्यादा पसंद है।
- विश्लेषण से जो डेटा आपको प्राप्त हो, उसके अनुसार अपने चैनल पर कंटेंट पोस्ट करें।
गोल्डन प्ले बटन पाने वाले कुछ रियल यूट्यूबर्स के उदाहरण –
भारत में बहुत सारे यूट्यूबर्स हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर 10 लाख यानी की 1 मिलियन सब्सक्राइब हासिल किए हैं, और गोल्डन बटन प्राप्त किया है। चलिए अब हम आपको कुछ यूट्यबर्स के नाम बताते हैं, जिन्होंने हाल ही के दिनों में गोल्डन बटन मिला है –
1. अमित चौरसिया ( Nalanda Dastak )
बिहार के नालंदा जिले के सेरथुआ गांव निवासी अमित चौरसिया ने 2020 में अपने यूट्यूब चैनल ‘Nalanda Dastak ‘ की शुरुआत की। पिछले साल अक्टूबर 2024 में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स प्राप्त किए थे। जिसके बाद उन्हें यूट्यूब के द्वारा गोल्डर प्ले बटन प्रदान किया। उनके चैनल पर निष्पक्ष पत्रकारिता और स्थानीय समाचारों की प्रस्तुति की जाती है, जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर 1.2M सब्सक्राइब हैं।
2. नितिन गड़करी
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नवंबर 2024 में अपने यूट्यूब चैनल पर 10 लाख ( 1 मिलियन ) से सब्सक्राइबर्स पूरे किए, जिसके बाद उन्हें यूट्यूब की तरफ से गोल्डर प्ले बटन प्रदान किया गया। नितिन गड़करी अपने चैनल पर उद्घाटन समारोह, भाषण आदि की वीडियो डालते रहते हैं। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 1.29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?
FAQs: यूट्यूब पर Golden Play Button को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – यूट्यूब पर गोल्डन बटन मिलने पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – यूट्यूब पर गोल्डर बटन मिलने पर आपको डायरेक्ट कोई पैसा नहीं मिलता है, लेकिन हां आप विज्ञापन, और ब्रांड प्रोमशन जैसे अलग-अलग तरीकों से महीने के 2-4 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Q. 2 – क्या गोल्ड प्ले बटन में असली सोना होता है?
Ans – नहीं, यूट्यूब का गोल्ड प्ले बटल असली सोने का नहीं होता है। असल में ये पीतल का बना होता है, जिस पर सोने की परत चढ़ी होती है।
Q. 3 – गोल्ड प्ले बटन कब मिलता है?
Ans – यूट्यूब क्रिएटर्स को गोल्ड प्ले बटन तब मिलता है, जब उनके चैनल पर एक मिलियन यानी की 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। यह एक तरह का अवॉर्ड है, जो यूट्यूब आपकी मेहनत को सम्मानित करने के लिए आपको देता है।