यूट्यूब पर सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है और उसके बाद कितनी कमाई होती है?
YouTube, जो न केवल मनोरंजन का एक साधन है, बल्कि आज यह कमाई करने का एक बेहतरीन जरिया भी बन गया है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको बस अपने टैलेंट को सही तरीके से प्रस्तुत करना है, और अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने हैं । अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं, तो यूट्यूब की तरफ से आपको बहुत सारे अवॉर्ड और पैसे कमाने के अवसर मिलते हैं।
अपने क्रिएटर्स की मेहनत को सम्मान देने के लिए YouTube उन्हें रिवॉर्ड देता है, जिन्हें YouTube Play Button के नाम से जाना जाता है। यूट्यूब प्ले बटन की एक पूरी सीरिज है, जो आपको एक निश्चित सब्सक्राइबर्स की संख्या पूरे होने पर मिलते हैं। इस सीरीज में पहले नंबर पर आता है Youtube Silver Button।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, Youtube पर Silver Play Button Kab Milta Hai?, और इसके बाद आपकी कितनी कमाई होती है?
Youtube Par Silver Play Button Kitne Subscriber Per Milta Hai?

Youtube Silver Button उन क्रिएटर्स को मिलता है, जिनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख (100K) सब्सक्राइब की संख्या पूरी हो चुकी है। यह एक तरह का रिवॉर्ड है, जो यूट्यूब की तरफ से आपको मिलता है। यूट्यूब पर अवॉर्ड मिलने का यह पहला स्टेप है, जिसमें आपको सिल्वर बटन से सम्मानित किया जाता है।
अपने चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद आप Youtube Silver Play Button के लिए योग्य हो जाते हैं। सब्सक्राइबर की संख्या पूरी होने पर आपको Youtube Studio में एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा, जिसमें आपको अवॉर्ज क्लेम करने के निर्देश दिए जाते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?
Youtube Silver Play Button के लिए अप्लाई कैसे करें?
यूट्यूब पर 1 लाख सब्सक्राइबर की संख्या पूरी होने के बाद आप सिल्वर बटन के लिए योग्य हो जाएंगे। इसके बाद आपको यूट्यूब सिल्वर बटन के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स पूरे करने होंगे –
- सबसे पहले YouTube चैनल पर लॉग इन करें।
- अब Youtube Creator Studio पर क्लिक करें।
- यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Apply For Play Button पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म Open होगा, जिसमें आपको कुछ जानकारी भरनी होगी। जैसे – चैनल का नाम, ई-मेल एड्रेस, अपना पता इत्यादि।
- अब Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका आवेदन यूट्यूब के द्वारा समीक्षा करने के लिए भेज दिया जाएगा।
- हो सकता है कि आवेदन को मंजूर होने में कुछ सप्ताह लग जाएं, लेकिन कुछ समय बाद आपका सिल्वर बटन आपके घर आ जाएगा।
यह भी पढ़े: यूट्यूब पर गोल्डन प्ले बटन कब मिलता है और उसके बाद कितनी कमाई होती है?
सिल्वर बटन मिलने के बाद कितनी कमाई होती है?
सिल्वर बटन मिलने के बाद एक यूट्यूब क्रिएटर आमतौर पर 1-2 लाख रुपये महीने की कमाई कर सकता है। यूट्यूब से पैसे कमाने का मुख्य तरीका विज्ञापन है। आमतौर पर यूट्यूबर को प्रति विज्ञापन का 45% रेवेन्यु प्राप्त होता है। आपको आपकी कैटेगरी के अनुसार प्रति 1000 व्यूज पर 100-200 रुपये की कमाई होती है।
सिल्वर प्ले बटन मिलने के बाद यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी तरीकें हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –
- ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप – एक बार सिल्वर बटन मिलने के बाद बहुत सी कंपनियां आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने और स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करेंगी। जिसके बदले आपको अच्छा-खासा पैसा मिलेगा।
- चैनल मेंबरशिप – चैनल मेंबरशिप के बदले भी आप यूट्यूब से अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको दर्शकों को कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट देना पड़ता है, जिसके बदले आपको सब्सक्राइबर से भुगतान मिलता है।
- एफिलिएट मार्केटिंग – यूट्यूब पर एफिलिएट लिंक के जरिए प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके आप कमाई कर सकते हैं।
- लाइव स्ट्रिमिंग – लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आपकी ऑडियंस सुपरचैट और स्टिकर्स के जरिए आपका समर्थन करते हैं। जिसके बदले आप पैसे कमा सकते हैं।
- यूट्यूब सुपर थैंक्स – यह यूट्यूब का एक नया फीचर है, जिसमें दर्शक अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को आर्थिक सहायता देकर उनकी मदद करता है। इस तरीके से भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप शॉर्ट और लॉग्न दोनों वीडियो पर इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- प्रीमियम प्रोडक्ट की बिक्री करके – यूट्यूब के शॉपिंग फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने चैनल से जुड़े अलग-अलग प्रीमियम प्रोडक्ट टी-शर्ट, मग, कॉफी कप, फ्रेम इत्यादि की बिक्री करके पैसे कमा सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूट्यूब पर मॉनेटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाना शुरु कर देते हैं। हालांकि यूट्यूब मॉनेटाइजेशन के लिए आपको 1,000 सब्स्क्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा।
सिल्वर प्ले बटन पाने वाले कुछ रियल यूट्यूबर्स के उदाहरण –
1. अभिनव द्विवेदी ( Abhinav dwivedi )
अभिनव द्विवेदी यूट्यूब पर एक चैनल चलाते हैं। जिसका नाम ‘Abhinav dwivedi Allahabad University’ है। इनके चैनल पर लगभग 176K सब्सक्राइबर हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेन्टर ऑफ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थी अभिनव द्विवेदी को अक्टूबर 2024 में उनके यूट्यूब चैनल ‘अभिनव द्विवेदी इलाहाबाद विश्वविद्यालय’ पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स होने पर सिल्वर प्ले बटन मिला था।
2. अमोल अंधाले ( Amol Andhale )
दिसंबर 2024 में, अमोल अंधाले के ‘Parikshit Abhyas’ चैनल को सिल्वर प्ले बटन मिला। इस चैनल पर वह सरकारी एग्जाम की तैयारी से जुड़े वीडियोज पब्लिश करते रहते हैं।
3. सचिन पांडेय:
सचिन पांडेय अंग्रेज़ी शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर और एक यूट्यूबर हैं। नवंबर 2024 में उनके यूट्यूब चैनल ‘SACHIN KRITI EDUWORLD’ पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स होने पर सिल्वर प्ले बटन प्रदान किया गया था।
यूट्यूब पर नए क्रिएटर्स के नियमित रूप से 100,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर उन्हें सिल्वर बटन से सम्मानित किया जाता है। ऐसे में सिल्वर प्ले बटन प्राप्त करने वाले चैनलों की संख्या समय के साथ बढ़ती रहती है।
FAQs: Youtube Silver Play Button को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – सिल्वर प्ले बटन पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – एक सिल्वर बटन वाला यूट्यूब क्रिएटर आमतौर पर महीने के 1-2 लाख रुपये कमाता है। जिसके लिए वह ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप, लाइव चैट, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे अलग-अलग तरीकों को अपनाता है।
Q. 2 – 1000 सब्सक्राइबर पर कौन सा प्ले बटन मिलता है?
Ans – 1,000 सब्सक्राइबर होने पर आपको कोई भी प्ले बटन नहीं मिलता है। हालांकि 1,000 सब्सक्राइबर पूरे होने पर आप यूट्यूब के मॉनेटाइजेश की प्रक्रिया की 1 शर्त को पूरा कर लेते हैं।
Q. 3 – सिल्वर प्ले बटन का मतलब क्या होता है?
Ans – सिल्वर प्ले बटन एक अवॉर्ड है, जो यूट्यूब की तरफ से आपकी मेहनत और लगन को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। यूट्यूब पर 100K यानी की 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर आपको Silver Play Button से सम्मानित किया जाता है।