Youtube Par Views Kaise Badhaye? 12 जबरदस्त ट्रिक्स जो वर्क करती हैं!
आज के इस डिजिटल युग में YouTube एक ऐसा जबरदस्त प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट का इस्तेमाल करते हुए लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। हालांकि ये पैसे कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर लाखों की संख्या में व्यूज भी लाने होंगे। क्योंकि आप जितने ज्यादा व्यूज लेकर आएंगे, आपके चैनल पर उतने ही ज्यादा विज्ञापन आएंगे और उतने ही ज्यादा लोग आपसे ब्रांड प्रमोशन करने के लिए संपर्क करेंगे।
लेकिन यूट्यूब पर क्या सच में व्यूज लाना आसान काम है? हां-हां पता है, यूट्यूब पर लाखों लोग वीडियो बना रहे हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ हजारों लोग ही ऐसे हैं, जिनकी वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं। क्या वो कोई खास वीडियो बनाते हैं, या फिर वो किसी ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं?
किसी भी नए यूट्यूबर के मन में ये सवाल आना बहुत ही आम बात है, कि Youtube Par Views Kaise Badhaye? लेकिन आज आपके इन सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपको मिलेगा।
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के 10+ जबरदस्त तरीकें –
1. Niche का चयन करें
यूटयूब पर वीडियो बनाने से पहले आपको एक Niche यानी की कैटेगरी का इस्तेमाल करना होगा, जो आपके इंटरेस्ट पर आधारित होगी। अगर आप अपने इंटरेस्ट से अनभिज्ञ हैं, तो आप रिसर्च करके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कैटेगरी का चयन कर सकते हैं।
- Make money online
- Personal finance
- Education
- Digital marketing
- Fitness
- Gaming
- Entertainment
ये ऐसी Niche हैं, जिन्हें यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाता है। अगर आप इनमें से किसी एक Niche पर वीडियो बनाते हैं, तो आपकी आपके व्यूज बढ़ने के चांसेस ज्यादा हैं।
यह भी पढ़े: यूट्यूब पर सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है
2. यूनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट तैयार करें
अगर आप अपने यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको वीडियो की क्वालिटी और यूनिकनेस पर ध्यान देना होगा। आपको औरों से अलग वीडियो बनानी होगी। अपने चैनल के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट तैयार करने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं –
- अपनी Niche पर औरों से अलग कंटेंट तैयार करें।
- अपनी वीडियो में यूनिकनेस लाने के लिए अपने बोलने का तरीका, वीडियो को प्रजेंट करने का तरीका, और वीडियो एडिटिंग करने के तरीकें को अलग बनाएं।
- इन्फोर्मेटिव वीडियो बनाएं, जिसमें मुद्दे से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध हो।
- कंटेटें की भाषा आसान होनी चाहिए, ताकि आपकी बात आसानी से दर्शक तक पहुंच सके।
- यूट्यूब से जुड़े नए-नए अपडेट्स की जानकारी रखें।
- ध्यान रहें, अपनी वीडियों में आप किसी भी तरह के अभद्र शब्दों या अश्लील पिक्चरों का इस्तेमाल ना करें, इससे आपके चैनल पर स्ट्राइक आ सकती है।
3. Attractive और Eye Catchy Thumbnail बनाएं
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए यह एक शानदार तरीका है। क्योंकि Thumbnail किसी भी वीडियो का फेस होता है। अगर आपका थंबनेल अट्रैक्टिव और आई कैची होगा, तो कोई भी उसे देखकर आपकी वीडियो पर क्लिक जरुर करेगा।
4. रोजाना वीडियो अपलोड़ करें
अगर आपको यूट्यब पर व्यूज बढ़ाने हैं, तो आपको अपने चैनल पर रोजाना 1-2 वीडियो जरुर अपलोड़ करनी होगी। यूट्यूब पर रोजाना वीडियो अपलोड़ करने से आपकी नियमितता बढ़ती है, जिससे ना सिर्फ आपके सब्सक्राइबर बढेंगे, बल्कि आपको वीडियो बनाने का एक्सपीरियंस भी मिलेगा। आप रोजाना वीडियो बनाने से समढ पाएंगे, कि आप क्या गलती कर रहे हैं, और उन्हें कैसे सुधारना है।
5. ट्रेंड को फॉलो करते हुए वीडियो बनाएं
वर्तमान समय में चल रहा ट्रेंड आपकी वीडियो को वायरल करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। ऐसे में कोशिश करें की आप वर्तमान ट्रेंड और मीम्स को फॉलो करते हुए ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाएं। ऐसा करने पर ना सिर्फ आपके व्यूज बढेंगे बल्कि आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बढ़ जाएगी।
6. SEO पर ध्यान दें
Youtube SEO पर ध्यान देकर भी आप अपने व्यूज बढा सकते हैं। SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइज एक ऐसी तकनीक होती है, जो आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाने में सहायक होती है।
- वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स में सही से लिखें।
- हाई-सर्च वॉल्यूम वाले कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें।
- वीडियो से जुड़े ट्रेंडिंग और ज्यादा सर्च किए जाने वाले हैशटैग जोड़ें।
7. Youtube shorts का इस्तेमाल करें
Youtube वीडियो के मुकाबले, Youtube shorts पर ज्यादा व्यूज आते हैं। ऐसे में आप अपने चैनल पर शॉर्ट्स अपलोड़ करके व्यूज बढ़ा सकते हैं। या फिर आप चाहें तो अपनी लॉन्ग वीडियो का सबसे इंटरेस्टिंग पार्ट शॉर्ट्स के तौर पर अपलोड़ करके, उसके कमेंट या डिस्क्रिप्शन बॉक्स में वीडियो का लिंक देकर, उस वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।
8. YouTube एनालिटिक्स को समझें
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको यूट्यूब के एल्गोरिदम को समझना होगा। इसके लिए आप यूट्यूब एनालिसिस कर सकते हैं। आप विश्लेषण करके पता लगा सकते हैं, कि आपकी किस वीडियो को सबसे ज्यादा देखा गया, किस तरह की वीडियो को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आपकी वीडियो की ऑडियंस कौन-कौन हैं, कहां की है, किस एज ग्रुप की है। किस समय ऑडियंस किस समय ज्यादा ऑनलाइन रहती हैं, आदि चीजों का पता लगाकर आप यूट्यूब पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े: यूट्यूब पर गोल्डन प्ले बटन कब मिलता है
9. यूट्यूब की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें
अपने यूट्यूब चैनल की वीडियोज को आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड़ करके भी अपने व्यूज बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने पर आपके अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( इंस्टाग्राम, फेसबुक, शेयरचैट ) आदि की ऑडियंस आपकी वीडियो को देखती है, और यूट्यूब पर आती है। इससे यूट्यूब पर व्यूज की संख्या में वृद्धि होती है।
10. प्लेलिस्ट बनाएं
अपनी वीडियोज को मैनेज करने के लिए आप अपने चैनल पर एक प्लेलिस्ट तैयार करें, ताकि किसी एक टॉपिक पर बनी वीडियो एक के बाद एक चलती जाए। ऐसा करने पर आपकी वीडियो पर व्यूज की संख्या बढ़ सकती है।
11. ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाएं
यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने और अपनी ऑडियंस को खुश करने के लिए आपको उनसे अच्छे कनेक्शन बनाने होंगे। इसके लिए आप अलग-अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे –
- ऑडियंस के कमेंट्स का रिप्लाई करें।
- अपनी वीडियोज में ऑडियंस को Shoutout दें।
- हफ्ते में 1 बार लाइव आएं और अपनी ऑडियंस के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें।
12. AI का इस्तेमाल करें
AI यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी टूल्स का इस्तेमाल करके भी आप यूट्यूब पर व्यूज बढ़ा सकते हैं। आज के इस advance जमाने में AI आपके लिए सब कुछ करेगा। ये आपके लिए अच्छे कंटेट भी सजेस्ट करेगा, इसके साथ ही वे आपको hashtag भी बताएगा कि क्या सही hashtag आपको डालना होगा। इतना ही नहीं ये आपके लिए Creative title और Accurate caption भी निकालकर देगा।
इसके अलावा आप Thumbnail बनाने, वीडियो बनाने और AI वीडियो जनरेट करने के लिए भी AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
AI Tools For Youtube
- ChatGPT
- Invideo
- Vizard.ai
- VidIQ
निष्कर्ष –
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए उसपर व्यूज बढ़ाना बहुत ज्यादा जरुरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपके 12 ऐसे बेहतरीन तरीकों की जानकारी दी है, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा, और आर्टिकल में दी गई टिप्स आपके काम आएंगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: Instagram Reels पर 1 मिलियन व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?
FAQs: यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – यूट्यूब पर तुरंत व्यू कैसे प्राप्त करें?
Ans – यूट्यूब पर तुरंत व्यू प्राप्त करने का कोई भी शॉर्टकट नहीं है, लेकिन अगर आप सही कीवर्ड, क्रिएटिव थंबनेल और ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके व्यूड की संख्या में वृद्धि हो सकती हैं।
Q. 2 – यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए क्या करें?
Ans – यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए आप अपने चैनल को SEO ऑप्टीमाइज करना, सही समय पर वीडियो अपलोड़ करना और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाने जैसे काम कर सकते हैं।
Q.3 – फ्री में यूट्यूब पर 1000 व्यू कैसे प्राप्त करें?
Ans – यूट्यूब पर फ्री में व्यूज बढ़ाने के लिए आप नियमित रुप से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड़ करें, ऑडियंस को यूनिक और इंटरेस्टिंग कंटेंट प्रोवाइड करें। अपनी वीडियोज में ऐसी इन्फोर्मेशन्स दें, जिसमें ऑडियंस को ज्यादा इंटरेस्ट आए।